अर्धनारीश्वर Chapter 12th Hindi 100 Marks Most VVI Objective Question 2022 Board Exam

Uncategorized

अर्धनारीश्वर Chapter 12th Hindi 100 Marks Most VVI Objective Question 2022 Board Exam


4. अर्धनारीश्वर

लेखक – रामधारी सिंह दिनकर


जीवन-परिचय – भारतेन्दु युग से प्रवाहमान राष्ट्रीय विभावधरा तथा छायावादोत्तर युग के प्रमुख कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को बिहार के बेगूसराय में सिमरिया नामक गाँव में हुआ। इनकी माता का नाम मनरूप देवी तथा पिता का नाम रवि सिंह था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई। 1928 में इन्होंने मोकामा घाट रेलवे हाई स्कूल स पटना कालज से इतिहास में बीए ऑनर्स किया। अध्ययन के बाद इन्होंने बरवीघा के एच.२. यापक का पद संभाला। तत्पश्चात् ये जनसंपर्क विभाग में सबरजिस्ट्रार तथा उसक पार बिहार विश्वविद्यालय में इन्होंने हिन्दी के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया तथा भाग उपकलपति तथा हिन्दी सलाहकार भी रहे। दिनकर जी राज्य सभा के सांसद भी रहे। उनका 2012 चार अध्याय के लिए उन्हें साहित्य अकादमी सम्मान तथा 6 उर्वशी के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार ;” श्रेष्ठ काव्य रचनाओं के कारण इनको राष्टकवि का सम्मान प्राप्त हआ। इनको ‘पद्मभूषण तथा कर अन्य अलंकरणों से भी सम्मानित किया गया। 24 अप्रैल 1974 को इनका देहान्त हो गया।

साहित्यिक रचनाएँ – दिनकर जी की पहली कविता 1925 में ‘छात्र सहोदर’ पत्रिका में प्रकाशित हुई। छात्र जीवन में उनकी अनेक रचनाएँ ‘देश’ (पटना), प्रकाश (बेगुसराय), प्रतिमा (कन्नौज) में प्रकाशित हुई। उनकी पहली कविता पुस्तक ‘प्रणभंग’ 21 वर्ष की आयु में प्रकाशित हुई। उनकी प्रमुख कृतियाँ इस प्रकार हैं – 

(क) काव्य रचनाएँ – प्रणभंग (1929), रेणुका (1935), हुंकार (1938), रसवंती (1940), कुरुक्षेत्र (1946), रश्मिरथी (1952), नीलकुसुम (1954), उर्वशी (1961), परशुराम की प्रतीक्षा (1963), कोमलता और कवित्व (1964), हारे को हरिनाम (1970) आदि।

(ख) गद्य रचनाएँ – मिट्टी की ओर (1946), अर्धनारीश्वर (1952), संस्कृति के चार अध्याय (1956), काव्य की भूमिका (1958), वट पीपल (1961), शुद्ध कविता की खोज (1966), दिनकर की डायरी (1973) आदि।


4. अर्धनारीश्वर


1. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था? 

(A) पद्म श्री 

(B) पद्म भूषण

(C) पद्म विभूषण 

(D) पद्म 

Ans. (B)


2. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है? या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है? 

(A) नामवर सिंह 

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल

Ans. (B)


3. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है? 

(A) उसने कहां था

(B) जूठन

(C) तिरिछ 

(D) अर्धनारीश्वर

Ans. (D)


4. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था? 

(A) समस्तीपुर

(B) बेगूसराय

(C) पटना 

(D) भोजपुर

Ans. (B)


5. अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है? 

(A) नारी के

(B) पुरुष के 

(C) नारी और पुरुष दोनों के

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (C)


6. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है? 

(A) कुरुक्षेत्र 

(B) हुंकार

(C) रसवंती 

(D) प्रणभंग 

Ans. (D)


7. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) छात्र सहोदर 

(B) छात्र पत्रिका

(C) छात्र मित्र 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


8. ‘दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई? 

(A) 1920 में 

(B) 1925 में

(C) 1930 में 

(D) 1935 में 

Ans. (B)


9. दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है? 

(A) बुद्धि 

(B) समझ

(C) भावना


10. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया? 

(A) संन्यास लेने का

(B) भिक्षुणी होने का 

(C) पति के त्याग का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


11. “पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है। किन्त नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किसका कथन है?

(A) दिनकर जी का

(B) रवीन्द्रनाथ का 

(C) प्रेमचन्द का 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


12. ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है? 

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) एकांकी

(D) व्यंग्य

Ans. (C)


13. किसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी?

(A) गाँधी जी ने 

(B) रवीन्द्रनाथ. ने 

(C) दिनकर जी ने

(D) उदयप्रकाश ने

Ans. (A)


14. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है? 

(A) यथार्थ 

(B) कल्पित

(C) आदर्श 

(D) वास्तविक 

Ans. (B)


15. प्रेमचन्द के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है?

(A) आकर्षक 

(B) साहसी

(C) कोमल 

(D) राक्षसी 

Ans. (D)


16. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है? 

(A) उर्वशी 

(B) रश्मिरथी

(C) जूठन 

(D) कुरुक्षेत्र 

Ans.(C)


17. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है?

(A) सदियों का संताप

(B) परशुराम की प्रतीक्षा 

(C) दरियाई घोड़ा

(D) रसातल यात्रा

Ans. (B)


18. “दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है: 

(A) अर्धनारीश्वर 

(B) उर्वशी

(C) हुँकार 

(D) कुरुक्षेत्र

Ans. (B)


19. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है 

(A) नील कुसुम

(B) कुरुक्षेत्र

(C) द्वंद्वगीत 

(D) रश्मिरथी

Ans. (B)


20. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है 

 (A) शिव और पार्वती का

(B) राम और सीता का

(C) राधा और कृष्णा का

(D) विष्णु और लक्ष्मी का

Ans. (A)


21. गांधारी थी-

(A) दुर्योधन की माँ 

(B) कष्ण की माँ

(C) अर्जुन की माँ 

(D) बलराम की माँ

Ans.(A)


 22. प्रेमचंद थे-

(A) गीतकार 

(B) कथाकार

(C) फ़िल्मकार 

(D) संगीतकार

Ans. (B)


23. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था? –

 (A) 23 सितम्बर, 1908 को

(B) 22 दिसम्बर, 1912 को 

(C) 28 सितम्बर, 1911 को 

(D) 25 सितम्बर, 1913 को

Ans. (A)


24. ‘दिनकर’ किस युग के कवि है? –

(A) भारतेंदु युग

(B) छायावादी युग 

(C) छायावादोत्तर युग 

(D) नव्यकाव्यांदोलन युग

Ans. (C)


25. “संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है? 

(A) गुलाब दास 

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Ans. (D)


26. कौन-सी कृति रामधारी सिंह “दिनकर’ की लिखी हुई है? 

(A) शुद्ध कविता की खोज

(B) पुनर्नवा 

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) कविता के नए प्रतिमान

Ans. (A)


अर्धनारीश्वर Chapter 12th Hindi 100 Marks Most VVI Objective Question 2022 Board Exam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *