Bihar Board 10th Hindi Most VVI Important Objective Type Question 2022 Hindi Matric Exam
10. मछली
1. ‘नौकर की कमीज’ नामक उपन्यास किसकी रचना है ?
(a) कैलाश वाजयेपी की
(b) विनोद कुमार शुक्ल की
(c) अशोक वाजपेयी की
(d) अमरकांत की
2. “मछली’ है:
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) शिक्षाशास्त्र
(d) ललित निबंध
3. झोले में कितनी मछलियाँ थी:
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
4. संतू कॉप रहा था:
(a) डर से
(b) ठंड से
(c) मछली देखने से
(d) मार पड़ने से
5. जो मछली मर जाती है उसके आँखों में झाँकने से अपनी परिछाई – नहीं दिखती-ऐसा कौन कहता था:
(a) दीदी
(b) मम्मी
(c) पापा
(d) दुकानदार
6. ‘मछली अभी कट जाएगी’ ऐसा किसने पूछा :
(a) संतू
(b) दीदी
(c) पापा
(d) मम्मी
7. “पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है?
(a) विनोद कुमार शुक्ल
(b) अशोक वाजपेयी
(c) अमरकांत
(d) यतीन्द्र मिश्र
8. मछली कौन खाता था:
(a) मम्मी
(b) पापा
(c) (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
9. “मछली’ शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी-संग्रह से ली गई है?
(a) पेड़ पर कमरा
(b) महाविद्यालय
(c) मानसरोवर
(d) कोठरी की बात
10. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थी?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच
11. परिवार के नौकर का क्या नाम था ?
(a) संतू
(b) महंतू
(c) भग्गू
(d) नरेन
12. नरेन कौन था?
(a) नौकर
(b) कथाकार का भाई
(c) कथाकार का दोस्त
(d) दीदी का प्रेमी
13. ‘मोहारा’ क्या है ?
(a) इमारत
(b) जंगल
(c) पर्वत
(d) नदी
14. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ?
(a) भग्गू
(b) जग्गू
(c) संतू
(d) दीनू
15. किसको घर में मछली, गोश्त बनाना अच्छा नहीं लगता था ?
(a) माँ को
(b) पिताजी को
(c) संतू को
(d) भग्गू को
16. “घर में घुसे तो साले के हाथ पैर तोड़कर बाहर फेंक देना।” ऐसा किसने कहा था ?
(a) भग्गू
(b) संतू
(c) माँ
(d) पिताजी
17. संतू मछली लेकर क्यों भागा ?
(a) बेचने के लिए
(b) खाने के लिए
(c) काटने के लिए
(d) कुएँ में डालने के लिए
18. पिताजी ने किसको मारा था?
(a) दीदी को
(b) माँ को
(c) संतू को
(d) भग्गू को
19. भग्गू संतू के पीछे-पीछे क्यों भागा ?
(a) संतू को मारने के लिए
(b) संतूं को बुलाने के लिए
(c) मछली छीनने के लिए
(d) संतू को समझाने के लिए
20. मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?
(a) उच्च वर्ग का
(b) मध्यम वर्ग का
(c) निम्न मध्यम वर्ग का
(d) निम्न वर्ग का
21. संतू-नरेन आपस में कौन हैं ?
(a) भाई-भाई
(b) चाचा-भतीजा
(c) भाई-बहन
(d) जीजा-साला
22. विनोद कुमार शुक्ल कहानीकार, उपन्यासकार के अलावा और क्या थे ?
(a) कवि
(b) नाटककार
(c) आलोचक
(d) राजनेता
23. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ ?
(a) 1 जनवरी, 1936 तक
(b) 1 जनवरी, 1937 तक
(c) 1 जनवरी, 1938 तक
(d) 1 जनवरी, 1939 तक
24. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ?
(a) राजनॉद, छत्तीसगढ़
(b) दुर्ग, छत्तीसगढ़
(c) नेउरा, बिहार
(d) नालंदा, बिहार
25. “निराला सृजन पीठ’ में अतिथि साहित्यकार के रूप में कब-से-कब तक रहे?
(a) 1988 से 1990
(b) 1990 से 1992
(c) 1992 से 1994
(d) 1994 से 1996
26. शुक्लजी की कहानी संग्रह है:
(a) नौकर की कमी ज
(b) दीवार में एक खिड़की रहती थी
(c) खिलेगा तो देखेंगे
(d) पेड़ पर कमरा
27. ‘दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान’ से कब सम्मानित किया गया ?
(a) 1993 ई० में
(b) 1995 ई. में
(c) 1997 ई. में
(d) 1999 ई. में
28. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था?
(a) खिलौने
(b) किताब
(c) पैसे
(d) मछली
29. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?
(a) पिता ने
(b) माँ ने
(c) भाई ने
(d) बहन ने
30. मछली लेकर कौन भाग गया था?
(a) संतू
(b) बंतू
(c) भग्गू
(d) जग्गू
31. ‘मछली’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) विजय कुमार शुक्ल
(b) विनय कुमार शुक्ल
(c) विनोद कुमार शुक्ल
(d) विकास कुमार शुक्ल
32. मछली के लिए मसाला कौन पीस रही थी?
(a) दादी
(b) नानी
(c) दीदी
(d) माँ
33. विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थे?
(a) संजय गाँधी
(b) राजीव गाँधी
(c) इंदिरा गाँधी
(d) फिरोज गाँधी
34. ‘मछली’ शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का क्या नाम था?
(a) संतु
(b) महेन्द्र
(c) भग्गू
(d) नरेन
35. “मछली पानी में रहती है’ इस वाक्य में में किस कारक की विभक्ति है?
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) अधिकरण
(d) करण
36: संतू अचानक क्या लेकर भाग गया ?
(a) मछली
(b) खिलौना
(c) रुमाल
(d) घड़ी
11. नौबतखाने में इबादत
1. नौबतखाने में इबादत है:
(a) ललित रचना
(b) साक्षात्कार
(c) निबंध
(d) व्यक्तिचित्र
2. “सुषिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है:
(a) तबला को
(b) बाँसुरी को
(c) ढोलक को
(d) शहनाई को
3. ‘बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है: .
(a) बाँसुरी से
(b) हारमोनियम से
(c) तबला से
(d) शहनाई से
4. “नौबत खाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं :
(a) बिरजू महाराज
(b) बिस्मिल्ला खाँ
(c) जाकिर हुसैन
(d) इनमें से कोई नहीं
5. सुषिर बाध्यों में गिना जाता है :
(a) सारंगी को
(b) हरमोनियम को
(c) शहनाई को
(d) सभी को
6. संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परम्परा रही है:
(a) अयोध्या में
(b) दिल्ली में
(c) काशी में
(d) जौनपुर में
7. बिस्मिल्ला खाँ के पिता का क्या नाम था ?
(a) सलार हुसैन खाँ
(b) पैगंबर बख्श खाँ
(c) अलीबख्श खाँ
(d) सादिक हुसैन
8. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था ?
(a) अजहर
(b) अमीरुद्दीन
(c) शम्सुद्दीन
(d) गयासुद्दीन
9. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था:
(a) उस्ताद सलाद हुसैन
(b) अब्दुल हुसैन
(c) महताब हुसैन
(d) एकबाल हुसैन
10. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था :
(a) रियाजुल हुसैन
(b) असगर खाँ
(c) सादिक हुसैन
(d) आफताब अली
11. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था :
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पश्चिमी बंगाल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) डुमराँव, बिहार में
12. रसूलनबाई थी:
(a) नर्तकी
(b) गायिका
(c) कवयित्री
(d) लेखिका
13. सुलोचना कौन थी?
(a) अभिनेत्री
(b) मंत्री
(c) गायिका
(d) नर्तकी
14. पक्का महाल क्या है?
(a) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
(b) संगीतकार का नाम
(c) अभिनेता का नाम
(d) लेखक का नाम
15. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ?
(a) 14 जुलाई, 2005
(b) 27 मई, 2006
(c) 18 जनवरी, 2004
(d) 21 अगस्त, 2006
16. कुलसुम कौन थी?
(a) लेखिका
(b) गायिका
(c) हलवाइन
(d) नर्तकी
17. बिस्मिल्ला खाँ रियाज के लिए कहाँ जाते थे?
(a) बालाजी मंदिर
(b) संकटमोचन मंदिर
(c) विश्वनाथ मंदिर
(d) दादा के पास
18. ‘नरकट’ का प्रयोग किस वाद्य-यंत्र में होता है?
(a) शहनाई
(b) मृदंग
(c) ढोल
(d) बिगुल
19. भारत सरकार ने बिस्मिल्ला खाँ को किस सम्मान से अलंकृत किया?
(a) बिहार रत्न
(b) भारत रत्न
(c) वाद्य रत्न
(d) शहनाई रत्न
20. यतीन्द्र मिश्र ने किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का सम्पादन किया?
(a) सत्या
(b) सहित
(c) सुकून
(d) सुगन्ध
21. बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था?
(a) दुर्गापूजा के दिन
(b) दीपावली के दिन
(c) मुहर्रम के दिन
(d) ईद के दिन
22. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था?
(a) शहनाई. बजाने का
(b) ढोल बजाने का
(c) गाना गाने का
(d) फिल्म देखने का
23. ‘यदा-कदा’ किस लेखक की काव्य-संग्रह है ?
(a) यतीन्द्र मिश्र
(b) बिस्मिल्ला खाँ
(c) शम्सुद्दीन
(d) गुणाकर मूले
24. बिस्मिल्ला खाँ को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी?
(a) चार आना
(b) आठ आना
(c) बारह आना
(d) सोलह आना
25. यतीन्द्र मिश्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) रजा पुरस्कार
(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(c) ऋतुराज सम्मान
(d) इनमें सभी
26. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे?
(a) मंदिर में
(b) मस्जिद में
(c) गुरुद्वारा में
(d) चर्च में
27. ‘शाहनेय’ की उपाधि किसे दी गई:
(a) बिस्मिल्ला खाँ को
(b) सादिक हुसैन को
(c) शम्सुद्दीन को
(d) शहनाई को
28. बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था ?
(a) सादिक हुसैन
(b) शम्सुद्दीन
(c) अमीरुद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं
29. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ?
(a) 1975 ई. में
(b) 1976 ई. में
(c) 1977 ई० में
(d) 1978 ई. में
30. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ?
(a) अयोध्या, उत्तर प्रदेश
(b) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(c) डुमराँव, बिहार
(d) भागलपुर, बिहार
31. ‘बिस्मिल्ला खाँ के शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?
(a) ईद
(b) बकरीद
(c) शबे बारात
(d) मुहर्रम
32. काशी किसकी पाठशाला है ?
(a) संस्कृति की
(b) नृत्य की
(c) नर्तन की
(d) वादन की
33. बिस्मिल्ला खाँ दशकों से कौन-सी दुआ ईश्वर से मांग रहे हैं?
(a) सुख-सुविधा की
(b) सम्मान की
(c) सच्चे सुर की नेमत की
(d) मुक्ति की
12. शिक्षा और संस्कृति
1. गाँधीजी को ‘महात्मा’ किसने कहा:
(a) शेक्सपीयर ने
(b) रविन्द्रनाथ ने
(c) विवेकानन्द ने
(d) गोपाल कृष्ण गोखले ने
2. आर्य कहाँ रहते थे?
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) फ्रांस में
(d) स्वीडेन में
3. फिनिक्स था :
(a) आश्रम
(b) विद्यालय
(c) चिड़ियाँ घर
(d) कैद खाना
4. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है : .
(a) 2 अक्टूबर को
(b) 5 अक्टूबर को
(c) छह अक्टूबर को
(d) सात अक्टूबर को
5. गाँधी जी अफ्रीका से लौटकर कब आए थे? .
(a) 1916 ई. में
(b) 1915 ई. में
(c) 1917 ई० में
(d) 1914 ई. में
6. सर्वोदय का कार्यक्रम किसने चलाया :
(a) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(b) नेहरू जी ने
(c) महात्मा गाँधी ने
(d) अबुल कलाम आजाद ने
7. धृणा को जीता जा सकता है:
(a) प्रेम से
(b) असत्य से
(c) सत्य से
(d) कष्ट से
8. “सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ किसकी पुस्तक है?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. संपूर्णानंद
(c) महर्षि अरविंद
(d) महात्मा गाँधी
9. ‘हिंद स्वराज’ के रचनाकार हैं :
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाषचंद्र बोस
(c) प्रेमचंद
(d) राष्ट्रकवि ‘दिनकर’
10. ‘हरिजन’ के संपादक कौन थे?
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) महात्मा गाँधी
(c) डॉ. विद्यानिवास मिश्र
(d) अज्ञेय
11. ‘अहिंसा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है ?
(a) 20 जनवरी
(b) 18 फरवरी
(c) 2 अक्टूबर
(d) 15 अगस्त
12. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है?
(a) एकता की
(b) विविधता की
(c) मानवता की
(d) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की
13. गाँधीजी. के अनुसार शिक्षा सहायक होती है :
(a) शरीर के विकास में
(b) बुद्धि के विकास में
(c) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में
(d) आत्मा के विकास में
14. शेक्सपीयर किस..भाषा के कवि हैं ?
(a) ग्रीक
(b) अँगरेजी
(c) फ्रैंच
(d) संस्कृत
15. टॉल्स्टाय किस देश के साहित्यकार थे?
(a) अमेरिका
(b) इटली
(c) रूस
(d) दक्षिण अफ्रीका
16. गाँधीजी की दृष्टि में उदात्त और बढ़िया शिक्षा क्या है ?
(a) अहिंसक प्रतिरोध
(b) अक्षर-ज्ञान
(c) अनुवाद
(d) अंग्रेजी की शिक्षा
17. गाँधीजी शिक्षा का उद्देश्य क्या मानते थे ?
(a) नौकरी पाना
(b) वैज्ञानिक बनना
(c) चरित्र-निर्माण
(d) यांत्रिक दक्षता
18. टॉल्सटाय कौन थे?
(a) रूसी लेखक
.(b) चीनी लेखक
(c) अंग्रेजी लेखक
(d) फ्रेंच लेखक
19. ‘शिक्षा और संस्कृति’ के लेखक कौन है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) शेक्सपीयर
(c) टॉल्स्टॉय
(d) इनमें कोई नहीं
20. महात्मा गाँधी का जन्म हुआ?
(a) 2 अक्टूबर, 1867 को
(b) 2 अक्टूबर, 1869 को
(c) 2 अक्टूबर, 1877 को
(d) 2 अक्टूबर, 1879 को
21. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ?
(a) अहमदाबाद
(b) मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
22. ‘यंग इंडिया’ क्या है ?
(a) पत्रिका
(b) नौजवानों का समूह
(c) संस्था
(d) पुरस्कार
23. ‘शेक्सपीयर’ को किस रूप में जाना जाता है ?
(a) कवि
(b) नाटककार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. गाँधी ने बच्चों को किस ढंग की तालीम देने की भरसक कोशिश की थी?
(a) हिंसक प्रतिरोध
(b) अहिंसक प्रतिरोध
(c) सहनशील प्रतिरोध
(d) आक्रामक प्रतिरोध
25. गाँधीजी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गए ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) अमेरिका
(c) लंदन
(d) श्रीलंका
26. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कब-से-कब तक रहे?
(a) 1893 से 1914 तक
(b) 1895 से 1916 तक
(c) 1897 से 1918 तक
(d) 1899 से 1920 तक
27. गाँधी के दो हथियार थे:
(a) लाठी और हिंसा
(b) हिंसा और अहिंसा
(c) हिंसा और सत्याग्रह
(d) अहिंसा और सत्याग्रह
28. गाँधीजी के अनुसार ‘शिक्षा’ का माध्यम होना चाहिए:
(a) नाट्य-कला
(b) हस्तकला
(c) अहिंसा
(d) सत्याग्रह
29. ‘उदात्त’ का शाब्दिक अर्थ है :
(a) श्रेष्ठ
(b) जागरण
(c) व्यवहार
(d) पालन
30. महात्मा गाँधी का निधन कब हुआ?
(a) 30 जनवरी, 1947
(b) 30 जनवरी, 1948 को
(c) 30 जनवरी, 1947 को
(d) 30 जनवरी, 1950 को
31. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या अभिप्राय है?
(a) पुस्तक की शिक्षा
(b) यंत्रों की शिक्षा
(c) बुद्धि की शिक्षा
(d) हृदय की शिक्षा
32. महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम था ?
(a) धरमचंद गाँधी
(b) मीरचंद गाँधी
(c) हरचंद गाँधी
(d) करमचंद गाँधी
33. कौन चाहते थे कि सभी देशों की संस्कृति की हवा उनके घर के पास बहती रहे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल