Bihar Paramedical VVI Question Previous Years Paper

Para Medical

Bihar Paramedical VVI Question Previous Years Paper Para-Medical Important Question Bihar Polytechnic ITI Para Medical VVI Important Guess Question

Polytecnic Paramedical VVI Previous Year Question.Polytechnic Exam Math Previous Year Question, Math VVI Question Polytechnic Eaxm, bihar polytechnic question paper, pdf download, bihar polytechnic pass marks, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic Paramedical VVI exam, bihar polytechnic result, Polytechnic Exam Chemistry  Math Previuos Year Questio, Bihar Polytechnic Exam Question pdf download,

  • प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है. 
  • हाइग्रोमीटर से वायु की आर्द्रता मापी जाती है. 
  • प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण आकाश का रंग नीला दिखायी देता है
  • ध्वनि तरंगें निर्वात् में गमन नहीं कर सकती. 
  • किसी वस्तु के द्रव्यमान व वेग के गुणनफल को संवेग कहते हैं
  • घोड़ा, गाड़ी को न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार आगे की ओर खींचता है
  • किसी वस्तु का गुरुत्व केन्द्र वह बिन्दु है, जहाँ वस्तु का समस्त भार कार्य रता है
  • कार्य व ऊर्जा का मात्रक जूल होता है. 
  • पृथ्वी द्वारा सूर्य का चक्कर लगाने में किया गया कार्य शून्य होता है
  • चाबी भरी हुई घड़ी में स्थितिज ऊर्जा संचित रहती है. 
  • तनी हुई रबर की पट्टी में प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा होती 
  • समान गहराई पर द्रव का दाब चारों ओर समान होता है. 
  • एक कम्पन करने में लिया गया समय आवर्तकाल कहलाता है.
  • विद्युत बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन धातु का बना होता है
  • सूर्य की ऊर्जा का स्रोत-नाभिकीय संलयन है. 
  • सूर्य के द्रव्य का 90% भाग हीलियम व हाइड्रोजन का है.
  • सूर्य लगभग 4 x 1026 जूल प्रति सेकण्ड की दर से ऊर्जा उत्सर्जित कर रहा है.
  • नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग मंदक के रूप में किया जाता है.
  • द्रव्यमान ऊर्जा में सम्बन्ध E = mc2 है, जहाँ E ऊर्जा, m द्रव्यमाc प्रकाश का वेग है. इसे आइन्सटाइन ने प्रतिपादित किया था
  • निर्वात में प्रकाश की चाल लगभग तीन लाख किमी प्रति सेकण्ड होती है
  • डायोड वॉल्व का आविष्कार फ्लेमिंग ने किया था. 
  • प्रतिरोध का मात्रक ओम होता है. 
  • किसी शुद्ध धातु का प्रतिरोध ताप बढ़ाने पर बढ़ता है. 
  • पारे का प्रतिरोध 4K पर शून्य हो जाता है.
  • एक हॉर्स पॉवर में 746 वाट होते हैं. 
  • डायनमो, यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है
  • मोटर, वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है. 
  • एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत होता है. 
  • विद्युत चुम्बक नर्म लोहे के बनाये जाते हैं. 
  • डायनामाइट का आविष्कार अल्फ्रेड नोबेल ने किया था. 
  • रेडियोऐक्टिवता पर ताप, दाब आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
  • एक्स किरणों की खोज रून्टजेन ने की थी. 
  • न्यूट्रॉन की खोज चैडविक ने की थी. 
  • किसी तारे का रंग उसके ताप से निर्धारित होता है.
  • सीस्मोग्राफ द्वारा भूकम्प तरंगों को चित्रित किया जाता है. 
  • पराश्रव्य तरंगों की वृत्ति 20,000 हर्ट्स से अधिक होती 
  • र्वप्रथम पराश्रव्य तरंगें गाल्टन द्वारा एक सीटी से उत्पन की गई थीं.
  • लेंकी क्षमता का मात्रक डॉयोप्टर होता है.
  • अपवर्तन में प्रकाकी आवृत्ति अपरिवर्तित रहती है.
  • साबुन के बुलबुले व्यतिकरण के कारण रंगीन दिखाई पड़ते 
  • ध्वनि तरंगें निर्वात में नहीं चल सकती
  • अप्रगामी तरंगों द्वारा ऊर्जा का संचरण नहीं होता है
  • स्रोत की आवृत्ति में होने वाले परिवर्तन को डॉप्लर प्रभाव कहते हैं.
  • सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण का नियम न्यूटन ने दिया था.
  • साइक्लोट्रॉन से आवेशिकणों को त्वरित किया जाता है
  • अंतरिक्ष यात्रियों को आकाश काला दिखाई पड़ता है
  • तारे प्रकाश के अपवर्तन के कारण टिमटिमाते नजर आते हैं
  • हीरा पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण चमकता है.
  • श्वेप्रकाश के सात रंगों में विभक्त होने को वर्ण विक्षेपण कहते हैं
  • लेंस को द्रव में डुबोने पर उसकी फोकस दूरी क्षमता बदल जाती है.
  • कैंडेला ज्योति तीव्रता का मात्रक है
  • पृथ्वी से पलायन वेग का मान 11.2 किमी प्रति सेकण्ड होता है
  • वर्षा की छोटीछोटी बूंदें पृष्ठतनाव के कारण गोल होती 
  • जल की सतह पर सुई पृष्ठ तनाव के कारण तैरती है.
  • बरनौली के प्रमेके अनुसार गहरा जल शांत होता है.
  • रॉकेट की गति, संवेग संरक्षण के सिद्धान्त पर आधारित हैं
  • ऊँचाई मापने के लिए सैक्टटेंट का प्रयोग किया जाता है.
  • निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए वतलेंस का प्रयोग किया जाता है.
  • सामान्य अवस्था में गैस विद्युत की कुचालक होती है.
  • एल्फा कण द्विआयनित हीलियम नाभिक है
  • रेडियो सक्रियता का मात्रक क्यूरी है.

bihar polytechnic Para-Medical ITI question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic Para-Medical pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020, bihar polytechnic result 2020,

Bihar Paramedical VVI Question Previous Years Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *