बिहार पारा मेडिकल महत्वपूर्ण प्रशन पिछले कुछ वर्षो में काफी बार पूछा हुआ प्रशन Bihar Para Medical VVI Important Question Previous Years Paper
- नाभिकीय रिएक्टर में कैडमियम छड़ों का प्रयोग नियन्त्रक के रूप में किया जाता है.
- जब प्रकाश वायु से काँच में प्रवेश करता है, तो इसकी चाल घट जाती है.
- ट्रांसफार्मर का क्रोड नर्म लोहे का बना होता है.
- दूध से क्रीम के कण अपकेंद्रीय बल के कारण अलग हो जाता है.
- यदि पृथ्वी की त्रिज्या सिकुड़कर आधी रह जाए, तो दिन 6 घण्टे का होगा.
- रेडियो का सुनना अनुनाद के कारण सम्भव होता है.
- परम शून्य ताप पर गैस के अणुओं का वेग शून्य हो जाता है.
- गैस के अणुओं के बीच की औसत दूरी 10–7 सेमी होती है.
- जब किसी बन्द कमरे में पंखा चलता है, तो वायु का ताप बढ़ जाता है.
- गन्दे जल में मिट्टी का तेल डाल देने से उसका पृष्ठ तनाव घट जाता है जिससे उस पर बैठे मच्छर मर जाते हैं.
- वास्तविक गैसें वान्डरवाल के नियम का पालन करती हैं.
- किसी द्रव्य को गर्म करने पर उसके अणुओं की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है.
- द्रवों का क्वथनांक दाब बढ़ाने पर बढ़ जाता है.
- द्रव का ताप घटाने से उसके वाष्पन की दर घट जाती है.
VVI QUESTION FOR PARA-MEDICAL EXAM
- हाथी दाँत की गोली रबर की गोली की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ होती है.
- अधिक प्रत्यास्थता होने के कारण स्प्रिंग इस्पात की बनाई जाती है.
- पेन्टगन बरनौली के सिद्धान्त पर आधारित है.
- ताप–युग्म तापमापी, सीबेक के प्रभाव पर आधारित है.
- 4.2 जूल बराबर होता है, एक कैलोरी के.
- आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा केवल गैस के ताप पर निर्भर करती है.
- थर्मस–फ्लास्क को हिलाने पर इसमें बन्द जल का ताप बढ़ जाता है.
- समतापी प्रक्रम में निकाय का ताप स्थिर होता है.
- वायुमण्डलीय वायु ऊपर उठने पर ठण्डी हो जाती है.
- रुद्धोष्म परिवर्तन में ऊष्मा की मात्रा स्थिर रहती है.
- युग्म–तारों की खोज सबसे पहले मिजार ने की थी.
- क्वासार की खोज मारंटिन स्मिट ने की थी.
- बोलोमीटर से सूर्य का ताप मापा जाता है.
- किसी तारे की चुंबकीय शक्ति जीमान प्रभाव से ज्ञात की जाती है.
- विल्सन का प्रभाव सूर्य–धब्बों से सम्बन्धित है.
- गैसों की श्यानता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है.
- द्रवों की श्यानता ताप बढ़ाने पर घटती है.
- सूक्ष्म कणों की अनियमित गति को ब्राउनियन गति कहते हैं.
- वायु को लिण्डे प्रक्रम द्वारा द्रवित किया जाता है.
- आंतरिक दहन इंजन में चार प्रक्रम होते हैं.
- अच्छे अवशोषक अच्छे उत्सर्जक होते हैं.
- स्टीफेन के अनुसार, किसी वस्तु से उत्सर्जित ऊर्जा उसके ताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होता है.
- रंगीन टेलीविजन में पिक्चर ट्यूब में ‘इलेक्ट्रॉन गनों‘ की संख्या 3 होती है.
- हेनरी प्रेरकत्व का मात्रक है.
- सामान्य ट्यूब लाइट में पारे की वाष्प व आर्गन गैस भरी जाती है.
- इन्द्रधनुष प्राथमिक व द्वितीयक दो प्रकार के होते हैं.
- नॉटिकल मील द्वारा समुद्र की दूरी नापी जाती है. 1 नॉटिकल मील = 1853 मीटर है.
- ‘यूरेका‘ आर्किमिडीज के सिद्धान्त से सम्बन्धित है.
- दूध से क्रीम को अलग करने पर दूध का घनत्व बढ़ जाता है.
- एडविन हबल ने सबसे पहले इस बात को प्रामाणित किया कि विश्व फैल रहा है.
- निकोलस कॉपरनिकस ने सबसे पहले यह सिद्ध किया कि पृथ्वी सहित अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते है.
- आर्यभट्ट I ने सबसे पहले तर्क दिया कि पृथ्वी अपने अक्ष के चारों ओर भी घूमती है.
- जॉर्ज फिनिस वॉन्ड ने सबसे पहले द्वि–तारों की फोटोग्राफी की.
- सबसे पहले सिरिअर–बी नामक श्वेत–वामन की खोज हुई.
- बृहस्पति का उपग्रह लो (Lo) पहला अंतरिक्ष पिण्ड है, जहाँ जीवित ज्वालामुखी पाये गये.
- ग्रेगेरियन टेलीस्कोप पहला यौगिक परावर्ती टेलीस्कोप था
- बॉन (जर्मनी) में विश्व का पहला आधुनिक प्लेनेटोरियम है
bihar polytechnic Para-Medical ITI question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic Para-Medical pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020, bihar polytechnic result 2020,
Bihar Paramedical VVI Question Previous Years Paper
S.N | POLYTECHNIC PREVIOUS YEAR QUESTION |
1 | QUESTION BANK SET 1 |
2 | QUESTION BANK SET 2 |
3 | QUESTION BANK SET 3 |
4 | QUESTION BANK SET 4 |
5 | QUESTION BANK SET 5 |