10th Hindi Question

रोज Chapter 12th Hindi Most VVI Objective Type Question 2022 Bihar Board Inter Exam Hindi Most VVI Question


अर्धनारीश्वर

लेखकरामधारी सिंह दिनकर


जीवन-परिचय – आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रमुख कवि, कथाकार, विचारक एवं पत्रकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ का जन्म 7 मार्च 1911 को कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के कसेया ग्राम में हुआ था। इनके पिता डॉ. हीरानंद शास्त्री एक प्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही प्राप्त की तथा मैट्रिक 1925 में पंजाब विश्वविद्यालय से तथा इंटर 1927 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से की। इसके बाद 1929 में फोरमन कॉलेज, लाहौर से बी.एससी तथा एम.ए. (अंग्रेजी, पूर्वाध) पास की। क्रांतिकारी आंदोलन में भाग लेने के कारण ये गिरफ्तार हो गए जिससे इनकी आगे की पढ़ाई रुक गई। अज्ञेय जी संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, फारसी, तमिल आदि कई भाषाओं का ज्ञान रखते थे। ये बहुत ही एकांतप्रिय एवं अंतर्मुखी स्वभाव के थे। अज्ञेय जी एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी थे तथा गंभीर, चिंतनशील एवं मितभाषी व्यक्ति थे। पिताजी का तबादला बार-बार होने के कारण परिभ्रमण का संस्कार इन्हें बचपन में ही मिल गया था। अज्ञेय जी बागवानी, पर्यटन, अध्ययन, फोटोग्राफी, हस्तकला, शिल्प आदि कई कार्यों में प्रवीण थे। इन्होंने यूरोप, एशिया, अमेरिका तथा कई अन्य देशों की यात्रा भी की। 4 अप्रैल 1987 को इस महान साहित्य साधक का देहावसान हो गया।


साहित्यिक रचनाएँ

(क) कहानी संकलन – विपथगा, जयदोल, ये तेरे प्रतिरूप, छोड़ा हुआ रास्ता, लौटती पगडंड़ियाँ आदि। . 

(ख) उपन्यास – शेखर : एक जीवनी (प्रथम भाग 1941, द्वितीय भाग 1944 में) नदी के द्वीप (1952), अपने-अपने अजनबी (1961)। 

(ग) कविता संकलन – भग्नदूत, चिंता, इत्यलम, हरी घास पर क्षण भर, बावरा अहेरी, आंगन के पार द्वार, कितनी नावों में कितनी बार, सदानीरा आदि। 

(घ) निबंध – त्रिशंकु, आत्मनेपदु, अंतरा, भवंती, अद्यतन, आलवाल, शाश्वती, संवत्सर आदि। 

(ङ) संपादित ग्रंथ – तार सप्तक (1943), दूसरा सप्तक (1951), तीसरा सप्तक (1959), चौथा सप्तक (1978), पुष्करिणी, रूपांबरा, नेहरू अभिनंदन ग्रंथ आदि। | (च) नाटक – उत्तर प्रियदर्शी (1967)। 

(छ) यात्रा साहित्य – अरे यायावर रहेगा याद (1953), एक बूंद सहसा उछली (1961) इसके अतिरिक्त अज्ञेय जी ने शरतचंद्र के ‘श्रीकांत’, जैनेंद्र कुमार के ‘त्यागपत्र’ तथा अपने द्वारा लिखे गए उपन्यास ‘अपने-अपने अजनबी’ सहित अनेक कृतियों का अंग्रेजी अनुवाद किया तथा रवीन्द्रनाथ ठाकुर के उपन्यास ‘गोरा’ का हिन्दी अनुवाद किया।


5. रोज


1. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है?

(A) तिरिछ 

(B) रोज

(C) उसने कहा था

(D) सुखमय जीवन

Ans. (B)


2. अज्ञेय मूलतः क्या है? 

(A) निबन्धकार 

(B) उपन्यासकार

(C) कहानीकार

(D) व्यंग्यकार

Ans. (C)


3. अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था? 

(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से

(B) पंजाब कॉलेज से 

(C) फोरमन कॉलेज से

(D) इनमें से कहीं से नहीं

Ans. (A)


4. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई? 

(A) 1920 में

(B) 1924 में

(C) 1928 में 

(D) 1932 में

Ans. (B)


5. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है?

(A) मालती

(B) लालती

(C) प्रभावती

(D) कलावती

Ans. (A)


6. अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है? 

(A) छोड़ा हुआ रास्ता

(B) विपथगा

(C) ये तेरे प्रतिरूप

(D) रोज

Ans. (D)


7. लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था? 

(A) दो वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) पाँच वर्ष

(D) आठ वर्ष

Ans. (B)


8. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे? 

(A) पथरी

(B) कैंसर

(C) गैंग्रीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


9. मालती के पति का नाम क्या था?  

(A) युगेश्वर 

(B) महेश्वर

(C) राजेश्वर

(D) परमेश्वर

Ans. (B)


10. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था?

(A) पदमश्री

(B) पदमविभूषण

(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


11. अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखितं पत्रिका का सम्पादन किया? 

(A) लोकबंधु

(B) आनन्दबंधु

(C) देशबंधु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


12. अज्ञेयजी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई? 

(A) प्रभा में

(B) ज्योति में

(C) पत्रिका ‘सेवा”

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (C)


13. महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था?

(A) आम

(B) केला

(C) सेव

(D) संतग                               

Ans. (A)


14. ‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था?’ 

(A) मालती 

(B) महेश्वर 

(C) मालती के रिश्ते का भाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


15. अज्ञेय जी ने कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया? 

(A) दस वर्ष 

(B) बारह वर्ष

(C) पन्द्रह वर्ष 

(D) बीस वर्ष

Ans.(A)


16. मालती का पति क्या है? 

(A) डॉक्टर

(B) वकील

(C) प्राध्यापक

(D) अभियंता

Ans. (A)


17. ‘तारसप्तक’ का संपादक कौन है?

(A) विद्यानिवास मिश्र

(B) धर्मवीर भारती

(C) कन्हैयालाल नंदन

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ 

Ans. (D)


18. ‘अज्ञेय’ किस वाद से सम्बन्धित हैं? 

(A) छायावाद 

(B) प्रयोगवाद

(C) रहस्यवाद 

(D) स्वच्छंदतावाद

Ans.(B) 


19. इनमें ‘अज्ञेय’ का नाटक कौन है? 

(A) कर्बला

(B) बकरी

(C) उत्तर प्रियदर्शी

(D) सिपाही की माँ

Ans. (C)


20. गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है? 

(A) पशु

(B) देश

(C) वनस्पति 

(D) बीमारी

Ans – (D)


21. मालती-महेश्वर की संतान का क्या नाम है? 

(A) टुटू

(B) टिटी

(C) टट्टू 

(D) डुड्डू 

Ans. (B)


22. ‘नदी के द्वीप’ किसकी रचना है? 

(A) उदयप्रकाश 

(B) ‘अज्ञेय’

(C) मलयज

(D) मणिमधुकर 

Ans, (B)


23. ‘अज्ञेय’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?

(A) कितनी नावों में कितनी बार

(B) बाबरा अहेरी 

(C) आँगन के पार द्वार

(D) शेखर : एक जीवनी

Ans. (A)


24. अज्ञेय का जन्म हुआ था 

(A) 7 मार्च, 1911 को

(B) 18 मार्च, 1912 को

(C) 23 अप्रैल, 1911 को

(D) 25 मई, 1913 को

Ans. (A)


25. अजेय के पिता का नाम था 

(A) दयानंद शास्त्री

(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री

(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री

(D) डॉ० अच्युतानंद शास्त्री

Ans. (B)


26. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है? 

(A) मिट्टी की ओर

(B) मौत मुस्कुराई 

(C) हरी घास पर क्षणभर

(D) ओ सदानीरा ”

Ans. (C)


27. कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है? 

(A) अपने-अपने अजनबी

(B) भग्नदूत

(C) एक बूंद सहसा उछली

(D) तिरिछ

Ans. (D)


28. ‘रोज’ कहानी की नायिका है 

(A) मधुमालती 

(B) मालती

(C) मालविका 

(D) माधवी

Ans. (B)


29. ‘रोज’ कहानी में अतिथि बनकर आता है 

(A) मालती का चाचा

(B) मालती का मामा

(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई

(D) मालती का पिता

Ans. (C)


30. ‘रोज’ कहानी घंटे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है? 

(A) चार 

(B) तीन

(C) दो 

(D) ग्यारह 

Ans. (D)


31. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की नहीं है? 

(A) ‘पल्लव’ 

(B) ‘कितनी नावों में कितनी बार’

(C) सदानीरा’ 

(D) ‘हरी घास पर क्षणभर’

Ans. (A)


32. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की है? 

(A) ‘रसवंती’ 

(B) ‘नदी के द्वीप’

(C) ‘मगलसूत्र’

(D) ‘कंकाल

Ans. (B) 


33. ‘रोज’ इनमें से क्या है? 

(A) निबंध 

(B) कहानी

(C) उपन्यास का अंश

(D) आलोचना का अंश 

Ans. (B)


34. “उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं 

(A) जगदीशचन्द्र माथुर

(B) ‘अज्ञेय’

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’

Ans. (B)


35. ‘शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की कृति है?

(A) निबंध

(B) आलोचना

(C) उपन्यास

(D) जीवनी

Ans.(C)


36. ‘अज्ञेय’ की माँ का नाम था.

(A) शीला देवी

(C) राधा देवी

(B) व्यंती देवी

(D) शकुंतला देवी

Ans. (B)


37. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं? 

(A) नामवर सिंह

(C) मोहन राकेश

(B) ‘अज्ञेय’

(D) उदय प्रकाश

Ans. (B)


रोज Chapter 12th Hindi Most VVI Objective Type Question 2022 Bihar Board Inter Exam Hindi Most VVI Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *