बिहार पारा मेडिकल परीक्षा बार बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रशन Para Medical VVI Question

Para Medical

बिहार पारा मेडिकल परीक्षा बार बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रशन

Bihar Para Medical VVI Question बिहार पारा मेडिकल महत्वपूर्ण प्रशन पिछले कुछ वर्षो में काफी बार पूछा हुआ प्रशन Bihar Para Medical VVI Important Question Previous Years Paper

  • जे. सी. मैक्सबेल ने सबसे पहले यह सिद्ध किया कि शनि ग्रह के वलय ठोस नहीं हैं, वरन् छोटे-छोटे कणों से मिलकर बने हैं.
  •  ई. एन. पार्कर ने सबसे पहले सिद्ध किया कि अत्यधिक ऊर्जा व आवेशित कणों से युक्त सौर-हवायें सूर्य से उत्सर्जित होती हैं.
  • तारों व आकाशगंगा का व्यास ज्ञात करने के लिए व्यतिकरणमापी (Interferrometer) का प्रयोग किया जाता हैं.
  • स्पेक्ट्रोमीटर के द्वारा आकाशीय पिंडों में उपस्थित तत्वों व अणुओं को ज्ञात किया जाता है.
  • जे. ई. बोडे के नियम से ग्रहों की सूर्य से औसत दूरी ज्ञात की जाती है.
  • फ्रेंक व्हिप्पल के अनुसार धूमकेतु दूषित बर्फ के गोले होते
  • हैन्स बेथे ने तारों की ऊर्जा की उत्पत्ति के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया.
  • वरुण ग्रह की खोज गैले ने की थी.
  • नारमन लेकेयर ने सूर्य में हीलियम की उपस्थिति का पता लगाया.
  • आसफहाल ने मंगल के उपग्रहों की खोज की थी. रिचर्ड केरीन्गटन ने सौर विकिरण की खोज की थी.

VVI QUESTION FOR PARA-MEDICAL EXAM Part-1

VVI QUESTION FOR PARA-MEDICAL EXAM Part-2

  • परावर्तित दूरदर्शी का आविष्कार सर आइजक न्यूटन ने किया.
  • ग्रेगेरियन दूरदर्शी का आविष्कार फ्रानहॉफर ने किया.
  • अवरक्त दूरदर्शी का आविष्कार फ्रैंक लो ने किया.
  • सूर्य-विकिरण मापने के लिए ‘बोलोमीटर’ का आविष्कार सैमुअल लैंग्ले ने किया.
  • ‘डॉप्लर प्रभाव’ का प्रयोग आकाशीय पिण्डों के वेग को ज्ञात करने में किया जाता है.
  • पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी एक खगोलीय इकाई के बराबर है.
  • शनिग्रह के उपग्रह लापेटस का कुछ भाग बिल्कुल काला है एवं कुछ भाग अत्यधिक चमकीला है. 
  • चन्द्रमा पर पायी जाने वाली चट्टानों में पानी व अन्य कार्बनिक यौगिक नहीं पाये जाते हैं.
  • चन्द्रमा पर वायुमण्डल व चुम्बकीय क्षेत्र नहीं पाया जाता है.
  •  सूर्य की चमकदार गोलाकार सतह को फोटोस्फियर कहते हैं.
  • सौर हवायें प्लाज्मा नामक पदार्थ से बनी होती हैं. 
  • सूर्य का माध्य घनत्व 1.4 है. 
  • पृथ्वी सूर्य से दूरी के अनुसार तीसरा ग्रह है.
  • बुध सूर्य का एक चक्कर 88 दिन में पूरा कर लेता है.
  • मंगल ग्रह के दो उपग्रह हैं.
  • बृहस्पति ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं.
  • बृहस्पति ग्रह की सतह पर एक विशाल लाल धब्बा है जिसका आकार पृथ्वी के बराबर है.
  • इप्सीलॉस इरीडनी व टाउ-सेटी नामक तारे सूर्य के समान हैं.
  • तारों की ऊर्जा का स्रोत हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन है.
  • प्रोक्जिमा सेन्टारी तारा सूर्य के सबसे समीप स्थित है.
  • प्रसिद्ध ओरियन बेल्ट तीन तारों से मिलकर बनी है.
  • हाइड्रोजन गैस अन्तरिक्ष में प्रचुर मात्रा में पायी जाती है.
  • विश्व की उत्पत्ति बिग बैंग सिद्धान्त के अनुसार हुई.
  • धूमकेतु की कक्षा परवलयाकार होती है.
  • वेला तथा क्रेब पल्सर गामा किरणों का उत्सर्जन करते हैं.
  • ऐन्ड्रोमेडा नामक मंदाकिनी नंगी आँखों से देखी जा सकती हैं.
  • पूर्ण सूर्य ग्रहण 460 सेकण्ड से अधिक समय तक नहीं रह सकता.
  • कोरोना बोरयिलिस नामक तारामण्डल को उत्तरी मुकुट कहते हैं.
S.N POLYTECHNIC ITI PM/PMD QUESTION 
1 QUESTION BANK SET 1 
2 QUESTION BANK SET 2
3 QUESTION BANK SET 3
  • सौर-नियतांक का मान 1.36 किलोवाट प्रति वर्ग मीटर होता 
  • एक खगोलीय इकाई में 149597870 किमी होते हैं.
  • एक प्रकाश वर्ष में 9.46 x 1012 किमी होते हैं.
  • हबल नियतांक का मान 17 होता है.
  • भारत का सबसे बड़ा दूरदर्शी कोडाईकनाल (तमिलनाडु) में स्थित है.
  • अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला बेलेन्टीना तेरेस्कोवा 
  • सेल्यूत-1 विश्व का पहला अंतरिक्ष स्टेशन था.
  • उपग्रहों में सौर-सेलों द्वारा ऊर्जा उत्पन्न की जाती है.
  • 1985-86 में हैली धूमकेतु का अध्ययन करने के लिए छह अंतरिक्ष यान भेजे गये थे.
ITI (आईटीआई) ENTRANCE EXAM सम्पूर्ण तैयारी
📍 G.K (सामान्य ज्ञान) CLICK HERE
📍 G.S (सामान्य विज्ञान) CLICK HERE
📍 गणित (MATH) CLICK HERE

bihar polytechnic Para-Medical ITI question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic Para-Medical pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020, bihar polytechnic result 2020,

Bihar Paramedical VVI Question Previous Years Paper

S.N POLYTECHNIC PREVIOUS YEAR QUESTION 
1 QUESTION BANK SET 1 
2 QUESTION BANK SET 2
3 QUESTION BANK SET 3
4 QUESTION BANK SET 4
5 QUESTION BANK SET 5

3 thoughts on “बिहार पारा मेडिकल परीक्षा बार बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रशन Para Medical VVI Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *