10th Science Biology Objective

Class 10th Exam 2022 Science Most VVI Objective Question Bihar Board 10th Matric Exam 2022 Biology Science Important Question


1. जैव प्रक्रम


1. कूटपाद किसमें पाया जाता है? 

(a) पैरामिशियम 

(b) यूग्लिना

(c) अमीबा 

(d) कोई नहीं


2. प्रकाश-संश्लेषण होता है.-

(a) रात में 

(b) दिन में

(c) रात-दिन 

(d) सुबह-शाम


3. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है.-

(a) हरा

(b) नीला

(c) लाल 

(d) सफेद


4. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है-

(a) टी. बी. 

(b) मधुमेह

(c) एनीमिया 

(d) उच्च रक्त चाप


5. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?

(a) स्वपोषी 

(b) मृतजीवी

(c) समभोजी 

(d) कोई नहीं


6. ऑक्जीन है 

(a) वसा 

(b) एन्जाइम

(c) हार्मोन 

(d) कार्बोहाइड्रेट


7. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है? 

(a) पोषण से 

(b) श्वसन से

(c) उत्सर्जन से 

(d) परिवहन से


8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- 

(a) CO2

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश 

(d) सभी


 9. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-

(a) जल से 

(b) CO2 से

 (c) ग्लूकोज से 

(d) डिक्टियो जोम से


10. मैग्नेशियम पाया जाता है-

(a) क्लोरोफिल में 

(b) लाल रक्त कण में

(c) वर्णीलवक में 

(d) श्वेत. रक्त कण में


11. विश्राम की अवस्था में मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार घड़कता है-

(a) 72

(c) 60 

(b) 80

(d) 90 


12. पौधों में जाइलम द्वारा पदार्थों का स्थानांतरण होता है

(a) नीचे की ओर 

(b) ऊपर की ओर

(c) ऊपर एवं नीचे की ओर

(d) इनमें कोई नहीं


13. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है.

(a) रक्त 

(b) स्वेद ग्रंथि

(c) वृक्क 

(d) अग्न्याशय


14. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है ?

(a) स्पर्शक 

(b) कूटपाद

(c) जीभ 

(d) इनमें से कोई नहीं


15. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ? 

(a) प्लाज्मोडियम 

(b) लीशमैनिया

(c) प्रोटोजोआ 

(d) इनमें से कोई नहीं


16. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) आमाशय

 (b) यकृत 

(c) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)

(d) बड़ी आंत (बृहद्रांत्र)


17. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है : 

(a) मनुष्यों (पुरुष) में

(b) घोड़े में 

(c) कॉकरोच में

(d) स्त्री में


18. हमारे शरीर में कौन-सा हॉमोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रणा करता है? 

(a) इसुलिन 

(b) थायरॉक्सिन

(c) टेस्टोस्टेरोन 

(d) एस्ट्रोजन


19. हरे पौधों में पोषण की विधि है.-

(a) प्राणिसमभोज़ी 

(b) परपोषी

(c) परजीवी 

(d) स्वपोषी


20. प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्न में से कौन-से कच्चे पदार्थ की आवश्यकता नहीं है? 

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) जल 

(d) क्लोरोफिल


21. शरीर में सबसे छोटी रक्तवाहिनी है-

(a) धमनी 

(b) कोशिकायें

(c) शिरा 

(d) वैनाके


22. पौधों में रसारोहण होता है 

(a) कैम्बियम 

(b) कार्टेक्स

(c) जाइलम 

(d) फ्लोएम


23. सैविक का स्त्राव किया जाता है। 

(a) लार ग्रंथियों के द्वारा

(b) छोटी आँत के द्वारा 

(c) अग्नाशय के द्वारा

(d) यकृत के द्वारा


24. कार्बन के स्वांगीकरण के लिए ऊर्जा स्रोत है 

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) क्लोरोफिल 

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) जल


25. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का एक उपोत्पादक है 

(a) पानी 

(b) दूध

(c) ग्लूकोज 

(d) लवक


26. मानव हृदय में पाये जाते हैं.

(a) तीन वेश्म 

(b) चार वेश्म

(c) पाँच वेश्म 

(d) दो वेश्म


27. ‘मानव रक्त के 100 ml में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है– 

(a) 100 Mg 

(b) 20 Mg

(c) 30 Mg 

(d) 40 Mg


28. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं ? 

(a) चेतना 

(b) आवेग

(c) उद्वीपन 

(d) संवेदना


29. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है ? 

(a) थ्रोम्बिन 

(b) फाइब्रिन

(c) हीमोग्लोबिन

(d) सीरम


30. वसा का पाचन करता है –

(a) पेप्सिन 

(b) ट्रिप्सिन

(c) लाइपेज 

(d) एमाइलेज


31. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रतिक्रिया है? 

(a) शारीरिक

(b) भौतिक

(c) रासायनिक 

(d) प्राकृतिक


32. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है 

(a) भोजन 

(b) अमिनो अम्ल 

(c) जल

(d) CO


33. लार में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं 

(a) लाइपेज 

(b) गैस्ट्रिन

(c) टायलिन 

(d) पेप्सिनोजेन


34. अग्न्याशयिक रस में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं 

(a) एमाइलेज एवं माल्टेज

(b) रेनिन

(c) टायलिन 

(d) पेप्टीडेजेज


35. भोजन का मुख्य रूप से अवशोषण होता है 

(a) अमाशय में 

(b) पक्वाशय में

(c) बड़ी आँत में

(d) इलियम में


36. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में उत्पन्न होता है- 

(a) प्रोटीन 

(b) कार्बोज

(c) विटामिन 

(d) वसा


37. प्रकाश-संश्लेषण में ऑक्सीजन का मूल स्रोत है- 

(a) जल 

(b) CO2

(c) पर्णहरित 

(d) सौर ऊर्जा


38. सांस लेने और छोड़ने को कहते हैं 

(a) अंतःश्वसन

(b) नि:श्वसन

(c) श्वासोच्छवास 

(d) इनमें से कोई नहीं


39. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है :-

(a) अग्नाशय से 

(b) यकृत से

(c) छोटी आंत से

(d) इनमें से कोई नहीं


40. श्वसन की क्रिया द्वारा निम्न में से किसका निर्माण होता है – 

(a) रक्त 

(b) ऊर्जा

(c) एंजाइम 

(d) प्रकाश


41. एक स्वच्छ मनुष्य में प्रकुचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है.-

(a) 120/80 

(b) 80/120

(c) 80/100 

(d) 72/80


42. तंत्रिका तन्तु की उत्पति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है ? 

(a) एक्टोडर्म 

(b) मिसोडर्म

(c) इन्डोडर्म 

(d) इनमें से कोई नहीं


43. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

(a) पोषण 

(b) श्वसन

(c) उत्सर्जन से 

(d) परिवहन


44. पादप में जाइलम उत्तरदायी हैं 

(a) जल का वहन

(b) भोजन का वहन

(c) अमीनो अम्ल का वहन

(d) ऑक्सीजन का वहन


45. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश 

(d) उपरोक्त सभी


46. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है.

(a) कोशिका द्रव्य में

(b) माइटोकॉण्ड्रिया में

(c) हरितलवक में 

(d) केंद्रक में


47. स्वपोषण होता है-

(a) कवकों में 

(b) हरे पौधों में

(c) जन्तुओं में 

(d) सभी जीवों में


48. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ?- 

(a) पत्ती 

(b) हरित लवक

(c) ग्राना 

(d) स्ट्रोमा


49. कौन सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है ?

(a) प्रकाश-संश्लेषण 

(b) वाष्पोत्सर्जन

(c) श्वसन 

(d) चलन


50. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?

(a) पारगम्य 

(b) अपारगम्य

(c) अर्द्धपारगम्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 


51. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है? 

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) जीवाणु 

(d) इनमें से कोई नहीं


52. दही के जमने में निम्नलिखित कौन सी क्रिया होती है?

(a) अपघटन

(b) प्रकाश-संश्लेषण 

(c) किण्वन 

(d) उत्सर्जन


53. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है ? 

(a) अग्नाशय 

(b) पीयूष ग्रंथि

(c) अंडाशय 

(d) वृषण


54. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है ? 

(a) जिब्बरेलिन 

(b) एड्रीनेलि

(c) इंसुलिन 

(d) थाइरॉक्सिन


55. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ? 

(a) वसा 

(b) प्रोटीन

(c) ग्लूकोज 

(d) प्रकाश


56. वह कौन-सा प्रक्रम है जिसके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है ? 

(a) श्वसन 

(b) पोषण

(c) उत्सर्जन 

(d) उत्तेजनशीलता


57. अधरनाल का सबसे लम्बा भाग है: 

(a) ग्रसनी 

(b) अमाशय

(c) छोटी आँत 

(d) ग्रासनली


58. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है ? 

(a) ADP 

(b) ATP

(c) DTP 

(d) PDP


59. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

(a) शिरा 

(b) रंध्र

(c) मध्यशिरा 

(d) इनमें से कोई नहीं


60. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है: 

(a) फेफड़ों द्वारा 

(b) निलय द्वारा 

(c) अलिंदों द्वारा 

(d) इनमें सभी


61. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है ? 

(a) बैरोमीटर 

(b) मैनोमीटर

(c) स्फाईग्नो-मीटर 

(d) इनमें से कोई नहीं


62. रक्त का कौन-सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है ?

(a) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)

(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)

(c) प्लेट लैट्स 

(d) लसीका


63. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है : 

(a) मंड को घोलने के लिए 

(b) क्लोरोफिल को घोलने के लिए

(c). पत्ती को मुलायम करने के लिए 

(d) इनमें से सभी के लिए


64. स्लाइड’ को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है : 

(a) 5X पर

(b) 10X पर

(c) 25X पर 

(d) 45X पर


65. तिलचट्टा का श्वसन अंग है: 

(a) ट्रैकिया 

(b) गलफड़ा

(c) त्वचा 

(d) फेफड़ा


66. मछलियाँ किस अंग के द्वारा श्वसन करती है ? 

(a) फेफड़ा से 

(b) त्वचा से

(c) गिल्स से 

(d) ट्रेकिया से


67. पौधों के पत्तियों के रन्ध्रों द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया को कहते है :

(a) वाष्पोत्सर्जन

(b) बहिक्षेपण 

(c) एपीग्लोटिस .

(d) इनमें से कोई नहीं


68. पौधे हरे क्यों होते हैं ? 

(a) रन्ध्र के कारण

(b) क्लोरोफिल के कारण 

(c) स्टोमोटा के कारण

(d) लवण के कारण


69. अन्तः कोशिकीय पाचन होता है : 

(a) पौधों में 

(b) अमीबा में

(c) तिलचट्टा में 

(d) मनुष्य में


70. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है ? 

(a) 2 

(b) 3

(c) 4

(d) 5


71. पौधों में टेनिन नामक पदार्थ कहाँ संचित रहता है ? 

(a) पत्ती में 

(b) छाल में

(c) जड़ में 

(d) फूल में


72. कोशिकांग (क्लोरोप्लास्ट) बिन्दु किस रंग के होते है ? 

(a) पीला

(b) हरा

(c) लाल 

(d) नीला


73. रूधिर का कौन-सा अवयंव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है? 

(a) लसिका 

(b) प्लाज्मा

(c) प्लेटलेट्स

(d) इनमें से कोई नहीं


74. वृक्क की रचनालाक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते है? 

(a) कोशिका को

(b) श्वसन अंग को

(c) नेफ्रॉन को 

(d) रक्त चाप को


75. लार किस ग्रंथि से निकलता है ? 

(a) एड्रीनल 

(b) पिट्यूटरी

(c) लाला 

(d) इनमें से कोई नहीं


76. पाचन कार्य सम्पन्न होता है : 

(a) लाला द्वारा 

(b) एड्रीनल द्वारा

(c) पिट्यूटरी द्वारा 

(d) जठर द्वारा


77. एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट (ATP) है: 

(a) ऊर्जा का वाहक

(b) ऊर्जा का संग्राहक 

(c) ऊर्जा का सिक्का

(d) इनमें सभी


78. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है ? 

(a) माइटोकॉण्ड्रिया 

(b) ATP को

(c) नेफ्रॉन को 

(d) अनॉक्सी श्वसन को


79. श्वसन के अंतिम उत्पादन है: 

(a) Co, और H,0

(b) Co, और ऊर्जा

(c) H,0 और ऊर्जा 

(d) CO,, H,0 और ऊर्जा


80. लाल रक्त कणिकाओं को लाल कौन बनाता है? 

(a) ताँबा के यौगिक

(b) लोहा के यौगिक

(c) लवण के यौगिक

(d) इनमें सभी


81. मानव में वहन तंत्र के घटक है: 

(a) वृक्क

(b) त्वचा 

(c) फेफड़ा 

(d) इनमें सभी


82. हरित लवक के किस भाग में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है? 

(a) भूरे भाग में 

(b) हरे भाग में

(c) पीले भाग में 

(d) काले भाग में


83. रक्त में उपस्थित प्लेटलेट्स के कारण होता है: 

(a) रक्त का बहाव

(b) रक्त में थक्का

(c) रक्त की कमी 

(d) रक्त का संचय


84. ग्रहणी भाग है: 

(a) मुखगुहा 

(b) अमाशय

(c) छोटी आँत

(d) बड़ी आँत


85. स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है : 

(a) द्वार कोशिकाएँ 

(b) सखी कोशिकाएँ 

(c) चालनी नलिकाएँ 

(d) मूल रोम


86. कौन-सा एन्जाइम वसा पर क्रिया करता है?

(a) पेप्सीन 

(b) ट्रिप्सीन

(c) लाइपेज 

(d) एमाइलेज


87. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?

(a) वायवीय

(b) अवायवीय

(c) (a) एवं (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


88. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ? 

(a) मस्तिष्क

(b) तंत्रिका

(c) मुख 

(d) स्पर्शक


89. फ्लोएम ऊतकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है-

(a) ग्लूकोज के रूप में

(b) फ्रक्टोज के रूप में

(c) लैक्टोज के रूप में

(d) सुक्रोज के रूप में


90. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंध पाये जाते हैं? 

(a) 2 

(b) 8

(c) 10

(d) 6


91. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है 

(a) कवकों में 

(b) जन्तुओं में

(c) हरे पौधों में 

(d) परजीवियों में


92. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है.? 

(a) अमोनिया 

(b) यूरिक अम्ल

(c) यूरिया 

(d) इनमें से सभी


93. निम्न में सबसे तेज हिन्दय धडकन किसका होता है?  

(a) ह्वेल 

(b) चूहा

(c) हाथी 

(d) आदमी


94. पौधे में उत्सर्जी पदार्थ है.

(a) गोंद 

(b) टैनिन

(c) रेजिन 

(d) इनमें से सभी


95. अर्मीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

(a) शाकाहारी 

(b) अंतर्ग्रहण 

(c) सर्वाहारी

(d) स्वपोषी


 

2. नियंत्रण एवं समन्वय


1. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है- 

(a) लीवर 

(b) अग्नाशय

(c) अण्डाशय 

(d) एड्रीनल


2. ग्वाइटर अथवा घेंघा पनपता है 

(a) चीनी की कमी से

(b) आयोडीन की कमी से 

(c) रक्त की कमी से

(d) मोटापा से


3. ‘थॉयरॉक्सिन’ का ‘प्रवण कहाँ होता है ? 

(a) थॉयराइड 

(b) यकृत

(c) वृक्क

(d) वृषण


4. मानव में डायलिसिस थैली है-

(a) नेफ्रॉन

(b) न्यूरॉन 

(c) माइटोकॉन्ड्रिया 

(d) कोई नहीं


5. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(a) उपचयन 

(b) संयोजन

(c) अपचयन 

(d) विस्थापन


6. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है ? 

(a) ऐब्सिसिस अम्ल

(b) जिबरेलिन

(c) इथाइलीन 

(d) ऑक्सिन


7. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है 

(a) ग्राही 

(b) प्रभावक

(c) उत्तरदायित्व 

(d) बेचैनी


8. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंत:सावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि का प्रकार की होती है?

(a) अग्नाशय 

(b) थायराइड

(c) पैराथायराइड 

(d) पिट्यूटरी 


9. कौन सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?

(a) गोनेड्स 

(b) पिट्यूटरी

(c) अग्नाशय 

(d) एड्रीनल


10. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-

(a) प्रकाशग्राही 

(b) ध्रणग्राही

(c) श्रवणग्राही 

(d) स्पर्शग्राही


11. वृतक के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रांथि है. 

(a) पीयूष ग्रंथि 

(b) पिनियल ग्रंथि

(c) अधिवृक्क ग्रंथि 

(d) अवटु


12. एड्रीनलीन हॉर्मोन सावित होता है : 

(a) थाइमस ग्रंथि से

(b) पीयूष ग्रंथि से

(c) हाइपोथैलमस ग्रंथि से

(d) अधिवृक्क ग्रंथि से


13. निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?

(a) कान 

(b) आँख

(c) नाक 

(d) दिमाग


14. मरूरज्जू निकलता है :.

(a) प्रमस्तिष्क से

(b) अनुमस्तिष्क से

(c) पॉन्स से 

(d) मेडुला से


15. निम्न में से कौन गैसीय अवस्था में पाया जाता है 

(a) जिबरेलिन 

(b) ऑक्सिन

(c) एथाइलीन 

(d) ऐब्सिसिक अम्ल


16. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?

(a) इंसुलिन 

(b) थायरॉक्सिन

(c) एस्ट्रोजन 

(d) साइटोकाइनिन


17. यो तंत्रिका कोशिका के मध्यं खाली स्थाने को कहते हैं  अथवा, दो न्यूरॉनों के संपर्क बिन्दु को क्या कहते हैं?

(a) द्रुमिका 

(b) सिनेटिक दरार (सिनेप्स)

(c) एक्सॉन 

(d) आवेग


18. मस्तिष्क उत्तरदायी है..

(a) सोचने के लिए

(b) हृदय स्पंदन के लिए

(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए 

(d) उपरोक्त सभी


19. बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है? 

(a) रासायनिक समन्वय

(b) तंत्रिका समन्वय

(c) उपर्युक्त दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


20. तंत्रिका कोशिकाएं कितने प्रकार की होती हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


21. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं? 

(a) मेरुरज्जु 

(b) मस्तिष्क

(c) पेशी ऊतक 

(d) इनमें से कोई नहीं


22. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है ? 

(a) जनन ग्रंथि 

(b) पीयूष ग्रंथि

(c) थाइरॉयड ग्रंथि 

(d) इनमें से कोई नहीं 


23. अंत:स्रावी ग्रंथियाँ होती हैं 

(a) नलिकाविहीन

(b) नलिकायुक्त

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


24. लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ पाई जाती हैं 

(a) यकृत में 

(b) मस्तिष्क में

(c) पक्वाशय में 

(d) आन्याशय में


25. थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है? 

(a) अवटुवामनता 

(b) अवटुअल्पक्रियता

(c) मिक्सिडीमा 

(d) ये सभी


26. आन्याशय द्वारा निम्न में से कौन-सा हार्मोन स्रावित होता है? 

(a) इंसुलिन 

(b) ग्लूकोगॉन

(c) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


27. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ? 

(a) जिबरेलिन

(b) साइटोकाइनिन 

(c) एब्सिसिक अम्ल

(d) सभी सही है


28. स्रावित होने वाले हार्मोन का समय और मात्रा किस क्रियाविधि द्वारा नियंत्रित की जाती है? 

(a) स्रावण 

(b) परिशुद्धन

(c) अनुक्रिया 

(d) पुनर्भरण


29. जड़ का अधोगामी वृद्धि है : 

(a) प्रकाशानुवर्तन

(b) गुरुत्वानुवर्तन

(c) जलानुवर्तन 

(d) रसायनानुवर्तन


30. पॉन्स, मेडुला- और अनुमस्तिष्क : 

(a) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है

(b) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है 

(c) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है

(d) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है


31. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ? 

(a) वमन 

(b) चबाना

(c) लार आना

(d) हृदय का धड़कना


32. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है.?

(a) घेघा 

(b) मधुमेह

(c) स्क र्वी

(d) एड्स


33. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

(a) अग्र मस्तिष्क 

(b) मध्य मस्तिष्क

(c) अनुमस्तिष्क 

(d) इनमें से सभी


34. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है: 

(a) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए

(b) तने के वृद्धि के लिए 

(c) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए 

(d) इनमें से सभी


35. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है?

(a) छुई-मुई पर

(b) घृत कुमारी पर 

(c) कैण्डुला पर. 

(d) कैक्टस पर


36. थायरॉयड ग्रंथी से कौन-सा हॉर्मोन निकलता है? 

(a) वृद्धि हॉर्मोन 

(b) थायरॉक्सीन

(c) इंसुलिन 

(d) एंड्रोजन


37. इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ? 

(a) एड्स 

(b) बेरी-बेरी

(c) घेघा 

(d) मधुमेह


38. खोपड़ी के अग्र सिरे पर स्थित. न्यूरॉन को शरीर के विभिन्न भागों से प्राप्त होता है:

(a) जल 

(b) खून

(c) संकेत 

(d) वायु


39. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है : 

(a) लोहा

(b) वसा 

(c) प्रोटीन

(d) आयोडीन


40. लीडिंग कोशिकाएँ कहाँ मिलती है ? 

(a) वृषण में 

(b) अण्डाशय में

(c) पीयूष ग्रन्थि में

(d) परावटु ग्रन्थि में


41. ऑक्सिन पादप हॉर्मोन पौधों के किस क्रिया में सहायता करता है ? 

(a) वृद्धि में 

(b) श्वसन में

(c) भोजन में 

(d) जनन में


42. तंत्रिका तंत्र का भाग है : 

(a) मस्तिष्क 

(b) रीढ़ 

(c) रज्जु 

(d) इनमें सभी


43. एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन एवं रिलैक्सिन हॉर्मोन्स स्रावित होते है ? 

(a) अण्डाशय से

(b) वृषण से की। 

(c) एड्रीनल ग्रन्थि से

(d) अग्नाशय से


44. इनमें से कौन मादा जनन हॉर्मोन है ? 

(a) प्रोजेस्टेरॉन 

(b) एस्ट्रोजन

(c) ऐस्टडियॉल का

(d) इनमें सभी


45. कुछ जानवर जुगाली करते है ?

(a) स्वास्थ्य के लिए

(b) भोजन के पाचन के लिए 

(c) दूध बनाने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं


46. रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हॉर्मोन के द्वारा बढ़ता है ?

(a) प्रोजेस्टेरॉन 

(b) ऐस्टडियॉल 

(c) एड्रीनलिन 

(d) रिलैक्सिन


47. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है : 

(a) तंत्रिका द्वारा

(b) रसायनों द्वारा

(c) तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं


48. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है? 

(a) ऑक्जिन की तरह

(b) जिबरेलिन्स की तरह 

(c) साइटोकाइनिन की तरह

(d) वृद्धिरोधक की तरह


49. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं : 

(a) सॉइटोकाइनिन 

(b) ऑक्जिन

(c) जिबरेलिन्स

(d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों


50. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ? 

(a) ऑक्जिन 

(b) जिबरेलिन्स

(c) एथिलीन 

(d) साइटोकाइनिन


51. मस्तिष्क का कौन-सा भाग हृदय-स्पंदन तथा श्वसन-गति की दर को नियंत्रित करता है?

(a) सेरीब्रम 

(b) मेडुला

(c) सेरीबेलम 

(d) डाइएनसेफलॉन


52. इनमें कौन बुद्धि और चतुराई का केंद्र है ? 

(a) सेरीबेलम 

(b) मेडुला

(c) सेरीब्रम 

(d) कॉर्पस कैलोसम


53. हॉर्मोन स्रावित होता है: 

(a) अंत: स्रावी ग्रंथि से 

(b) बहिस्रावी ग्रंथि से 

(c) नलिका ग्रंथि से

(d) इनमें से कोई नहीं


54. एंड्रोजेन है :

(a) नरलिंग हॉर्मोन 

(b) स्त्रीलिंग हॉर्मोन

(c) पाचक रस 

(d) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन


55. एस्ट्रोजेन स्रावित होता है।

(a) वृषण द्वारा 

(b) अंडाशय द्वारा

(c) लैंगरहँस की द्वीपिकाओं द्वारा

(d) थाइरॉइड द्वारा


56. इनमें से कौन अंतःस्रावी ग्रंथी नहीं है.? 

(a) पिट्युटरी 

(b) थायरॉयड

(c) वृषण 

(d) यकृत


57. निम्न में कौन पिट्युटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है ?

(a) वृद्धि हार्मोन 

(b) थायरॉक्सीन

(c) इंसुलिन

(d) एण्ड्रोजन


58. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है-

(a) मेथेनॉइक अम्ल

(b) इथेनॉइक अम्ल

(c) सिट्रिक अम्ल 

(d) आक्जेलिक अम्ल


59. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं।

(a) नेफ्रान 

(b) न्यूरॉन

(c) सेरीब्रम

(d) इनमें से कोई नहीं


60. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है ? 

(a) उद्दीपक

(b) पाचक रस

(c) हार्मोन

(d) आवेग


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *