Class 10th Exam 2022 Most VVI Objective Question Social Science Bihar Board सामाजिक विज्ञान मैट्रिक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रशन

10th Social Science Question

Class 10th Exam 2022 Most VVI Objective Question Social Science Bihar Board सामाजिक विज्ञान मैट्रिक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रशन


1. प्राकृतिक आपदा : एक परिचय


1. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ? 

(a) सुनामी

(b) बाढ़

(c) आतंकवाद

(d) भूकंप


2. इनमें से कौन मानवजनित आपदा है ? 

(a) साम्प्रदायिक दंगे

(b) आतंकवाद 

(c) महामारी

(d) इनमें सभी


3. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ? 

(a) समुद्र में भूकंप का आना

(b) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना 

(c) द्वीप पर भूकंप का आना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


4. इनमें कौन विस्तृत क्षेत्र को प्रभावित करनेवाली आपदा है ? 

(a) भूकंप 

(b) ओजोन परत का क्षरण

(c) ज्वालामुखी 

(d) बाढ़


5. आपदा प्रबंधन किसे कहते हैं? 

(a) भूकंप को रोकना

(b) सुनामी उत्पन्न नहीं होने देना

(c) प्राकृतिक आपदाओं के दुष्परिणामों को कम करने का उपाय किया जाना 

(d) स्वच्छ पेयजल का प्रबंधन करना


6. इनमें कम विनाशकारी आपदा कौन है ? 

(a) भूस्खलन

(b) सुनामी

(c) बाढ़

(d) सूखा


7. बंगाल की खाड़ी का चक्रवातं किन महीनों में भयानक होता है ?

(a) मई-जून 

(b) जून-जुलाई

(c) अगस्त-सितम्बर

(d) अक्टूबर-नवम्बर


8. बाढ़ प्रबंधन में किस बात पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए? 

(a) नदी के जल को दूषित होने से बचाना

(b) नदी के दोनों ओर तटबंधों का निर्माण होना

(c) नदी पर मजबूत पुल बनाना 

(d) नदी के दोनों ओर घनी बस्तियाँ बसाना


9. इनमें कौन भारत का सूखा क्षेत्र माना जाता है? 

(a) पूर्वी राजस्थान

(b) पूरा मध्य प्रदेश 

(c) कर्नाटक का पठारी क्षेत्र

(d) इनमें सभी


10. इनमें कौन क्षेत्र भूस्खलन से अधिक प्रभावित होता है ? 

(a) कश्मीर और उत्तराखंड

(b) उड़ीसा और आंध्र प्रदेश

(c) झारखंड 

(d) मध्य प्रदेश


11. सुनामी क्या है ? 

(a) एक ज्वालामुखी पहाड़

(b) वर्षा ऋतु में नदियों में बाढ़ आना 

(c) सर्य की भीषण गर्मी 

(d) विनाशकारी समुद्री लहर


12. सुनामी किस भाषा का शब्द है ? 

(a) हिंदी

(b) अँगरेजी

(c) जापानी

(d) अरबी


13. मानव जनित आपदा के प्रभाव को कम करने का कारगर उपाय क्या है?

(b) आपदा-रोधी भवन का निर्माण

(b) जोखिम क्षेत्र में बस्ती बनाना

(c) सामुदायिक जागरूकता पर ध्यान देना 

(d) भूमि उपयोग के विषय में अनजान रहना


14. भूकंप किस प्रकार का आपदा है ? 

(a) वायुमंडलीय 

(b) जलीय

(c) प्राकृतिक 

(d) महामारी


15. महाराष्ट्र में भूकंप आने का मुख्य कारण था? 

(a) अधिक रेल परिचालन

(b) वृक्षारोपण आन्दोलन

(c) शहरीकरण 

(d) कोयना बाँध का निर्माण


16. भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है ?

(a) सीस्मोग्राफ 

(b) फोकस

(c) रिक्टर स्केल

(d) सुनामी


17. अपरदन और निम्नीकरण किस गति से होनेवाले परिवर्तन हैं: 

(a) तीव्र गति 

(b) मध्यम गति

(c) धीमी गति 

(d) इनमें कोई नहीं


18. बिहार में भूकंप कब आया था ? 

(a) 1934

(b) 1904 

(c) 2008

(d) 1997


19. भोपाल गैस त्रासदी किस प्रकार की आपदा थी? 

(a) प्राकृतिक 

(b) मानवजनित

(c) वायुमंडलीय 

(d) इनमें कोई नहीं


20. भूस्खलन है : 

(a) प्राकृतिक आपदा

(b) मानवीय आपदा

(c) सामान्य आपदा

(d) इनमें से कोई नहीं


21. निम्नलिखित में कौन मानव-जनित आपदा नहीं है?

(a) आतंकवाद 

(b) रेल दुर्घटना

(c) सुनामी

(d) साम्प्रदायिक दंगा 

 


 

2. प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ और सुखाड़


1. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या था? 

(a) जल की अधिकता

(b) नदी की तली में अवसाद का जमाव

(c) वर्षा की अधिकता 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


2. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है ?

(a) पूर्वी बिहार 

(b) दक्षिणी बिहार

(c) पश्चिमी बिहार

(d) उत्तरी बिहार


3. निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक’ कहा जाता है ?

(a) गंगा

(b) गंडक

(c) कोसी

(d) पुनपुन


4. बाढ़ क्या है?

(a) प्राकृतिक आपदा

(b) मानव जनित. आपदा 

(c) सामान्य आपदा

(d) इनमें कोई नहीं


5. सूखा (सुखाड़) किस प्रकार की आपदा है? 

(a) प्राकृतिक आपदा

 (b) मानवीय आपदा 

(c) सामान्य आपदा

(d) इनमें कोई नहीं


6. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है ? 

(a) अचानक 

(b) पूर्व सूचना के अनुसार

(c) धीरे-धीरे 

(d) इनमें कोई नहीं


7. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं : 

(a) वर्षा की कमी

(b) भूकंप 

(c) बाढ़ 

(d) ज्वालामुखी क्रिया


8. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है: 

(a) नदियों को आपस में जोड़ देना

(b) वर्षा जल संग्रह करना।

(c) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


9. कुसहा तटबंध किस नदी पर है? 

(a) गंडक

(b) कोसी

(c) दामोदर

(d) गंगा


10. बिहार की बड़ी त्रासदियों में से एक है : 

(a) भूस्खलन

(b) चक्रवात

(c) बाढ़

(d) सुखाड़


11. भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?

(a) नर्मदा

(b) कृष्णा

(c) कावेरी

(d) सतलज


12. पश्चिम बंगाल में बाढ़ की विभीषिका वाली कौन नदी है ? 

(a) दामोदर

(b) महानदी

(c) गंगा

(d) कोसी


13. सतलज नदी पर कृत्रिम जलाशय बनाया गया है: 

(a) सरदार सरोवर 

(b) पंत सागर

(c) गोविंद सागर 

(d) नागार्जुन सागर 


14. कृषि सुखाड़ होता है: 

(a) जल के अभाव में

(b) मिट्टी के नमी के अभाव में

(c) मिट्टी के क्षय के कारण

(d) मिटी की लवणता के कारण


15. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है : 

(a) फसलों को 

(b) पशुओं को

(c) भवनों को 

(d) इनमें सभी को


16. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के जाड़े के दिनों में बाढ़ से ग्रस्त. होने की आशंका है?

(a) केरल 

(b) तमिलनाडु 

(c) बिहार

(d) असम


17. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूखे से सर्वाधिक ग्रस्त रहता है ? 

(a) पंजाब 

(b) उत्तराखंड

(c) बिहार 

(d) गुजरात


18. बिहार में कितनी जमीन पर बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण की योजना है? 

(a) 4,000 वर्ग फीट

(b) 40,000 वर्ग फीट 

(c) 400 वर्ग फीट

 (d) 4 वर्ग फीट


19. बिहार के कितने जिलों में आपात कार्यवाई केंद्र स्थापित करने की योजना है.? 

(a) 38

(b) 30

(c) 15

(d) 7


20. आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है? 

(a) स्थानीय प्रशासन

(b) स्वयंसेवी संगठन 

(c) गाँव-मुहल्ले के लोग

(d) इनमें सभी


21. आपदा के समय कौन-सी समस्या संचार में बाधक होती है? 

(a) मोबाइल टावरों तथा ट्रांसमिशन टावरों का टूटना

(b) सड़कों का जहाँ-तहाँ ध्वस्त होना 

(c) समय पर विदेश से धन की प्राप्ति न होना 

(d) महामारी फैलना


22. कृषि-सूखा से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है? 

(a) शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना

(b) जल संसाधनों का वैज्ञानिक विकास करना

(c) तालाबों को जलपूर्ति करना 

(d) नदियों के मार्ग को बदलकर उसे सूखाग्रस्त क्षेत्र में लाना


23. नदियों के जल-ग्रहण क्षेत्र में वृक्षों के रहने से क्या लाभ होता है? 

(a) जलावन की लकड़ी प्राप्त होती है। 

(b) पशुओं को चारा मिलता है।

(c) प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ता है।

(d) बादल आकर्षित होते. हैं और वर्षा की संभावना बढ़ती है।


 

3. प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : भूकंप एवं सुनामी


1. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है? 

(a) भूकंप 

(b) चक्रवात

(c) सुनामी 

(d) इनमें कोई नहीं


2. 26 दिसम्बर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था? 

(a) पश्चिम एशिया

(b) प्रशांत महासागर 

(c) अटलांटिक महासागर

(d) बंगाल की खाड़ी


3. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुँचनेवाली सबसे पहली तरंगको किस नाम से जाना जाता है? 

(a) पी-तरंग

(b) एस-तरंग

(c) एल-तरंग

(d) टी-तरंग


44. भूकंप केंद्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केंद्र को क्या कहा जाता है ?

(a) भूकंप केंद्र 

(b) अधि केंद्र

(c) अनु केंद्र 

(d) इनमें कोई नहीं


5. भूकंप अथवा सूनामी से बचाव का इनमें से कौन-सा तरीका सही है ?

(a) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना

(b) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण करना

(c) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना 

(d) भगवान भरोसे बैठे रहना


6. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकंप का जन्म होता है, 

(a) भूकंप केन्द्र 

(b) अधि केन्द्र 

(c) अनु केन्द्र 

(d) इनमें कोई नहीं


7. किस देश को ‘भूकंपों एवं ज्वालामुखियों का देश’ कहा जाता है ? 

(a) जापान

(b) चीन

(c) भारत

(d) बांग्लादेश


8. इनमें से कौन-सा भूकंपीय तरंग नहीं है?

(a) P

(b) L 

(c) S

(d) O


9. भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्र में बाँटा गया है ? 

(a) 4

(b) 3

(c) 5

(d) 7


10. सबसे खतरनाक तरंग कौन है? 

(a) P

(b) S

(c) L 

(d) P


11. निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है ? 

(a) देहरादून

(b) राँची

(c) हैदराबाद

(d) चेन्नई


 

4. जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन


1. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए? 

(a) ऊँची भूमि वाले स्थान पर

(b) गाँव के बाहर 

(c) जहाँ हैं उसी स्थान पर

(d) खेतों में


2. मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है? 

(a) दूरबीन 

(b) इंफ्रारेड कैमरा

(c) हेलीकॉप्टर 

(d) टेलीस्कोप


3. आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए? 

(a) ठंडा पानी डालना

(b) गर्म पानी डालना 

(c) अस्पताल पहुँचाना

(d) इनमें कोई नहीं


4: बस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए? 

(a) अग्निशामक यंत्र को बुलाना 

(b) दरवाजे-खिड़कियाँ लगाना 

(c) आग बुझने तक इंतजार करना 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


5. सुनामी किस स्थान पर आता है? 

(a) स्थल 

(b) समुद्र

(c) आसमान 

(d) इनमें कोई नहीं


 

5. आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था


1. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है :

(a) केबुल का टूट जाना

(b) संचार टावरों की दूरी 

(c) टावरों की ऊँचाई में कमी

(d) इनमें कोई नहीं


2. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है : 

(a) सार्वजनिक टेलीफोन

(b) मोबाईल 

(c) वॉकी-टॉकी

(d) रेडियो


3. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?’ 

(a) दूर संचार के लिए

(b) मौसम विज्ञान के लिए

(c) संसाधनों की खोज के लिए

(d) दूरदर्शन के लि


4. वैकल्पिक संचार-साधन इनमें से कौन नहीं है? 

(a) रेडियो संचार

(b) हैम रेडियो 

(c) उपग्रह संचार

(d) अंतरिक्ष


5. वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग होनेवाला साधन कौन-सा है ? 

(a) टेलीफोन

(b) पेजर

(c) मोबाइल

(d) वाकी-टॉकी


6. आपदा और सह-अस्तित्व


1. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(a) आग लगना

(b) सुनामी 

(c) भूकंप 

(d) रासायनिक दुर्घटनाएँ


2. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए? 

(a) अण्डाकार

(b) त्रिभुजाकार

(c) चौकोर

(d) आयताकार


3. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है ? 

(a) उचित

(b) अनुचित

(c) लाभकारी

(d) उपयोगी


4. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए? 

(a) समुद्रतट के निकट

(b) समुद्र तट से दूर

(c) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

(d) इनमें कोई नहीं


5. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है:

(a) फसल को 

(b) पशुओं को

(c) भवनों को

(d) इनमें सभी को


Class 10th Exam 2022 Most VVI Objective Question Social Science Bihar Board सामाजिक विज्ञान मैट्रिक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रशन, BSEB 10th exam Question Paper 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *