Class 10th Hindi Most VVI Important Objective Type Question 2022 Board Exam Bihar Board

10th Hindi Question

Class 10th Hindi Most VVI Important Objective Type Question 2022 Board Exam Bihar Board


6. बहादुर


 1. अमरकांत जी ने स्वाधीनता संग्राम में कब भाग लिया?

(a) 1943 . में 

(b) 1941 . में

(c) 1942 . में 

(d) 1939 . में


2. मौत का नगरकिसकी रचना है?

(a) अमरकांत जी का

(b) रामचन्द्र शुक्ल का

(c) बाबू राम सक्सेना का

(d) गुणाकर मुले का


3. बीच की दीवारकिसकी रचना है :- 

(a) रामचन्द्र शुक्ल का

(b) अमरकांत जी का 

(c) बाबू राम सक्सेना का

 (d) गुणाकर मुले का


4. “नौ दो ग्यारहहोना मुहावरे का अर्थ है:

(a) रूक जाना 

(b) भाग जाना

(c) मार देना 

(d) मर जाना


5. माँ के से ड़का रात भर कहाँ छिपा रहा?

(a) पहाड़ों र 

(b) जंगलों में

(c) पड़ोसी के घर 

(d) विद्यालय में


6. लड़के ने हंडिया से कितने रुपये निकाले ?

(a) पाँच रुपये

(b) दो रुपये

(c) तीन रुपये

(d) छह रुपये


7. इस मुहल्ले में बहुत ..... लोग रहते है :

(a) तुच्छ

(b) धनी

(c) गरीब

 (d) विश्वासी


8. बहादुर तुमको पनी माँ की याद आती है ऐसा कौन पूछता है

(a) निर्मला 

(b) किशोर

(c) लेखक 

(d) इनमें से कोई नहीं


9. बहादुरशीर्षक कहानी के हानीकार है

(a) अमरकांत 

(b) राजेन्द्र यादव

(c) कमलेश्वर 

(d) ज्ञान रंजन


10. जिंदगी और जोंककिसकी कहानी है

(a) प्रेमचंद

(b) सुदर्शन

(c) महीप सिं

(d) अमरकांत


 11. बहादुर का पूरा नाक्या था

(a) खुश बहादुर 

(b) दिल बहादुर

(c) कुल बहादुर

 (d) गुल बहादुर


12. निर्मला कौन थी

(a) कहानीकार की नौकरानी

(b) कहानीकार की बहन 

(c) कहानीकार की पत्नी

(d) कहानीकार की मौसी


13. बहादुर हाँ से भागकर आया था

(a) पूना से

(b) इंदौर से

(c) पटना से

(d) नेपाल से


14. कहानीकाके लड़के का नाम था

(a) किसलय

(b) काशू

(c) केशू

(d) किशोर


15. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपए खो गए थे

(a) ग्यारह रुपए 

(b) पच्चास रुपए

(c) बीरुपए 

(d) सौ रुपए


16. रुपए खोने का प्रपंच किसने रचा था

(a) कहानीकार के मित्र ने

(b) कहानीकार के भाई ने 

(c) कहानीकार के रिश्तेदार ने

(d) कहानीकार के साले ने


17. बहादुर कौन था?

(a) कहानीकार का चपरासी

(b) हरेदार

(c) नौकर 

(d) फौजी


18. बहादुर कैसी कहानी है

(a) ऐतिहासिक 

(b) मनोवैज्ञानिक

(c) सामाजिक 

(d) वैज्ञानिक


19. बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था

(a) गरीबी के कारण

(b) माँ की मार के कारण 

(c) शहर घूमने के लिए

 (d) भ्रमवश


20. बहादुरकहानी के लेखक अमरकान्त का जन्म कब हुआ?

(a) 1920 . में 

(b) 1925 ई० में

(c) 1930 . में 

(d) 1935 . में


21. अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ?

(a) बलिया, उत्तर प्रदेश

(b) छपरा, बिहार 

(c) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(d) खगड़िया, बिहा


22. मौत का नगरकिस लेखक की कहानीसंग्रह है

(a) अनामिका

(b) महादेवी वर्मा

 (c) डॉ॰ रामविलास शर्मा

(d) अमरकान्त


 23. अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया

(a) मौत का नगर 

(b) ग्राम सेविका

(c) डिप्टी कलक्टरी

(d) जिंदगी और जोंक


24. इन्हें किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

(a) पद्मभूषण 

(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(c) भारत त्न 

(d) इनमें से कोई नहीं


25. निर्मला आँखों पर क्या रखकर रोने लगी

(a) रूमाल 

(b) हाथ

(c) आँचल

(d) इनमें कोई नहीं


26. बहादुर (दिलबहादुर ) कहाँ का रहने वाला था

(a) बिहार 

(b) उत्तरप्रदेश

(c) नेपाल 

(d) भूटा


27. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए

(a) पैसे चुराने का 

(b) गहने चुराने का

(c) अंगूठी चुराने का

(d) मोती चुराने का


28, बहादुर लेखक को क्या कहकर संबोधित करता था?

(a) मालिक 

(b) साहब

(c) बाबूजी 

(d) साजी


29. बहादुलेखक की पत्नी निर्मला को किस रूप में देखता था

(a) देवी के रूप में 

(b) बहन के रूप में

(c) भाभी के रूप में

(d) माँ के रूप में


30. जहाँ प्रतिष्ठा हीं, वहाँ क्या रहना यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई ?

(a) किशोर

(b) निर्मला

(c) बहादुर

(d) लेखक


31. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया

(a) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण

(b) माँ की याद आने के कारण

(c) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण

(d) उपर्युक्त सभी


32. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था

(a) 10 रुपये

(b) 11 रुपये

(c) 12 रुपये

(d) 13 रुपये


33. बहादुर से मार खाकर भैंस भागीभागी किसके पास चली आई

(a) बहन के

(b) माँ के

(c) नानी के

 (d) चाची के


34. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था

(a) युद्ध में

(b) डकैती में

(c) चोरी में

(d) चरवाही में


35. अमरकान्त लिखित कहानी का नाम है

(a) ईदगाह

(b) ठेस

(c) मछली

(d) बहादुर


 

7. परम्परा का मूल्यांकन


1. वह विचार धारा जो चेतना या भाव को मूपदार्थ मानती होकहते है :

(a) मार्क्सवाद 

(b) निर्विवाद

(c) समाजवाद 

(d) भौतिकवाद


2. सारे यूरोप के लोग किस सभ्यता से प्रभावित थे

(a) क्रीट की सभ्यता से

(b) मिस्र की सभ्यता से 

(c) एथेन्स की सभ्यता से

(d) इनमें से सभी


3. शेली और बायरन कहाँ के थे

(a) अमेरिका के 

(b) यूनान के

(c) फ्रीका के 

(d) भारत के


4. जारशाही शासन का संबंध था

(a) मिस्र से

(c) इटली से 

(d) इजराइल से 

(b) रूस से


5. रूस की क्रांति कब हुई थी। 

(a) 1916 . में 

(b) 1917 . में

(c) 1921 ई० में 

(d) 1920 . में


6. व्यास जी और वाल्मीकि जी की रचना है क्रमशः-

(a) गीतारामायण

(b) उपनिषदमहाभारत

(c) रामायणमहाभारत

(d) महाभारतरामायण


7. परम्परा का मूल्यांकन किसकी पुस्तहै

(a) रामविलास शर्मा

(b) नामवर सिंह

(c) जगदीश गुप्त 

(d) डॉ० नगेंद्र


8. प्रगतिशीआलोचना का विकास होता है

(a) धर्म के ज्ञान से

(b) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से 

(c) कला के ज्ञान से

(d) इतिहास के ज्ञान से


9. सभ्यता का स्तर क्या नहीं होता

(a) र्मयुद्ध

(b) कर्मयुद्ध

(c) वर्गयुद्ध 

(d) द्वंद्वयुद्ध


10. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या होता है ?

(a) पराधीन

(b) जड़

(c) परतंत्र

(d) स्वाधीन


11. एथेंस किस महादेश में है

(a) यूरोप

(b) एशिया

(c) अमेरिका 

(d) ऑस्ट्रेलिया


12. बायरन किस भाषा के कवि हैं

(a) हिन्दी

(b) संस्कृत

(c) अँगरेजी

(d) फ्रेंच


13. निराला की साहित्य साधनाकिसकी कृति है ?

 (a) दूधनाथ सिंह

(b) रघुवीर सहाय

(c) रामविलास शर्मा

(d) मुक्तिबोध


14. परम्परा का मूल्यांकन निबंध किस पुस्तक से संकलित हैं

(a) भाषा और समाज

 (b) परम्परा का मूल्यांकन 

(c) भारत की भाषा समस्या

 (d) प्रेमचन्द्र और उनका युग


15. दूसरों की नकल कर लिखा या साहित्य कैसा होता है?

(a) उत्तम

(b) मध्यम

(c) अधम

(d) व्यंग्य


16. रफाल, लियोनार्दो दा विंदी और ऐंजलो किसकी देन हैं?

(a) इंग्लैंड की

(b) फ्रांस की

(c) टली की

(d) यूनान की


17. शेक्सपीयर कौन थे?

(a) नाटककार

(b) कहानीकार

(c) उपन्यासकार 

(d) निबन्धकार


18. निराला की साहित्य साधनाकितने खण्डों में रचित की गई है ?

(a) 2 खण्डों में

(b) 3 खण्डों में

(c) 4 खण्डों में

(d) 5 खण्डों में


19. कहानी के लेखक रामविलास शर्मा का जन्म कब हु?

(a) 10 अक्टूबर, 1912

(b) 12 अक्टूबर, 1914 

(c) 14 अक्टूब, 1916

(d) 16 अक्टूबर, 1918


20. कहानी के लेखक राम विलास शर्मा का जन्म कहाँ हुआ

(a) नन्दगाँव, मथुरा

(b) हरनौत, बिहार

(c) ऊँचगाँव, सानी 

(d) में से कोई नहीं


21. प्रेमचन्द और उनका युगकिनकी रचना है

(a) प्रेमचन्द 

(b) डॉ० रामविलास शर्मा

(c) दिनकर 

(d) डॉ. मुरली मनोहर जोशी


22. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता

(a) धर्मयुद्ध

 (b) कर्मयुद्ध

 (c) वर्गयुद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं


23. साहित्य सापेक्ष रूमें होती है

(a) पराधीन 

(b) स्वाधी

(c) aऔर bदोनों

(d) में से कोई नहीं


24. लैटिन कवि कौन हैं

(a) र्जिल 

(b) वायरन

(c) शेक्सपियर 

(d) रेनर मारिया रिल्के


25. तारसप्तकमें कितने कवियों की कविताएँ संग्रहीत हैं

(a) चार

(b) पाँ

 (c) छह

(d) सा


26. अज्ञेय ने तारसप्तकसम्पादित किया

(a) 1941 . में 

(b) 1943 . में 

(c) 1945 ई० में 

(d) 1947 . में


27. रामविलास शर्मा को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है

(a) प्रेमचंद और उनका युग

(b) नयी कविता और अस्तित्ववाद 

(c) निराला की साहित्य साधना

(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र


28. आदिमका शाब्दिक अर्थ है

(a) अति प्राचीन 

(b) अति सुखदायी

(c) अति सुन्दर

 (d) ति कुरूप


29. भारतेन्दु हरिश्चन्द्रकिसकी रचना है

(a) हरिश्चन्द्र की 

(b) गुणाकर मूले की

 (c) नलिन विलोचन शर्मा की

(d) डॉ० रामविलास शर्मा की


30. डॉ. रामविलास शर्मा की मृत्यु कब और कहाँ हुई

(a) 1999, हाराष्ट्र

(b) 2000, दिल्ली

(c) 2001, मालदा 

(d) 2002, कानपुर


31. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में सम्भव है

(a) सामन्तवादी व्यवस्था

(b) पूँजीवादी व्यवस्था 

(c) समाजवादी व्यवस्था

(d) इनमें सभी


32. म्परा का ज्ञान किनके लिए आवश्यहै ?

(a) जो लकीर के फकीर हैं

(b) जो पयोगी साहित्य की रचना करे

(c) जो लकीर के फकीर होकर क्रांतिकारी. साहित्य की रचना करे 

(d) जो उपयोगी साहित्य की रचना करे


33. भारती की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस व्यवस्था में संभव है ?

(a) सामन्तवादी व्यवस्था

(b) पूँजीवादी व्यवस्था

(c) समाजवादी व्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं 

 


8. जित-जित मैं निरखत हूँ


1. जित जित मैं निरखत हूँ है

(a) कहानी

(b) निबंध

(c) ललित रचना 

(d) साक्षात्कार


2. बिरजू महाराज के बहनों का जन्म हुआ था

(a) रामपुर में 

(b) बीकानेर में

(c) जौनपुर में 

(d) दुलारपुर में


3. बिरजू को क्या पहनने का हुत शौक था। 

(a) घड़ी 

(b) टोपी

(c) चश्मा 

(d) अंगूठी


4. हिन्दुस्तान डांस अकादमी में थी । 

(a) कपिला जी 

(b) लीला कृपलानी

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


5. बिरजू कितने साल के थे, जब उनकी पिता की मृत्यु हुई थी। 

(a) 8 साल के 

(b) 9 साल के 

(c) 10 साल के

 (d) 72 साल के


6. बिरजू ने अपने पिता के साथ खिरी प्रोग्राम कहाँ पर किया था

(a) मैनपुरी में

 (b) जोधपुर में

(c) जौनपुर में

(d) उदयपुर में


7. शागिर्द का अर्थ है:

(a) राही 

(b) दोस्त

(c) शिष्य 

(d) अपना


8. पंडित बिरजू महाराज हैं

(a) गायक 

(b) लेखक

(c) कहानीकार 

(d) नर्तक


9. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है

(a) रश्मि वाजपेयी 

(b) शाश्वती

(c) दीपा 

(d) अर्चना


10. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था

(a) इलाहाबाद 

(b) लखनऊ

(c) कानपुर 

(d) पटना


11. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे?

(a) राधेश्याबागला

(b) गौरीशंकर बागला 

(c) सीताराम बागला

(d) राधामोहन बागला


12. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी

(a) शाश्वती 

(b) रश्मि वाजपेयी

(c) दुर्गा 

(d) अनुराधा


13. पंडित बिरजू महाराकी गुरुवाइन कौन थीं

(a) उनकी माँ

(b) उनकी चाची

(c) उनकी बहन 

(d) उनकी मौसी


14. जब पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक कादमी अवार्ड मिला तब नकी उम्र क्या थी

(a) 27 वर्ष 

(b) 26 वर्ष

(c) 25 वर्ष 

(d) 24 वर्ष


15. बिरजू महाराज अपने पिता के दसवाँ एवं तेरहीं करने के लिकितने पैसे कट्ठा किए

(a) 300

(b) 600

(c) 700

(d) 500


16. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारकब प्राप्त हुआ?

(a) 1965 . में 

(b) 1968 . में

(c) 1970 ई० में 

(d) 1972 . में


17. बिरजू महाराज खुद को किसका शागीर्द मानते थे?

(a) पिता का 

(b) माँ का

(c) मामा का 

(d) भाका


18. बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है?

(a) शहनाईवादक 

(b) नर्तक

(c) तबलावादक 

(d) संगीतकार


19. बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं

(a) कथक 

(b) मणिपुरी

(c) कुचिपुड़ी 

(b) कारबा


20. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है

(a) लखनऊ 

(b) डुमराँ

(c) बनारस 

(d) किसी से भी नहीं


21. पंडित बिरजू हाराज का जन्म कब हुआ था

(a) 4 जनवरी, 1938

(b) 4 फरवरी, 1938

(c) 4 मार्च, 1938

 (d) 4 अप्रैल, 1938


 22. बिरजू महाराज के पिता क्या थे?

(a) प्रसिद्ध संगीतज्ञ

(b) प्रसिद्ध नाट्यकार 

(c) प्रसिद्ध कलाप्रेमी

 (d) प्रसिद्ध नर्तक


23. बिरजू महाराज को पारंभिक शिक्षा किससे प्राप्त हई थी

(a) पिताजी से 

(b) माताजी से

(c) कपिलाजी से

(d) इनमें से सभी


24. बिरजू महाराज का संबंहै

(a) बाँसुरी वादन से

(b) तबला वादन से

(c) कत्थक नृत्य से

 (d) संतूर वादन से


25. किस उम्र में बिरजू महाराज नृत्यकला में पारंगहो गए

(a) 7 वर्ष 

(b) 8 वर्ष

(c) 9 वर्ष 

(d) 10 वर्ष


26. बिरजू महाराज की पहली शिष्या थी। 

(a) दुर्गा

(b) अनुराधा

(c) रश्मि

(d) रमा


27. इबादत का अर्थ है

(a) उपासना

(b) इठलाना

(c) ईंट

(d) ईख


28. किसने शास्त्रीनृत्यकला को ति और चमक प्रदान की

(a) रश्चिम वाजपेयी

(b) बिरजू महाराज

(c) कपिलाजी 

(d) इनमें से कोई नहीं


 29. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार 

(a) छठी पीढ़ी 

(b) सातवीं पीढ़ी

(c) नौवीं पीढ़ी 

(d) आठवीं पीढ़ी


30. बिरजू महाराज के किस उम्र के पड़ाव पर उनकी पिताजी की मृत्यु हो गई?

(a) 11 वर्ष

(b) 10 वर्ष

(c) 9 वर्ष

(d) 8 वर्ष


31. बिरजू महाराज को संगीभारतीसे जोड़ने में किनका योगदान था?

(a) पिताजी का 

(b) माताजी का

(c) कपिलाजी का 

(d) इनमें से कोई नहीं


32. बिरजू महाराज की कितनी संतानें थीं?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) इनमें से कोई नहीं


33. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था?

(a) शंभु हाराज

(b) गोदई महाराज

(c) श्री हारा

(d) विष्णु महाराज


34. शम्भु महाराज बिरजू महाराज के कौथे?

(a) मौसा

(b) भा

(c) चाचा

(d) पिता .


35. बिरजू महाराज ने तुमरियाँ किससे सीखी?

(a) अम्मा से

(b) बाबू जी से

(c) चाचा से

(d) मामा से


36. बिरजू महाराज ने कितने प्रोग्राम करके बाबू जी की दसवीं और तरहवीं करवाई

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच


9.आविन्यों


1. आविन्यों एक है

(a) साक्षात्कार 

(b) कहानी

(c) ललित रचना 

(d) निबंध


2. आविन्यों में था :

(a) रूस की राजधानी

(b) पोप की राजधानी

(c) फ्रांस की राजधानी


3. कार्थूसियन (ईसाई) सम्प्रदाय विश्वास करता है

(a) मारपीट में 

(b) झगड़ा में

(c) फंसाने में

(d) मौमें


4. जीर्णोद्वार का अर्थ है

(a) पुराने को नया करना

(b) पुराने को दबा देना

(c) नए को मिटाना

(d) पुराने को बेचना


5. अशोक वाजपेयी के द्वारा कौन से पत्रिकाओं का सम्पादन किया गया था?

(a) समवेत 

(b) पहचान

(c) पूर्वग्रह 

(d) इनमें सभी


6. अशोक वाजपेयी को किस सरकार के द्वारा ला शत्रूज में रहकर काम करने का न्यौता मिला था?

(a) इंग्लैण्ड सरकार 

(b) जर्मन सरकार

(c) फ्रांसरकार 

(d) भारत सरकार


7. फ्रांस और यूरोप का एक अत्यन्त प्रसिद्ध और लोकप्रिय रंगसमारोह हर वर्ष कहाँ होता है

(a) पेरिस में

(b) मास्को में

(c) आविन्यों में

(d) रोम में


8. आविन्यों में किस युग के ईसाई मठ हैं

(a) प्राचीन

(b) मध्य युग

(c) आधुनिक यु

(d) इनमें सभी


9. आविन्योंकहाँ स्थित है ?

(a) इटली 

(b) जर्मनी

(c) रूस 

(d) दक्षिणी फ्रांस


10. रोम नदी कहाँ है?

(a) क्षिण फ्रांस 

(b) भारत

(c) जापान 

(d) अमेरिका


11. आविन्योंके रचनाकार हैं:

(a) कैलाश वाजपेयी

(b) किशोरीदास वाजपेयी 

(c) अटल बिहारी वाजपेयी

(d) शोवाजपेयी


12. वीलनव्व आविन्यों‘ का अर्थ होता है:

(a) आविन्यों का नया आदमी

(b) आविन्यों का नया गाँव 

(c) आविन्यों की नदी

(d) आविन्यों का पर्वत


13. ला शत्रूजक्या है?

(a) इमारत 

(b) पर्वत

(c) ईसाई मठ 

(d) मेरा शत्रु


14. आंद्र बेत्राँ क्या है?

(a) कवि 

(b) कथाकार

(c) रंगकर्मी 

(d) रंसंगीतकार


15. प्रगतिशील साहित्य का संबंध है :

(a) बौद्ध दर्शन से 

(b) वेदान्त दर्शन से

(c) मार्क्स के विचारों से

(d) इनमें से कोई नहीं


16. जारशाही ....... में थी:-

(a) सोवियत रूस 

(b) फ्रांस

(c) नेपाल 

(d) चीन


17. आन्द्रे बेताँ, रेने शॉ और पाल एलुआर ने आविन्यों में रहकर संयक्त रूप से लगभग कितनी कविताओं की रचना की?

(a) 20 

(b) 25

(c) 30 

(d) 35


18. शोवाजपेयी ला शत्रूज में कितने दिनों तक रहे

(a) उन्नीस दिन

(b) सात दिन

(c) एक महीना 

(d) बीस दिन


19. आविन्यों पाठ गद्य की कौनसी विद्या है

(a) कहानी 

(b) यात्रावृत्तांत

(c) उपन्यास 

(d) रेखा चित्र


20. पिकासो क्या थे

(a) कवि

 (b) चित्रकार 

(c) नाटककार 

(d) उपन्यासकार


21. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ

(a) 26 जनवरी, 1944

(b) 21 जनवरी, 1943

(c) 16 जनवरी, 1941 

(d) 6 जनवरी, 1940


22. शोवाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ

(a) दुर्ग, छत्तीसगढ़ 

(b) करमलीचक, बिहार

(c) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं


23, अशोक वाजपेयी ने 24 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 1994 तक कुल कितनी रचनाएँ की?

(a) 5 कविता, 7 गद्य

(b) 15 कविता, 17 गद्य 

(c) 25 विता, 27 गद्य

(d) 35 कविता, 27 गद्य


24. मादामोजेल आविन्योकिसकी कृति है

(a) लियानार्दो विंची

 (b) पिकासो

 (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर 

(d) विन्सेंट वैन गो


25. ला शत्रूजका धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा

(a) ग्यारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(b) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(c) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक 

(d) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक


26. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की

(a) 27

 (b) 28

(c) 29

(d) 30


 27. फ्रांस का प्रमुख ला केन्द्र रहा है

(a) फिल टावर

(b) आविन्यों 

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


28. आविन्योंदक्षिण फ्रांस का एक मध्ययुगीन रहा है:

(a) हिन्दू मठ

(b) मुस्लिम मठ

(c) सिक्ख मठ

(d) ईसाई मठ


29. पिकासो की प्रसिद्ध रचना का शीर्षक है

(a) मादामोजेल आविन्यों

(b) वीलनव्व विन्यों 

(c) नदी के किनारे भी नदी है

(d) ला शत्रूज


30. कार्थूसियन सम्प्रदाय विश्वास करता है

(a) पूजा पर 

(b) पाठ पर

(c) मौन पर 

(d) ज्ञ पर


31. लाशत्रूज के इमारत पर क्रांति के बाद किनका कब्जा हो गया था

(a) राजा का 

(b) व्यापारी का

(c) aएवं b‘ 

(d) साधारण लोगों का


32. अशोवाजपेयी के पिता का नाम था:

(a) रामानन्द वाजपेयी

(b) परमानन्द वाजपेयी 

(c) कृष्णनन्दन वाजपेयी

(d) उज्जवलानन्द वाजपेयी


33, अशोवाजपेयी की फ्रेंच सरकार द्वारा दिया जानेवाला पुरस्कार‘ 

(a) ऑफिसर आव् ऑर्डर आव् क्रॉस 

(b) साहित्य कादमी पुरस्कार

(c) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान 

(d) इनमें सभी


34. आविन्यों किस नदी पर स्थित है

(a) रोन नदी पर

(b) सीन दी पर

(c) टेम्स नदी पर 

(d) टोन नदी पर 


35. वीलनव्वक्या है

(a) एक शहर 

(b) एक छोटासा गाँ

(c) एक नदी 

(d) एक झील


36. प्रत्येक वर्ष आविन्यों में कैसा समारोयोजित होता है

(a) रंगसमारोह 

(b) धार्मिक

(c) विश्वप 

(d) राष्ट्रमंडल खेल


37. रोननदी के किनारे बसे शहर का नाम है

(a) लंदन

(b) लाहौर

(c) आविन्यों

(d) लखनऊ


38. लेखक कितने वर्ष पहले पहली बार आविन्यों थे?

(a) 15 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 10 वर्ष

(d) 12 वर्ष


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *