Class 10th Board Exam 2022 Hindi Question Bank Chapter Wise Previous Years
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
1. नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?
(a) कामसूत्र में
(b) मेघदूत में
(c) महाभाष्य में
(d) इनमें से कोई नहीं
2. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने डी. लिट. की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की।-
(a) मगध विवि से
(b) लखनऊ विवि से
(c) चण्डीगढ़ विवि से
(d) काशी हिन्दू विवि से
3. कहानी में चन्द्रकार, त्रिकोण, दंतुल वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से है ?
(a) नख से
(b) मुख से
(c) नाक से
(d) आँख से
4. अलक्तक का अर्थ है:-
(a) तेल
(b) आलता
(c) हल्दी
(d) साबुन
5. द्विवेदी जी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला था?
(a) अशोक के फूल पर
(b) आलोक पर्व पर
(c) अनामदास का पोथा पर
(d) कल्पलता
6. प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था?
(a) दांत
(b) नाखून
(c) पैर
(d) पत्थर के औजार
7. आर्यों के पास था:
(a) लोहे का अस्त्र
(b) घोड़े
(c) मिट्टी (कच्ची) का घर
(d) इनमें से सभी
8. “सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते’ ऐसा किसने कहा?
(a) पंतजलि ने
(b) कालिदास ने
(c) वात्स्यायन ने
(d) कबीर ने
9. नखधर मनुष्य आज किस पर भरोसा कर रहा है?
(a) बन्दूक पर
(b) लाठी पर
(c) एटम बम पर
(d) लोहे के विभिन्न हथियार पर
10. मनुष्य की मनुष्यता यही है कि वह सबके दुख-सुख को सहानुभूति के साथ देखता है। यह तथ्य किसका है?
(a) महावीर स्वामी का
(b) गौतम बुद्ध का
(c) कालिदास का
(d) वात्स्यायन का
11. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं के निंबधकार कौन हैं?
(a) गुलाब राय
(b) शांति प्रिय द्विवेदी
(b) प्रतापनारायण मिश्र
(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
12. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं है?
(a) आलोचना
(b) उपन्यास
(c) कहानी
(d) निबंध
13. कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?
(a) अशोक के फूल
(b) माटी की मूरतें
(c) वाणभट्ट की आत्मकथा
(d) हिंदी साहित्य का आदिकाल
14. द्विवेदी जी ने निर्लज्ज अपराधी किसे कहा है ?
(a) नाखून को
(b) चोर को
(c) डाकू को
(d) बदमाश को
15. “कामसूत्र’ किसकी रचना है ?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(b) पतंजलि की
(c) वात्स्यायन की
(d) रामानुजाचार्य की
16. “सिक्थक’ का अर्थ होता है:
(a) साबुन
(b) महावर
(c) दर्पण
(d) मोम
17. ‘महाभारत’ क्या है ?
(a) उपन्यास
(b) कहानी
(c) शास्त्र
(d) पुराण
18. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है :
(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) बहादुर
(c) आविन्यों
(d) मछली
19. ललित निबंध है:
(a) मछली
(b) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(c) बहादुर
(d) नौबत खाने में इबादत
20. “पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’ किस लेखक की पंक्ति है?
(a) मैक्समूलर
(b) रामविलास शर्मा
(c) हंजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) अशोक वाजपेयी
21. प्राचीनकाल में दक्षिण भारत के लोग कैसा नाखून रखते थे?
(a) छोटे-छोटे
(b) बड़े-बड़े
(c) मध्यम साइज़
(d) इनमें सभी
22. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?
(a) तलवार
(b) त्रिशूल
(c) इन्द्र का वज्र
(d) कुछ भी नहीं
23. महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था?
(a) 1905 ई. में
(b) 1907 ई. में
(c) 1909 ई. में
(d) 1911 ई. में
24. हजारी प्रसाद द्विवदी का जन्म कब हुआ?
(a) 1905 ई. में
(b) 1907 ई. में
(c) 1909 ई. में
(d) 1911 ई. में
25. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ?
(a) समस्तीपुर, बिहार
(b) छपरा, बिहार
(c) बलिया, उत्तर प्रदेश
(d) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
26. कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती?
(a) शेर
(b) बंदरियाँ
(c) भालू
(d) हाथी
27. ‘देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?
(a) महादेव
(b) विष्णु
(c) इन्द्र
(d) ब्रह्मा
28. ‘ख’ (नाखून) किसका प्रतीक है?
(a) मानवता का
(b) पशुता का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
29. “पृथ्वीराज रासो’ किनका सम्पादन है:
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) मैक्समूलर
(c) सुमित्रानन्द पंत
(d) नलिन विलोचन शर्मा
30. हजारी प्रसाद द्विवेदी को कब ‘पद्मभूषण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया?
(a) 1953 ई. में
(b) 1957 ई. में
(c) 1959 ई. में
(d) 1961 ई. में
31. ‘अशोक के फूल’ किसकी रचना है?
(a) दिनकर
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) हजारी प्रसाद द्विवेद्वी
(d) गुणाकर मूले
32. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखुन किसके जीवंत प्रतीक हैं?
(a) मनुष्यता के
(b) सभ्यता के
(c) पाशवी वृत्ति के
(d) सौन्दर्य के
33. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई?
(a) 1979, दिल्ली
(b) 1984, अजमेर
(c) 1989, उत्तरप्रदेश
(d) 1994, कानपुर
34. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं ?
(a) अस्त्रों के संचयन को
(b) अनजान स्मृतियों को
(c) ‘स्व’ के बंधन को
(d) उपर्युक्त सभी
35, द्विवेदीजी से किसने पूछा था-नाखून क्यों बढ़ते हैं ?
(a) लड़के ने
(b) लड़की ने
(c) पत्नी ने
(d) नौकर ने
36. “नाखून क्यों बढ़ते हैं।’ पाठ में बूढ़े ने सबसे बड़ी चीज किसे माना हैं ?
(a) प्रेम
(b) क्रोध
(c) भय
(d) घृणा
5. नागरी लिपि
1. गुणाकर मुले ने मिडिल स्तर की पढ़ाई किस भाषा में की?
(a) मराठी भाषा में
(b) पंजाबी भाषा में
(c) बांग्ला भाषा में
(d) अंग्रेजी भाषा में
2. मुले ने अंग्रेजी व हिन्दी की पढ़ाई कहाँ पर की?
(a) दिल्ली में
(b) जौनपुर में
(c) वर्धा में
(d) इलाहाबाद में
3. नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) गुरूमुखी लिपि में
(b) खरोष्ट लिपि में
(c) ब्राह्मणी लिपि में
(d) देवनागरी लिपि में
5. बांग्ला लिपि प्राचीन नागरी लिपि की है:
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) भगिनी
(d) बहू
6. केरल के शासकों के द्वारा सिक्कों पर ‘वीर केरलस्य’ शब्द किस लिपि में लिखी गई है।
(a) नागर लिपि में
(b) ब्राह्मी लिपि में
(c) नंदिनागरी लिपि में
(d) गुरूमुखी लिपि में
7. पहले-पहल किन राजाओं के लेखों के लिपि को ही नंदिनागरी नाम दिया गया था?
(a) देवगिरि के राजाओं का
(b) विजयनगर के राजाओं का
(c) राष्ट्रकूट के राजाओं का
(d) चोल राजाओं का
8. टकसाल का संबंध है:
(a) सिक्कों से
(b) अभिलेखों से
(c) लिपि से
(d) अनाज़ के ढेरों से
9. श्रवणबेलगोला स्थान का संबंध है:
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) सिक्ख धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
10. किस शासक ने अपने सिक्कों पर राम-सीता की आकृति और नागरी लिपि में ‘रामसीय’ शब्द अंकित करवाए थे।
(a) शेरशाह सूरी
(b) हरिहर
(c) अकबर
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
11. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं:-
(a) गुणाकर मुले
(b) रामचंद्र शुक्ल
(c) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(d) बाबूराम सक्सेना
12. “नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया हैं?
(a) अक्षरों की कहानी
(b) भारतीय लिपियों की कहानी
(c) अक्षर कथा
(d) इनमें कोई नहीं
13. मराठी भाषा की लिपि कौन-सी है?
(a) ब्राह्मी
(b) नंदिनागरी
(c) देवनागरी
(d) मराठी लिपि
14. “सिद्धम’ क्या है?
(a) मंत्र
(b) सिद्ध योगी
(c) साधु
(d) एक प्रकार की लिपि
15. किसे ‘देवनगरी’ की संज्ञा दी गई है?
(a) प्रयाग
(b) काशी
(c) मथुरा
(d) उज्जैन
16. मालवा में नागर लिपि का इस्तेमाल होता है ऐसा किसने कहा?
(a) अल्बेरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) मार्कोपोलो
(d) देवराय प्रथम
17. अमोघवर्ष कौन था?
(a) एक विद्वान
(b) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा
(c) एक कवि
(d) राजवैद्य
18, मिहिर भोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है?
(a) प्राकृत
(b) अपभ्रंश
(c) संस्कृत
(d) हिन्दी
19. ‘बेतमा’ कहाँ है?
(a) इंदौर के पास
(b) इलाहाबाद के पास
(c) पुणे के पास
(d) पटना के पास
20. ईसा की चौदहवीं-पंद्रहवी सदी के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है:
(a) नंदिनागरी
(b) देवनागरी
(c) गुजराती
(d) ब्राह्मी
21. हिन्दी लिखी जाती है।
(a) देवनागरी लिपि में
(b) खरोष्ठी लिपि में
(c) गुजराती लिपि में
(d) ब्राह्मी लिपि में
22. विजयनगर के राजाओं के लेखों की लिपि को क्या नाम दिया गया है?
(a) ब्राह्मी लिपि
(b) सिद्धम लिपि
(c) नदिनागरी लिपि
(d) नागरी लिपि
23. नागरी लिपि कब एक सार्वदेशिक लिपि थी?
(a) पन्द्रहवीं सदी में
(b) ईसा पूर्व काल में
(c) 8वीं-11वीं सदी में
(d) कभी नहीं
24. पहले दक्षिण भारत की नागरी लिपि क्या कहलाती थी?
(a) नंदिनागरी
(b) कोंकणी
(c) ब्राह्मी
(d) सिद्धम
25. गुणाकर मूले को जन्म कब हुआ ?
(a) 1935 ई. में
(b) 1936 ई. में
(c) 1937 ई. में
(d) 1938 ई. में
26, गुणाकर मूले का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
27. इन्होंने किस पुस्तक में पुरानी लिपियों की विस्तृत जानकारी दी है ?
(a) संस्कृति
(b). अक्षर कथा
(c) प्राचीन भारत का इतिहास
(d) पुरालिपिशास्त्र
28. गुप्ता की राजधानी को क्या कहा जाता होगा?
(a) पाटलिपुत्र
(b) कुसुमपुर
(c) विलासपुर
(d) देवनगर
29. गुणाकर मूले ने विभिन्न विषयों पर कितने निबंध लिखें?
(a) 1500 से अधिक
(b) 2500 से अधिक
(c) 3500 से अधिक
(d) 4500 से अधिक
30, “भारतीय लिपियों की कहानी किनकी प्रसिद्ध रंचना है?
(a) गुणाकर मूले
(b) नलिन विलोचन शर्मा
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानन्दन पंत
31. इस्लामी शासक का आरंभ काल है?
(a) 12वीं सदी से
(b) 13वीं सदी से
(c) 14वीं सदी से
(d) 15वीं सदी से
32. गुणाकर मूले की मृत्यु कब हुई?
(a) 1995 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 2005 ई. में
(d) 2009 ई. में
33. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिलते हैं?
(a) पूर्वी भारत
(b) पश्चिमी भारत
(c) दक्षिणी भारत
(d) उत्तरी भारत
34 बेतमा दानपत्र किस समय का है?
(a) 1020 ई.
(b) 1021 ई.
(c) 1022 ई.
(d) 1023 ई०
35. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं ?
(a) आठवीं सदी
(b) छठी सदी
(c) नौंवी सदी
(d) चौथी सदी
36. निबंध के लेखक हैं:
(a) गुणाकार मुले
(b) अज्ञेय
(c) पंत
(d) प्रसाद
37. तमिल, मलयालम, तेलगू, कन्नड़ भाषाएँ हैं:
(a) उत्तर भारत की
(b) पश्चिम भारत की
(c) पूर्वी भारत की
(d) दक्षिण भारत की
38. “रामायण’ की रचना किस भाषा में है?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) उर्दू
(d) अंग्रेजी
39. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?
(a) साक्षात्कार
(b) निबंध
(c) भाषण
(d) कहानी
40. दक्षिण भारत की नागरी लिपि क्या कहलाती है ?
(a) देवनागरी
(b) ब्रह्मनागरी
(c) नंदिनागरी
(d) विजयनागरी
41. दसवीं-ग्यारहवीं सदी में किस रचना ने भारत-यूरोप के बीच व्यापार संबंध के बारे में बताया है?
(a) अकबरनामा
(b) शाहनामा
(c) पद्मावत
(d) रामचरित मानस
42. दक्षिण भारत में द्रविड़ भाषा परिवार की कौन-सी भाषा सबसे अधिक प्राचीन है?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) मराठी
(d) कन्नड़
43. ‘सरहपाद की कृति है:
(a) दोहाकोश
(b) पृथ्वीराज रासो
(c) मृच्छकटिकम्
(d) मेघदूतम्
44. “दोहा-कोश’ किसकी रचना है?
(a) सरहपाद की
(b) रसखान की
(c) जीवनानंद दास की
(d) गुरु नानक की
45. हिन्दी के आदि कवि है:
(a) चंदबरदाई
(b) अमीर खुसरो
(c) बिहारी लाल
(d) सरहपाद