12th Chemistry Solid State Chapter Objective Question | ठोस अवस्था चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रशन

12th Chemistry

12th Chemistry Solid State Chapter Objective Question | ठोस अवस्था चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रशन


1. ठोस अवस्था (Solid State)


निर्देश : निम्न प्रश्नों में एक सही उत्तर है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प पर निशान लगाएँ।- (Directions: In the following questions, there is one correct answer. Tick the correct option from the given alternatives.)


1. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है? -(Which of the following is an example of amorphous solid?)

(A) NaCl 

(B) ZnS

(C) काँच 

(D) SiC 

Ans. (C)


2. रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है तब कौन-सा दोष होता है ?- (Which defect occurs in rava when an electron is captured by an anion in the vacant space?

(A) शॉट्की दोष

(B) फ्रेंकेल दोष

(C) F-centre 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


3. बेरवादार ठोस का उदाहरण है :-

(A) हीरा 

(B) ग्रेफाइट

(C) नमक 

(D) रबर 

Ans. (D)


4. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है :- (The number of atoms in hcp unit cell is :-

(A) 4

(B) 6

(C) 12

(D) 7

Ans. (C)


5. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड लौह-चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है :- (Which of the following oxides shows ferromagnetism :-

(A) CrO2

(B) MnO2

(C) Fe3O4

(D) V2O5

Ans. (A)


6. क्रिस्टल होते हैं :- (Crystals are :-

(A) चार प्रकार के

(B) तीन प्रकार के 

(C) सात प्रकार के

(D) इनमें से सभी

Ans. (A)


7. रवादार ठोस है :-

(A) हीरा 

(B) काँच

(C) रबर 

(D) इनमें से सभी

Ans. (A)


8. hcp संरचना में, पैकिंग-प्रभाज होता है :- (In hcp structure, the packing-division is :-

(A) 0.68

(B) 0.74

(C) 0.54

(D) 0.50

Ans. (B)


9. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होता है :- (The number of basic crystal systems is :-

(A) 4

(B) 7

(C) 14

(D) 8

Ans. (B)


10. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है :- ( percentage of free space in the bcc unit cell:

(A) 32%

(B) 34%

(C) 28%

(D) 30% 

Ans. (A)


11. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hcp) संरचना में होता हैं, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है :- (The winding of a metal is in a hexagonal close packed (hcp) structure, then the coordination number of the metal is :-

(A) 12

(B) 8

(C) 4

(D) 6

Ans. (A)


12. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ? (Which of the following pairs have a tetrahedral void and an octahedral void respectively?

(A) bcc और fcc

(C) hcp और सिम्पल क्यूबिक

(A) hcp और ccp

(A) bcc और hcp

Ans. (C)


13. सोडियम क्लोराइड का जालक है :- (The lattice of sodium chloride is :-

(A) षट्कोणीय 

(B) अष्टफलकीय 

(C) चतुष्कफलकीय

(D) वर्ग समतलीय

Ans. (B)


14. निम्नलिखित में से किस धातु की समन्वय संख्या 8 होती है ? (Which of the following metals has a coordination number of 8?

(A) K

(B) Fe

(C) Zn

(D) Au

Ans. (A)


15. बॉडी सेन्टर्ड क्युबिक एकक सेल में लैटिस बिन्दुओं की संख्या होती है :- (The number of lattice points in a body centered cubic unit cell is:

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1

Ans. (C)


16. शॉट्की दोष के कारण ठोस का घनत्व :- (Density of solid due to Schottky defect :-

(A) बढ़ जाता है

(B) घट जाता है

(C) शून्य हो जाता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


17. फ्रेंकेल तथा शॉटकी दोष होते हैं :- (Frenkel and Schottky defects are:

(A) नाभिकीय दोष

(B) क्रिस्टल दोष 

(C) परमाणु दोष

(D) अणु दोष

Ans. (B)


18. एक क्रिस्टल में कितने प्रकार के क्रिस्टल जालक सम्भव हैं :-(How many types of crystal lattice are possible in a crystal :-

(A) 23

(B) 7

(C) 230

(D) 14

Ans. (D)


19. C6H6 कैसा पदार्थ है ? (What kind of substance is C6H6?

(A) अनुचुम्बकीय

(B) लौह चुम्बकीय

(C) प्रति चुम्बकीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


20. fcc एक जालक में कितने परमाणु होते हैं ? (fcc How many atoms are there in a lattice?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans. (D)


21. CsCl की क्रिस्टल संरचना है : -(The crystal structure of CsCl is :-

(A) Scc 

(B) fcc

(C) bcc 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


22. Na2O में सोडियम की उप-सहसंयोजन संख्या है :- (The coordination number of sodium in Na2O is :-

(A) 6

(B) 4

(C) 8

(D) 2

Ans. (B)


23. ट्रांजिस्टर सेटों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला तत्व है :- (The element used in the manufacture of transistor sets is :-

(A) Al

(B) Si

(C) Cu

(D) Zn

Ans. (B)


24. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है :-(Which of the following oxides shows electrical properties like metals:-

 (A) SiO2

(B) MgO

(C) SO2 (S) 

(D) CrO2

Ans. (D)


25. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है? अथवा, निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस है? (Which of the following is amorphous solid? Or, which of the following is an amorphous solid?

(A) Graphite (C)

(B) Quartz Glass (SiO2)

(C) Chrome Alumkk

(D) Silicon Carbide (SiC)

Ans. (B)


12th Chemistry Solid State Chapter Objective Question | ठोस अवस्था चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रशन, bihar board 12th chemistry most vvi objective question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *