12th Biology Most VVI Objective Question 2022 Bihar Board 12th Biology Question Paper
6.वंशागति का आण्विक आधार
1. DNA द्विगुणन में किस एंजाइम की मुख्य भूमिका रहती है ?
(A) लाइगेज
(B) RNA पॉलमेरेज
(C) DNA पॉलिमेरेज
(D) रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज
Ans. (C)
2. DNA फिंगरप्रिंटिग का क्या कार्य है ?
(A) संतान के सही माता-पिता की पहचान करना
(B) फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला में अपराधियों की पहचान करना
(C) संदिग्ध माता-पिता की जानकारी प्राप्त करना
(D) उपर्युक्त में से सभी
Ans. (D)
3. DNA के कूट क्रम कहलाते हैं :
(A) एक्सॉन
(B) इण्टॉन
(C) मूलाभास
(D) सिस्ट्रॉन
Ans. (A)
4. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है?
(A) आर.एन.ए. से
(B) डी.एन.ए. से
(C) (A) और (B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
5. मनुष्य में हिम अन्धता का मुख्य कारण इनमें से कौन से है ?
(A) यूवी बीटा किरण का अवशोषण
(B) इन्फ्रा विकिरण का अवशोषण
(C) कास्मिक विकिरण का अवशोषण
(D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन
Ans. (A)
6. न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर है :
(A) न्यूक्लियोटाइड का
(B) न्यूक्लियोसायड का
(C) एमीनो अम्ल का
(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का
Ans. (A)
7. DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :
(A) थायमीन एवं साइटोसीन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसीन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल
Ans. (A)
8. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था :
(A) वाटसन एवं क्रीक ने
(B) निरेनवर्ग ने
(C) जैकॉब एवं मोनाड ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
9. अंधापन के कुछ मामलों में इलाज में प्रफ्टिग हेतु दाता के आँख की कौन-सा हिस्सा प्रयोग में ली जाती है?
(A) लेंस
(B) रेटिना
(C) कॉर्निया
(D) कोरॉयड
Ans. (C)
10. वर्णाधता में रोगी नहीं पहचान पाता है :
(A) लाल तथा पीला रंग
(B) लाल तथा हरा रंग
(C) नीला तथा हरा रंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
11. प्रतिकोडोन या एंटीकोडोन पाए जाते हैं :
(A) DNA पर
(B) tRNA पर
(C) IRNA पर
(D) mRNA पर
Ans. (B)
12. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?
(A) एम.एम.आर. का
(B) पी.सी.आर. का .
(C) एम. आर. आई. का
(D) इन सभी का
Ans. (B)
13. DNA संश्लेषण के समय बनने वाला खण्ड है :.
(A) पॉलिमरेज खंड
(B) RNA US
(C) ओकाजाकी खंड
(D) RNA प्राइमर
Ans. (C)
14. बाहरी डी.एन.ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग – कर सकते हैं?
(A) जीन गन
(B) माइक्रो-पिपेट
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
15. एक जाति के लिए अनुपात नियत है :
(A) T+ C/G + A
(B) A + C/T +G
(C) G + C/A + T
(D) A + C/C + T
Ans. (B)
16. DNA रिपेयरिंग होती है :
(A) DNA पॉलीमरेज I द्वारा
(B) DNA पॉलीमरेज II द्वारा
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) लाइगेज द्वारा
Ans. (B)
17. ओकाजाकी प्रैग्मेन्ट्स कब बनता है ?
(A) डीएनए के संतत द्विगुणन में
(B) डीएनए के असंतत द्विगुणन में
(C) डीएनए के पश्चगामी स्टैंड में
(D) (B) और (C) दोनों
Ans. (C)
18. DNA द्विगुणन यह भी कहलाता है : –
(A) प्रतिकृतिकरण
(B) पारक्रमण
(C) अनुवादन
(D) अनुलेखन
19. लैक ऑपेरॉन का घटक नहीं है :
(A) प्राइमर जीन
(B) प्रोमोटर जीन
(C) संरचनात्मक जीन
(D) नियामक जीन
Ans. (A)
20. DNA से प्रत्यक्ष रूप में संश्लेषण नहीं किया जा सकता है :
(A) m-RNA
(B) t-RNA
(C) r-RNA
(D) प्रोटीन का
Ans. (D)
21. DNA द्वि-कुण्डलिनी मॉडल दिया :
(A) नोल एवं रस्का ने
(B) खोराना ने
(C) वाटसन व क्रिक ने
(D) प्रीस्टले ने
Ans. (c)
22. पोलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया का क्या कार्य है?
(A) प्रतिलेखन
(B) स्थानांतरण
(C) (A) और (B) दोनों
(D) डीएनए प्रवर्धिकरण
Ans. (D)
23. एक m-RNA में अमीनो अम्ल के कोड के लिए कितने न्यूक्लिओटाइड अनुक्रम हैं :
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans. (A)
24. न्यूक्लिओसाइड है :
(A) नाइट्रोजनी क्षारक + शर्करा
(B) नाइट्रोजनी क्षारक + शर्करा + फॉस्फेट
(C) शर्करा + फॉस्फेट
(D) नाइट्रोजनी क्षारक + फॉस्फेट
Ans. (A)
25. एक संवेशवाहक RNA में कितने न्यूक्लियोटाइड का क्रम अमीनो अम्ल के लिए एक कोडोन बनता है :
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans. (C)
26. RNA के किस रूप में क्लोवर लीफ के समान संरचना होता है ?
(A) RNA
(B) rRNA
(C) hnRNA
(D) mRNA
Ans. (A)
27. अनुवादन या स्थानान्तरण में बनता है :
(A) RNA से प्रोटीन
(B) DNA पर DNA
(C) DNA V RNA
(D) RNA TE DNA
Ans. (A)
28. प्लाज्मिड के संदर्भ में सत्य है :
(A) विषाणुओं में पाये जाते हैं।
(B) जीन स्थानान्तरण में बहुत प्रयोग होते हैं .
(C) जैविक क्रियाओं के लिए जीन धारण करते हैं
(D) केंद्रीकीय गुणसूत्रों के भाग हैं
Ans. (B)
29. DNA अणु में साइटोसिन 18% है। एडिनिन का प्रतिशत है :
(A) 64
(B) 36
(C) 82
(D) 32
Ans. (D)
30. निम्न में से कौन प्रारंभ कूट है?
(A) UAG TO UGA
(B) AUG TO GUG
(C) UAA एवं UAG
(D) UAA एवं UGA
Ans. (B)
31. अनुलेखन के समय DNA का वह स्थल जिस पर RNA पॉलिमरेज जुड़ता है, कहलाता है :
(A) ग्राही
(B) प्रमोटर
(C) इन्हेंसर
(D) नियामक
Ans. (B
32. निम्न में से कौन मोबाईल आनुवंशिक पदार्थ है ?
(A) खण्डित जीन
(B) ट्रांसपोजोन
(C) जपिंग जीन
(D) (B) और (C) दोनों
Ans. (B)
33. एक आनुवंशिक स्थल के उत्परिवर्तन के बाद निम्न में से किसके परिवर्तन के कारण एक जीव में परिवर्तन होता है ?
(A) प्रोटीन संरचना
(B) प्रोटीन संश्लेषण पैटर्न
(C) DNA प्रतिकृतीकरण
(D) RNA अनुलेखन पैटर्न
Ans. (D)
34. RNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :
(A) साइटोसिन एवं थायमीन
(B) एडीनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसिन एवं यूरासिल
(D) थायमीन एवं यूरासिल
Ans. (C)
35. प्रोटीन संश्लेषण के समय एक स्थान पर प्रक्रिया रूक जाती है। निम्नलिखित में से उस समूह को बताइए जिसमें तीनों में से एक इसे रोकता है : –
(A) UUC, UUA, UAC
(B) UAG, UGA, UAA.
(C) UUG, UCA, UCG
(D) UUU, UCC, UAU
Ans. (B)
36. ट्रांसक्रिप्शन की समाप्ति किसके द्वारा होती है?
(A) को-प्रोटीन के द्वारा
(B) सिग्मा फैक्टर के द्वारा
(C) रो-प्रोटीन द्वारा
(D) ओमेगा फैक्टर के द्वारा
Ans. (C)
37. DNA से RNA की भिन्नता है: –
(A) फॉस्फेट रहने में
(B) राइवोज रहने में
(C) डिऑक्सी राइबोज रहने में
(D) साइटोसिन रहने में
Ans. (C)
38. डी.एन.ए. इनमें से किसका अनुवांशिक पदार्थ है?
(A) टी.एम.व्ही.
(B) बैक्टिरियोफेज
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों में
(D) किसी में भी नहीं
Ans. (B)
39. इनमें से कौन-सा नाइट्रोजन बेस आर.एन.ए. में नहीं पाया जाता है?
(A) थाइमिन
(B) साइटोसीन
(C) गुआनीन
(D) एडेनीन
Ans. (A)
40. ओपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है ?
(A) जीन का सिंथेसिस
(B) जीन का एक्सप्रेशन
(C) जीन का रेगुलेशन
(D) जीन का फंक्शन
Ans. (C)
41. इनमें से कौन-सा नाइट्रोजिनस बेस डी.एन.ए. में नहीं होता है ? –
(A) थाइमिन
(B) युरासिल
(C) गुआनीन
(D) साइटोसिन
Ans. (B)
42. डी.एन.ए. से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) ट्रांसक्रिप्शन
(B) रिप्लिकेशन
(C) ट्रासलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
43. सेटेलाइट डी एन ए निम्नांकित में किसका एक उपयोगी साधन है ? –
(A) लिंग निर्धारण
(B) विधि विज्ञान
(C) जीन प्रौद्योगिकी
(D) अंग प्रत्यारोपन
Ans. (C)
44. आरएनए के आधार अनुक्रम ‘AUCGCCUGA’ का सही आधार अनुक्रम डीएनए में क्या होगा ?
(A) TTGCGGACT
(B) TAGCGGACT
(C) UAGCGGACU
(D) TAGCCCACT
Ans. (B)
45. टोबैको मोजेक विषाणु का आनुवांशिक पदार्थ निम्नांकित में से कौन सा है? .
(A) डी.एन.एन.
(B) आर.एन.ए. एक कुण्डलिनी
(C) आर.एन.ए. द्वि कुण्डलिनी
(D) आर. डी.एन.ए.
Ans. (B)
46. डी.एन.ए. तथा आर. एन. ए. के प्यूरीन में कौन-कौन से नाइट्रोजीनस क्षार होते हैं ? .
(A) एडेनिन
(B) ग्वानिन
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) साइटोसिन
Ans. (C)
47. किसी डी.एन.ए. में कूट GAC का प्रतिकूट क्या होगा ?:
(A) CTG
(B) CUGI
(C) Both (A) and (B)
(D) CAG
Ans. (B)
48. लैक ओपेरॉन में कितने संरचनात्मक जीन होते है ? .
(A) एक (a)
(B) दो ( y तथा z )
(C) तीन (z, y तथा a)
(D) चार
Ans. (C)
7. विकास
1. आधुनिक मानव का नवीनतम एवं सीधा प्रागैतिहासिक पूर्वज है:
(A) क्रोमैग्नान
(B) प्री-निएण्डरथल
(C) निएण्डरथल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
2. जैव रिएक्टर, अनुकूलतम परिस्थिति में क्या निर्माण करता है?
(A) उत्पादक
(B) जीव
(C) माध्यम
(D) से सभी
Ans. (D)
3. ‘अभिसारी विकास’ प्रदर्शित होता है :
(A) समजात अंगों द्वारा
(B) समवृत्ति अंगों द्वारा
(C) अवशेषी अंगों द्वारा
(D) इनमें सभी द्वारा
Ans. (B)
4. ड्रायोपिथिकस इनमें किसके अधिक समान थे? –
(A) एप के
(B) गोरिल्ला के
(C) चिम्पान्जी के
(D) मनुष्य के
Ans. (A)
5. नव डार्विनवाद के अनुसार कौन-सा विकास के लिए उत्तरदायी है :
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक अपघटन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
6. एस. एल. मिलर किससे सम्बन्धित है ?
(A) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से
(B) विकास के उपयोग एवं अनुपयोग के सिद्धांत से
(C) नव-डार्विनवाद से
(D) नव लेमार्कवाद से
Ans. (A)
7. किसी जीव का विकासीय इतिहास कहलाता है :
(A) ऑन्टोजेनी
(B) फाइलोजेनी
(C) पूर्वजता
(D) जीवाश्मिकी
Ans. (B)
8. ‘फिलोसोफिक जुलोजिक’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) लामार्क
(B) मेंडल
(C) डार्विन
(D) ह्यूगो डेवरिस
Ans. (A)
9. कार्बनिक/जैविक विकास से पूर्व रासायनिक विकास हुआ था, इसकी अवधारणा किसके द्वारा दी गयी है ?
(A) ए.आई. ओपैरिन तथा जे.बी.एस. हेल्डेन द्वारा
(B) चार्ल्स डारविन द्वारा
(C) आर्हेनियस द्वारा
(D) बाप्टिस्ट लैमार्क द्वारा
Ans. (A)
10. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं ?
(A) रूपांतरित चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) तलछटी चट्टान
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)
11. पैन्जीनवाद सिद्धांत प्रस्तुत किया :
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) बीजमान
(D) डी ब्रीज
Ans. (A)
12. मनुष्यों में पाये जाने वाले अवशेषी अंग हैं : –
(A) कर्ण-पेशियाँ
(B) उदर पेशियाँ
(C) खोपड़ी की पेशियाँ
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
13. पक्षियों तथा तितली का डैना कैसा अंग है?
(A) एटाविस्टिक अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समजात अंग
(D) असमजात अंग
Ans. (D)
14. मनुष्य निम्नांकित में से किस ऑर्डर तथा किस कुल का सदस्य है?”
(A) एथेरोपोएडी तथा पोंगीडी
(B) प्राइमेट्स तथा पोंगीडी
(C) प्राइमेट्स तथा होमीनिडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
15. पादपों तथा जंतुओं के बीच की कड़ी किसे माना जाता है ?
(A) वॉलबॉक्स को
(B) कारा को
(C). युग्लीना को
(D) सभी को
Ans. (C)
16. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) लैमार्क
(C) मिलर
(D) डे बीज
Ans.(A)
17. डायनासोर किस दौरान उपस्थित थे?
(A) पेलियोजोइक
(B) प्रीकैम्ब्रियन
(C) सीनोजोइक
(D) मेसोजोइक
Ans. (D)
18. जीवन की रासायनिक उत्पत्ति का सिद्धान्त किसके द्वारा बतलाया गया है ?
(A) मिलर एवं फॉक्स
(B) ओपेरिन एवं हेल्डेन
(C) मिलर एवं वाटसन
(D) वाटसन व मेल्विन
Ans. (B)
19. निम्नलिखित में से किसके द्वारा जैव विकास का स्पष्ट प्रमाण प्राप्त होता है?
(A) जीवाश्म
(B) अवशेषी अंग
(C) भ्रूण
(D) आकारिकी
Ans. (A)
20. मानव के वे पूर्वज़ जिन्होंने गुफाओं में चित्रकारी की :
(A) निएण्डरथल मानव
(B) क्रोमैग्नॉन मानव
(C) जावा कपि मानव
(D) पैकिंग मानव
Ans. (B)
21. योग्यतम की उत्तरजीविता विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) वीजमैन
(D) हर्बर्ट
Ans: (B)
22. आधुनिक मानव का वैज्ञाकिन नाम क्या है ?
(A) होमो हैबिलिस
(B) होमो इरेक्टस
(C) होमो सोलेन्सिस
(D) होमो सेपियन्स
Ans. (D)
23. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त विकास को जीन आवृत्ति के परिवर्तन का कारण मानता है?
(A) नव-लामार्किज्म
(B) नव-डार्विनिज्म
(C) संश्लेषात्मक सिद्धांत
(D) डारविनिज्म
Ans. (C)
24. नियो-डार्विनिज्म द्वारा डार्विनिज्म के सिद्धान्त में मुख्य परिवर्तन किया गया :
(A) विभिन्नता के उदगम में
(B) प्राकृतिक चयन की व्याख्या में
(C) स्पीशीज निर्माण की व्याख्या में
(D) आइसोलेशन की व्याख्या में
Ans. (B)
25. क्रमिक विकास में योगदान है :
(A) स्व परागण का
(B) पर-परागण
(C) कायिक प्रवर्द्धन का
(D) संकरण
Ans. (B)
26. डार्विन फिंचेज इनमें से किसका उदाहरण है ?
(A) संयोजन कड़ी
(B) अनुकूली विकिरण
(C) अभिसारी क्रम विकास
(D) औद्योगिक मेलेनिज्म
Ans. (B)
27. इनमें से कौन समजातीय संरचना नहीं है ?
(A) ह्वेल, चमगादड़, चीता एवं मानव के अग्रपाद की अस्थियाँ
(B) बोगन बिलिया एवं क्युकीटा के कांटे एवं प्रताने
(C) कशेरुकी हदय एवं मस्तिष्क
(D) पेंग्विन एवं डॉल्फिन के पक्ष
Ans, (C)
8. मानव स्वास्थ्य एवं रोग
1. फाइलेरिया रोग का वाहक है :
(A) नर क्यूलेक्स मच्छर
(B) नर एनोफिलिस मच्छर
(C) मादा क्यूलेक्स मच्छर
(D) मादा एनोफिलिस मच्छर
Ans. (C)
2. एण्ट अमीबा इनमें से क्या है? –
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
Ans. (C)
3. इनमें से कौन स्वप्रतिरक्षा रोग का उदाहरण है ?
(B) रूमेटॉण्ड अर्थराइटिस
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
4. तम्बाकू के सेवन से शरीर में कौन-सा उपापचयी परिवर्तन शीर्घ परिलक्षित होता है?
(A) अधिवृक्क ग्रंथि के उद्दीपन से कैटेकोलेमीनं का एक रक्त में
(B) व्यक्ति के रक्त चाप तथा हृदय स्पन्दन की दर में एकाएक वृद्धि
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans.(B)
5. एलीफैन्टेरीस का कारक है :
(A) एस्कैरिस
(B) टीनीया
(C) वुचेरेरिया
(D) एन्टअमीबा
Ans. (C)
6. निम्न में से कौन जीवाणु से होने वाली बीमारी नहीं है ?
(A) टाईफाइड
(B) कुष्ठ
(C) डिफ्थेरिया
(D) इंफ्लुएंजा
Ans. (D)
7. ऐसे पदार्थ जिनके प्रति प्रतिरक्षा अनुक्रिया होती है, उसे कहते हैं :
(A) एलर्जन
(B) टीका
(C) एण्टीबॉडी
(D) एंटीजन
Ans. (C)
8. एलर्जी में बनने वाली प्रतिरक्षियाँ हैं : .
(A) IgA प्रकार के
(B) IgE प्रकार के
(C) IgM प्रकार के
(D) IgG प्रकार के
Ans. (B)
9. एलर्जी के कारण निकलने वाला रसायन है :-
(A) हिस्टामिन
(B) सिरोटोनिन
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
10. HIV निम्न में किस कोशिका पर आक्रमण करता है?”
(A) B कोशिका
(B) T कोशिका
(C) एपीथिलियम कोशिका
(D) T हेल्पर कोशिका
Ans. (D)
11. यौन संचारित रोग है :
(A) खसरा
(B) टी. बी.
(C) गोनोरिया
(D) टाइफाइड
Ans. (C)
12. विषाणु किससे बना होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल
(C) लीपीड तथा प्रोटीन
(D) DNA एवं RNA
Ans. (B)
13. विषाणु का अध्ययन किस शाखा में किया जाता है ? –
(A) फाइकोलॉजी
(B) वाइरोलॉजी
(C) बायोलॉजी
(D) भ्रूण विज्ञान
Ans. (B)
14. PCR विधि आवश्यक है :
(A) DNA संश्लेषण में
(B) प्रोटीन संश्लेषण में
(C) एमीनो अम्ल संश्लेषण में
(D) DNA संवर्धन में
Ans. (D)
15. रेस्ट्रीक्शन विकार है :
(A) एक्सोन्यूक्लिएज
(B) एन्डोन्यूक्लिएज
(C) लायगेज
(D) पॉलीमरेज
Ans, (B)
16. दर्दनाशक औषधियाँ : –
(A) उत्तक बनाती हैं
(B) दर्द से मुक्ति दिलाती हैं
(C) थकावट से मुक्ति दिलाती हैं
(D) पीड़ाकारी होती हैं
Ans. (B)
17. AIDS होता है :
(A) कवक द्वारा
(B) विषाणु द्वारा
(C) जीवाणु द्वारा
(D) हेलीमिन्थ द्वारा
Ans. (B)
18. अफीम का नशा है :
(A) भाँग
(B) चरस
(C) हीरोइन
(D) निकोटिन
Ans. (C)
19. हीरोइन किसका रूप है ?
(A) नशा
(B) चित्त पर मिथ्या प्रभाव डाल कर चेतना बढ़ाने वाले
(C) उत्तेजक
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (B)
20. क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है ?
(A) हवा के द्वारा
(B) जल के द्वारा
(C) कीटों के द्वारा
(D) सम्पर्क द्वारा
Ans. (A)
21. विश्व एड्स दिवस होता है :
(A) 1 मई
(B) 20 दिसम्बर
(C) 1 जून
(D) 1 दिसम्बर
Ans. (D)
22. हीरोइन किस कुल के पौधे से प्राप्त होती है :
(A) लेग्यूमिनोसी
(B) पेपावरेसी
(C) लिलिएसी
(D) सोलानेसी
Ans. (B)
23. निम्न में से कौन यौन संचारित रोग है ?
(A) टायफाइड
(B) हैजा
(C) मलेरिया
(D) सिफिलिस
Ans. (D)
24. बूचेरेरिया बैक्रोफ्टाई मनुष्य में फाइलेरियासिस उत्पन्न करता है। यह समूह से संबंधित है :
(A) प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) हेल्मिन्थ
Ans. (D)
25. अत्यधिक मात्रा में ऐल्कोहॉल के सेवन से कौन-सा अंग सर्वाधिक प्रभावित होता है ?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) आँत
(D) प्लीहा
Ans. (B)
26. जुकाम (साधारण ठंड) होता है :
(A) रेट्रोविषाणु से
(B) फेज विषाणु से
(C) राइनोविषाणु से
(D) संदल विषाणु से
Ans. (C)
27. निम्न में से कौन-सा रुधिर का कैंसर है ?
(A) सारकोमा
(B) लिम्फोमा
(C) लयूकेमिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
28. कुछ रोगों की शीघ्र एवं सही पहचान हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं ?
(A) एलाइजा (ELISA) का
(B) कल्चर का
(C) रसायनों का
(D) विश्लेषणात्मक
Ans. (A)
29. सिकल कोशिका एनिमिया किस प्रकार का रोग है ? –
(A) लिंग संबंधित रोग
(B) ऑटोसोम सम्बन्धित रोग
(C) कमी जनित रोग
(D) मेटाबोलिक/कार्यिक/चयापचय संबंधित रोग
Ans. (B)
30. विडाल परीक्षण ज्ञात करने के लिए है :
(A) मलेरिया
(B) टाइफाइड
(C) एड्स
(D) कैंसर
Ans. (B)
31. ampR जीन किसमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु उत्तरदायी ? –
(A) रोगाणुओं में
(B) कीटों में
(C) प्रतिजैविक में
(D) सूखा के विरुद्ध
Ans. (C)
32. काला-जार संचारित होता है : .
(A) सैण्ड फ्लाई द्वारा
(B) शी-शी फ्लाई द्वारा
(C) घरेलू मक्खी द्वारा
(D) मच्छर द्वारा
Ans. (A)
33. एण्टीजन उपस्थित होते हैं : –
(A) केंद्रक के अंदर
(B) कोशिका की सतह पर
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) केंद्रक कला पर
Ans. (B)
34. प्लाज्मोडियम के जीवन-चक्र में मनुष्य है :
(A) प्राथमिक पोषक
(B) द्वितीयक पोषक
(C) मध्यस्थ पोषक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
35. ‘कोकीन’ इनमें से किससे प्राप्त होता है?
(A) इरिथ्रोजाइलम कोका
(B) एट्रोपा बेलाडोना
(C) धतूरा एल्बा
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)
36. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था क्या होती है ? .
(A) स्पोरोज्वाइट
(B) मीरोज्वाइट
(C) क्रिप्टोज्वाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
37. रिट्रो विषाणु निम्नांकित किस बीमारी का रोगजनक है ?
(A) सिफलिस
(B) एडस
(C) फाइलेरिया
(D) (A) और (B) दोनों
Ans. (B)
38. निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके :
(A) एण्टीबॉडीज
(B) एण्टीजन
(C) प्रतिजैविक
(D) टीकाकरण
Ans. (A)
39. निम्नांकित में कौन कैंसर कोशिकाएँ हैं? –
(A) प्लाज्मा कोशिकाएँ
(B) हेला कोशिकाएँ
(C) मेमोरी कोशिकाएँ
(D) T-कोशिकाएँ
Ans. (B)
40. एस्कैरिस सामान्यता अधिक पाया जाता है : –
(A) पुरुष में
(B) स्त्री में
(C) बच्चों में
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
Ans. (C)
41. कैंसर के इलाज के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्रचलित नहीं है
(A) कीमोथेरैपी
(B) रेडियोथेरैपी
(C) सर्जरी
(D) फिजिओथेरैपी
Ans. (D)
42. एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है :-
(A) वैस्टर्न ब्लोट
(B) एलिसा
(C) PCR
(D) सदर्न ब्लोट
Ans. (B)
43. समूह की एण्टीबॉडीज से एलर्जिक क्रिया प्रारंभ होती है:
(A) IgG
(B) IgE
(C) IgM
(D) IgA
Ans. (B)
44. मलेरिया में मच्छर द्वारा रुधिर में निर्मुक्त उत्पाद जो ठण्ड तथा बुखार उत्पन्न करता है, कहलाता है :
(A) हीमैटिन
(B) स्कफनर्स बिन्दु
(C) हीमोजोइन
(D) हीमोटॉक्सिन
Ans. (C)
45. AIDS कारक HIV सर्वप्रथम नष्ट करता है :
(A) हैल्पर T-लिम्फोसाइट्स
(B) B-लिम्फोसाइट्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) थ्रोम्बोसाइट्स
Ans. (A)
46. ऑन्कोलॉजी किसका अध्ययन है ?
(A) कैंसर का
(B) ऑन्कोजीन का
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों का
(D) विषाणु का
Ans. (C)
47. मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?
(A) मिलेनोमा
(B) लिम्फोमा
(C) सार्कोमा
(D) कासनोमा
Ans. (D)
48. शिशुओं को माता से प्लैसेन्टा एवं दूध द्वारा प्राप्त प्रतिरक्षा कहलाती है : –
(A) निश्चेष्ट प्रतिरक्षा
(B) चेष्ट प्रतिरक्षा
(C) कोशिकीय प्रतिरक्षा
(D) स्वाभाविक अपशिष्ट प्रतिरक्षा
Ans. (A)
49. प्रतिरक्षी उत्पन्न करने वाली कोशिका का नाम क्या है ?
(A) A-कोशिका
(B) B-कोशिका
(C) T-कोशिका
(D) इनमें से सभी
Ans. (B)
50. लाइसोजाइम उपस्थित होते हैं :
(A) लार में
(B) गैस्ट्रिक एन्जाइम में
(C) आँसू में
(D) पसीना में
Ans. (A)
51. मलेरिया होता है :
(A) माइकोप्लाज्म द्वारा
(B) जिआरडिया द्वारा
(C) प्लाज्मोडियम द्वारा
(D) साइमोनेला द्वारा
Ans. (C)
52. वुचिरेरिया बैनक्राफ्टी के द्वारा होता है : –
(A) मलेरिया
(B) फाइलेरिया
(C) काला जार
(D) कैंसर
Ans. (B)
53. सिन्ड्रोम का अर्थ है :
(A) रोग अवस्था
(B) संक्रमणकारी की उग्रता
(C) मैलिग्नैन्सी
(D) लक्षणों का समूह
Ans. (D)
54. एण्टीबॉडीज है :
(A) लियोप्रोटीन
(B) स्टेरॉयड्स
(C) ग्लाइकोप्रोटीन
(D) प्रोस्टा ग्लैण्डिन्स
Ans: (C)
55. एसिटा बुलैरिया इनमें से क्या है?
(A) शैवाल
(B) प्रोटोजोआ
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
Ans. (A)
56. मलेरिया रोग फैलता है : –
(A) नर क्यूलेक्स मच्छर से
(B) नर एनोफिलिस मच्छर से
(C) मादा एनोफिलीस मच्छर से
(D) मादा एडीस मच्छर से
Ans.(C)
57. कुष्ठ रोग होता है :
(A) जीवाणु द्वारा
(B) विषाणु द्वारा
(C) कवक के द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (A)
58. ओंकोजीन, इनमें से किसके लिए उत्तरदायी है :
(A) कैंसर
(B) एड्स
(C) क्षय-रोग
(D) पालिया
Ans. (A)
59. इनमें से कौन जीवाणु जनित रोग है?
(A) कुष्ठ रोग
(B) क्षय रोग
(C) हैजा
(D) इनमें से सभी
Ans. (D)
60. एसेटाबुलेरिया निम्न में से क्या है?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन
Ans. (D)
61. संक्रमित पेयजल से फैलने वाला रोग निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) टायफाइड
(B) मलेरिया
(C) फाइलेरिया
(D) कालाज्वर
Ans. (A)
62. एल्कोहल की नियमित मात्रा अचानक बन्द कर दिए जाने पर कौन सा परिवर्तन होता है ?
(A) विनिवर्तन संलक्षण का व्यक्त होना
(B) यकृत का कार्य बन्द हो जाना
(C) व्यक्ति का पूर्णरूपेण स्वस्थ हो जाना
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)
63. विषाणु संक्रमित कोशिकाएँ निम्नांकित में से कौन सा प्रोटीन स्त्रावित, करती है ?
(A) इन्टरल्यूकिन
(B) इन्टरफेरॉन
(C) ट्यूमर नेकोसिस फैक्टर
(D) इनमें से सभी
Ans. (B)
9.खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय
1. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था ?
(A) डेजी
(B) मेजी
(C) डॉली
(D) रोजी
Ans. (D)
2. इनमें से कौन एक जैव खाद नहीं है? –
(A) अजोटोबैक्टर
(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) अजोला
Ans. (B)
3. “फ्लेवर सेवर’ इनमें से क्या है ?
(A) पीड़क नाशी
(B) चूजों की प्रजाति
(C) पारजीवी टमाटर
(D) कीटनाशी प्रोटीन
Ans. (C)
4. स्पाइरुलिना किसका प्रचुर स्रोत है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) खनिज
(D) इनमें सभी
Ans. (A)
5. पिसी कल्चर (मत्स्य पालन) किससे संबंधित है ?
(A) जलीय पौधों से
(B) जलीय जन्तुओं से
(C) रेशम के कीट से
(D) लाह के कीट से
Ans. (B)
6. ऊतक संवर्धन द्वारा विषाणु-मुक्त पौधे प्राप्त करने की सबसे अच्छ विधि क्या है ?
(A) जीवद्रव्यक संवर्ध
(B) भ्रूण रेस्क्यू
(C) पराग संवर्ध
(D) विभज्योतक संवर्ध
Ans. (B)
7. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है :
(A) कीटनाशक
(B) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें से सभी
Ans. (B)
8. भारतीय भैंस का जन्तु वैज्ञानिक नाम है :
(A) ब्यूबैलस ब्यूबैलस
(B) बोस इंडिकस
(C) बोस टॉरस
(D) गैलस गैलस
Ans. (A)
9. विश्व की सबसे अच्छी दुधारू नस्ल है :
(A) चित्तागोन्ग
(B) देवनी
(C) होल्स्टैन-फ्रीसिअन
(D) सिन्धी
Ans. (C)
10. ताईचुंग इनमें से किसकी किस्म है ?
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) ईख की
Ans. (A)
11. विश्व की बेशकीमती ऊन देने वाली ‘पस्मीना’ नस्ल है :
(A) भेड़ की
(B) बकरी की
(C) भेड़-बकरी संकरण
(D) कश्मीर भेड़-अफगान भेड़ संकर से
Ans. (D)
12. निम्नांकित किसकी आनुवंशिक विविधता भारत में अत्यधिक है ?
(A) गेहूँ
(B) दाल
(C) चाय
(D) आम
Ans. (D)
13. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है :
(A) एन्थेक्स
(B) पेबाइन रोग
(C) रानीखेत रोग
(D) मुँहपका-खुरपका रोग
Ans. (C)
14. संकर ओज प्रेरित किया गया है : –
(A) क्लोनन वरण द्वारा
(B) पादप संकरण द्वारा
(C) दो पादपों के संकरण द्वारा
(D) जाति विभेदन द्वारा
Ans. (C)
15. नॉर्मन बोरलॉग हरित क्रांति के जनक कहलाते हैं, उन्होंने किसकी नई किस्म उत्पन्न की :
(A) धान
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) गन्ना
Ans.(C)
16. शहद का निर्माण करती है :
(A) नर मधुमक्खी या ड्रोन
(B) कार्यकर्त्ता या सेवक मधुमक्खी
(C) रानी मधुमक्खी
(D) ‘A’ एवं ‘C’ दोनों
Ans. (B)
17. निम्नांकित में कौन मुर्गियों की बीमारी नहीं है ?
(A) रानीखेत
(B) हैजा
(C) स्मट
(D) बर्ड फ्लू
Ans. (C)
18. मेहसाणा किसकी प्रजाति है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) बकरी की
Ans. (B)
19. निम्न में से कौन-सा अधिकतम पोषक है ? –
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) बाजरा
(D) चावल
Ans. (C)
20. निम्नांकित में सोनालिका और कल्याण सोना किसकी किस्म है ? –
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) मटर की
Ans. (B)
21. अँगुलिकाएँ किस जीव से संबंधित है?
(A) मुर्गी
(B) मधुमक्खी
(C) मछली
(D) रेशमकीट
Ans. (C)
22. हिसरडैल किसकी किस्म है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) मछली की
Ans. (C)
23. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है ?
(A) फ्रीबोईन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोब्यूलीन
(D) किरैटीन
Ans. (A)
24. वीर्य का किसमें हिमीकृत किया जाता है ?
(A) जल में
(B) सामान्य रेफ्रिजेरेटर में
(C) तरल नाइट्रोजन में
(D) इनमें किसी में नहीं
Ans. (C)
25. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है ?
(A) स्मट
(B) हैजा
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) टाइफाइड
Ans. (D)
26. भारतीय नस्ल की किस नस्ल के संकरण से जर्सी गाय प्राप्त है ?
(A) साहीवाल
(B) नागौरी
(C) माल्पी
(D) सिन्धी
Ans. (C)
27. गोल्डेन/सुनहरा धान में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
(A) B12
(B) A
(C) D
(D) C
Ans. (B)
28. इनमें से कौन सी मछली ‘मेजर कार्प’ नहीं है ?
(A) रोहू
(B) कतला
(C) नैनी
(D) मांगुर
Ans.(C)
29. क्लोरेला किसका उदाहरण है? –
(A) एकल कोशिका प्रोटीन
(B) शैवाल
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) साइनोबैक्टीरिया
Ans. (C)
30. ‘लेगहॉर्न’ इनमें से किसकी एक उन्नत किस्म है ?’
(A) मवेशी
(B) चूजा
(C) सुअर
(D) कुत्ता
Ans. (B)
31. “सुनहरा धान’ में इनमें से कौन-सा प्रचूर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) थाइमिन
(B) फॉलिक अम्ल
(C) बीटा कैरोटिन
(D) राइबोफ्लेबिन
Ans. (A)
10. मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव
1. वैसी जीवाणुओं के समूह, जो फफूंदी के तंतुओं से जुड़कर जाल जैसी संरचना बनाते हैं, कहलाते हैं :
(A) फ्लॉक्स
(B) मिथेनोजेन
(C) प्लाज्मिनोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
2. ‘प्रोबायोटिक्स’ क्या है ?
(A) एक नई किस्म का भोजन एलर्जन
(B) सुरक्षित प्रति जैविक
(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक
(D) कैंसर प्रेरित करने वाले सूक्ष्म जीव
Ans. (C)
3. पेनिसिलीन किससे प्राप्त होती है ?
(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस
(B) पेनीसिलियम नोटेरम
(C) पेनिसिलियम ग्रेसीफ्लबम
(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसियस
Ans. (B)
4. मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते है ?
(A) नील हरित बैक्टीरिया का
(B) प्रोटोजोआ का
(C) नेमाटोड्स का
(D) गेहूँ के पौधों का
Ans. (A)
5. मीथेनोजेन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर होते हैं : ”
(A) पशुओं के बाड़े में
(B) प्रदूषित धाराओं में
(C) गर्म झरनों में
(D) सल्फर चट्टानों में
Ans. (A)
6. यीस्ट किसका प्रमुख स्रोत है ?
(A) विटामिन-C
(B) राइबोफ्लेविन
(C) शर्करा
(D) प्रोटीन
Ans. (B)
7. ऐल्कोहॉल से सिरके का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
(A) बेसिलस सबटिलस
(B) क्लॉस्ट्रीडियम
(C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी
(D) एजोटोबैक्टर
Ans. (C)
8. कौन-सा सर्वश्रेष्ठ उर्वरक है? –
(A) संश्लेषित उर्वरक
(B) बेसिलस यूरेन्जिएनसिस तथा लाइकेन
(C) एजोला तथा सायनोबैक्टीरिया
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
9. शराब उद्योग में किस सूक्ष्म जीव का उपयोग होता है ?
(A) यीस्ट
(B) लेक्टो बेसिलस
(C) अमीबा
(D) टी. एम. व्ही
Ans..(A)
10. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है ?
(A) क्लास्ट्रिडियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) स्ट्रेप्टोकोकस
Ans. (B)
11. जैविक खाद का मुख्य स्रोत है :
(A) हरा शैवाल
(B) यीस्ट
(C) जीवाणु
(D) लाल शैवाल
Ans. (C)
12. दलहली पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है ? –
(A) राइजोबियम
(B) एजोटोबैक्टर
(C) स्टेफाइलोकोक्कस
(D) लैक्टोबैसिलस
Ans. (A)
13. पाश्चुराइजेशन में गर्म करते हैं :
(A) केवल दूध का
(B) किसी भी तरल को 70°C से ऊपर
(C) किसी भी तरल को 100°C पर
(D) किसी भी तरल को 70°C – 80°C पर गर्म कर उसे शीघ्रता से ठंडा किया जाता हैं ।
Ans. (D)
14. T-लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है : –
(A) अस्थिमज्जा से
(B) पेट से
(C) थाइमस से
(D) यकृत से
Ans. (D)
15. एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया : –
(A) फ्लेमिंग ने
(B) पाश्चर ने
(C) वाक्समैन ने
(D) लिस्टर ने
Ans. (C)
16. B-लिम्फोसाइट का निर्माण कहा होता है?
(A) अस्थि मज्जा में
(B) थाइमस में
(C) रक्त में
(D) लिम्फ/लसीका में
Ans. (A)
17. सायनोबैक्टीरिया का प्रयोग जैव-उर्वरक के रूप में किया जाता है :
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) धान
(D) गन्ना
Ans.(C)
18. गोबर गैस प्लांट में कौन-सा जीवाणु प्रयुक्त होता है ?
(A) नाइट्रीफाइंग जीवाणु
(B) अमोनीफाइंग जीवाणु
(C) डीनाइट्रीफाइंग जीवाणु
(D) मीथैनोजेन्स
Ans. (D)
19. प्रतिजैविक है:
(A) औषधियाँ
(B) टॉक्सिन
(C) पादप
(D) सीरप
Ans. (A)
20. जल में ई. कोलाई की अधिकता किसकी सूचक है?
(A) पानी का खारापन
(B) औद्योगिक प्रदूषण
(C) वाहित मल-जल प्रदूषण
(D) इनमें से सभी
Ans. (C)
21. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक हैं :
(A) कीटनाशक
(B) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें सभी
Ans. (B)
22. इडली और डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता है?
(A) जीवाणु
(B) लैक्टोवैसीलस
(C) विषाणु
(D) यीस्ट
Ans. (C)
23. किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक अम्ल है : .
(A) प्रोपिओनिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Ans. (D)
24. प्रथम सूक्ष्म जीवाणुविक कीटनाशक है :
(A) बैसिलस पॉलीमिक्सा
(B) बैसिलय सबलाइटिस
(C) बैसिलस थूरीजिएसिस
(D) बैसिलस ब्रेविस
Ans. (C)
25. नील-हरित शैवाल तथा राइजोबियम जीवाणु किस कुल के पौधों की जड़ों में पाए जाते है ?
(A) एपोसाइनेसी
(B) एस्टेरेसी
(C) लेग्यूमिनोसी
(D) पोऐसी
Ans. (C)
26. नील-हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव-उर्वरक है?
A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) ईख
(D) चावल
Ans. (D)
27. नीफ (nif) जीन पाया जाता है :
(A) पेनीसीलियम में
(B) राइजोबियम में
(C) एस्परजिलस में
(D) स्ट्रेप्टोकोकस में
Ans. (B)
28. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है ?
(A) एजोटोबैक्टर
(B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) फ्रांकिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
29. निम्नांकित में कौन सा फफूंदी ‘साइक्लोरोस्पोरिन ए’ बनाता है जो अंग प्रत्यारोपित मरीजों में प्रतिरक्षा निरोधक कारक के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पर्मा
(B) एरीसाइफी
(C) पक्सीनिया ग्रामिनिस
(D) पेजाइजा
Ans. (A)
30. वैसे बैक्टीरिया का समूह जो सेलूलोज पदार्थों पर अवायवीय वृद्धि करते हैं तथा अवायवीय आंजक संपाचित्र तथा पशुओं के प्रथम आमाशय में पाये जाते हैं, कहलाते हैं :
(A) मीथैनोजेन
(B) प्लाज्मालोजेन
(C) इम्यूनोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
12th Biology Most VVI Objective Question 2022 Bihar Board 12th Biology Question Paper, BSEB Inter Exam 2022 Biology VVI Objective Question Chapter Wise