Uncategorized

Class 10th Economics Most VVI Objective Chapter Wise Question 2022 Board Exam Bihar Board


1. अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास


1. इनमें किसको प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है ? 

(a) सेवा क्षेत्र 

(b) कृषि क्षेत्र

(c) औद्योगिक क्षेत्र 

(d) इनमें कोई नहीं


2.इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है? 

(a) अमेरिका 

(b) रूस

(c) भारत 

(d) इनमें कोई नहीं


3. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ? 

(a) 15 मार्च 1950

(b) 15 सितम्बर 1950

(c) 15 अक्टूबर 1951

(d) इनमें कोई नहीं


4. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है, वह देश कहलाता है? 

(a) अविकसित 

(b) विकसित

(c) अर्द्ध-विकसित 

(d) इनमें कोई नहीं


5. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है? 

(a) पंजाब 

(b) केरल

(c) बिहार 

(d) दिल्ली


6. शेयर बाजार की नियामक संस्था है : 

(a) SIDBI 

(b) SEBI

(c) RBI 

(d) STOCK EXCHANGE


7. भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है? 

(a) बिहार

(b) पंजाब

(c) हरियाणा 

(d) गोआ


8. भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई? 

(a) 1950 

(b) 1951

(c) 2015 

(d) 2016


9. मिश्रित अर्थव्यवस्था का राष्ट्र है :-

(a) भारत 

(b) हंगरी

(c) चीन 

(d) अमेरिका


10. योजना आयोग के सदस्यों की संख्या होती है : 

(a) 7 

(b) 8

(c) 9 

(d) 10


11. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है :

(a) कृषि 

(b) उद्योग

(c) व्यापार 

(d) उपर्युक्त सभी


12. देश में सब्जी के उत्पादन में बिहार का स्थान है : 

(a) पहला 

(b) दूसरा

(c) तीसरा 

(d) चौथा


13. भारत के पड़ोसी देशों में किस देश का प्रतिव्यक्ति आय सबसे अधिक है?

(a) पाकिस्तान

(b) बांग्लादेश

(c) श्रीलंका 

(d) नेपाल


14. इनमें से कौन योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं? 

(a) प्रधानमंत्री

(b) योजना मंत्री 

(c) राष्ट्रपति

(d) इनमें से कोई नहीं


15. भारत की आर्थिक व्यवस्था है : 

(a) समाजवादी 

(b) पूँजीवादी

(c) मिश्रित 

(d) इनमें से कोई नहीं


16. इनमें से कौन-से देश में समाजवादी अर्थव्यवस्था है ? 

(a) जापान 

(b) रूस

(c) भारत 

(d) अमेरिका


17. ‘सम्यक् विकास’ की प्रक्रिया संबंधित है? 

(a) उच्च वर्ग से 

(b) निम्न वर्ग से

(c) सभी वर्ग से

(d) इनमें से कोई नहीं


18. “गरीबी कैंसर रोग की तरह है” किसने कहा है? 

(a) अर्थशास्त्री कुजनेठ

(b) अर्थशास्त्री मैड्डीसन

(c) प्रो० लेविस 

(d) इनमें से कोई नहीं


19. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा कहलाता है ?

(a) सेवा 

(b) कृषि

(c) उद्योग 

(d) कोई नहीं


20. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है? 

(a) 2008-2013 

(b) 2006-2011

(c) 2009-2014 

(d) 2007-2012


21. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है: 

(a) सेवा क्षेत्र 

(b) कृषि क्षेत्र

(c) औद्यागिक क्षेत्र 

(d) इनमें कोई नहीं


22. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है : 

(a) प्राकृतिक संसाधनों से

(b) भौतिक संसाधनों से 

(c) मानवीय संसाधनों से

(d) इनमें सभी संसाधनों से


23. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ : 

(a) 1951 में

(b) 1952 में

(c) 1954 में 

(d) 1956 में


24. किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिकार रहता है ?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था में 

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था में

(d) इनमें कोई नहीं


25. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था : 

(a) 1950-55 

(b) 1951-56

(c) 1952-57 

(d) 1954-59


26. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है : 

(a) शिक्षा 

(b) स्वास्थ्य-सेवाएँ

(c) यातायात एवं संचार

(d) इनमें कोई नहीं


27. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है : 

(a) जीविकोपार्जन 

(b) मनोरंजन

(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


28. पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है?

(a) प्राथमिक क्षेत्र 

(b) द्वितीय क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र

(d) इनमें कोई नहीं


29. निम्नांकित में कौन सामाजिक संरचना का अंग है ? 

(a) शिक्षा एवं प्रशिक्षण

(b) स्वास्थ्य सेवाएँ

(c) आवास 

(d) उपर्युक्त सभी


30. सामान्यतः किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?

(a) प्रतिव्यक्ति आय

(b) साक्षरता दर

(c) स्वास्थ्य की स्थिति

(d) इनमें से सभी


31. अर्द्धविकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग संलग्न रहता है :

(a) प्राथमिक क्षेत्र में

(b) औद्योगिक क्षेत्र में

(c) सेवा क्षेत्र में 

(d) इनमें कोई नहीं


32. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है? 

(a) निजी क्षेत्र 

(b) सार्वजनिक क्षेत्र

(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


33. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है : 

(a) तीव्र आर्थिक विकास

(b) उत्पादक रोजगार सृजन

(c) निर्धनता निवारण 

(d) उपर्युक्त सभी


34. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है: 

(a) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि

(b) कृषि पर अत्यधिक जनभार 

(c) बाढ़ एवं सूखा का प्रकोप

(d) उपर्युक्त सभी


35. आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपर्युक्त सूचकांक 

(a) राजकीय आय 

(b) प्रतिव्यक्ति आय

(c) राजनैतिक स्थायित्व

(d) इनमें कोई नहीं


36. बिहार के जमशेदपुर में लोहा एवं इस्पात के कारखाने की स्थापना हुई थी :

(a) 1901 में 

(b) 1905 में

(c) 1907 में 

(d) 1912 में


37. निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है? 

(a) अमेरिका

(b) श्रीलंका

(c) भारत 

(d) इंडोनेशिया


38. विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना हुई :-

(a) 1980 में 

(b) 1983 में

(c) 1985 में 

(d) 1990 में


39. आर्थिक संवृद्धि का संबंध है : 

(a) अल्पकाल से

(b) दीर्घकाल से 

(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों से

(d) इनमें कोई नहीं


40. आर्थिक विकास का गैर-आर्थिक कारक कौन हैं ? 

(a) प्राकृतिक संसाधन

(b) सामाजिक संस्थाएँ 

(c) तकनीकी विकास

(d) मानवीय संसाधन


41. जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सूचक है : 

(a) जीवन-प्रत्याशा

(b) शिशु मृत्यु-दर 

(c) मौलिक साक्षरता

(d) ये सभी


2. राज्य एवं राष्ट्र की आय


1. सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है : 

(a) 22,553 रुपये

(b) 25,494 रुपये

(c) 6,610 रुपये 

(d) 54,850 रुपये


2. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी :

(a) कृषि प्रधान 

(b) व्यवसाय प्रधान

(c) उद्योग प्रधान 

(d) उपयुक्त दोनों


3. “फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनायी :

(a) अंग्रेजों ने

(b) व्यवसाय प्रधान

(c) उद्योग प्रधानों ने

(d) उपयुक्त तीनों


4. अर्थव्यवस्था के प्रकार होते हैं: 

(a) दो

(b) तीन

(c) चार 

(d) पाँच


5. अंग्रेजों ने भारतीय अर्थव्यवस्था का : 

(a) दोहन किया 

(b) पोषण किया

(c) शोषण किया 

(d) इनमें ‘A’ एवं ‘C’


6. आजादी के बाद भारत में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान : 

(a) बढ़ता गया 

(b) स्थिर है

(c) घटता गया 

(d) इनमें ‘A’ एवं ‘B’


7. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ? 

(a) पटना 

(b) गया

(c) शिवहर 

(d) नालंदा


8. आर्थिक एवं मौद्रिक विकास एक-दूसरे के है : – 

(a) पूरक 

(b) प्रतिरोधी

(c) व्युत्क्रमानुपाती

(d) समानुपाती


9. साहित्य की दृष्टि में विकास और वृद्धि में : 

(a) अंतर है

(b) कोई अन्तर नहीं है

(c) कभी अन्तर भी और नहीं भी 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं


10. सतत् विकास है: 

(a) अपने तथा आने वाली संतति का केवल

(b) केवल अपना 

(c) केवल दूसरों का

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


11. आय एक पारिश्रमिक है जिसे कोई अपने कार्य के बदले पाता है : 

(a) मानसिक 

(b) शारीरिक

(c) बौद्धिक 

(d) उपर्युक्त तीनों


12. श्रम का पारिश्रमिक है : 

(a) ब्याज 

(b) लगान

(c) लाभ 

(d) मजदूरी


13. पूँजी का पारिश्रमिक है: 

(a) लाभ 

(b) हानि

(c) ब्याज 

(d) वेतन


14. भूमि का पारिश्रमिक है: 

(a) लगान 

(b) ब्याज

(c) वेतन 

(d) लाभ


15. “गरीबी गरीबी को जन्म देती है” यह कथन है : 

(a) प्रो. पिगु का 

(b) मार्शल का

(c) रैगनर नर्क्स का

(d) जॉन माउण्ड का


16. विकसित राज्यों में ऊँची होती है : 

(a) पूँजी निर्माण दर

(b) प्रति व्यक्ति आय 

(c) सेवाओं का मूल्य

(d) उपर्युक्त तीनों


17. राष्ट्रीय आय के अन्तर्गत शामिल है: 

(a) वस्तुओं का मूल्य

(b) वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य 

(c) सेवाओं का मूल्य

(d) इनमें कोई नहीं


18. कुल उत्पादन एवं उत्पादन में किए गए खर्च का अन्तर कहलाता है? 

(a) प्रति व्यक्ति आय

(b) सकल घरेलू उत्पाद 

(c) कुल घरेलू उत्पाद

(d) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद


19. राष्ट्रीय आय समतुल्य होता है: 

(a) उपभोग व्यय एवं विनियोग के योग

(b) उपभोग व्यय तथा विनियोग का गुणनफल

(e) उपभोग व्यय एवं विनियोग के अन्तर के 

(d) उपभोग व्यय तथा विनियोग व्यय के भाग के


20. राष्ट्रीय आय की धारणा में शामिल है: 

(a) केवल सकल घरेलू उत्पाद

(b) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद 

(c) केवल सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(d) उपर्युक्त तीनों


21. सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय के अनुमान का वर्ष था: 

(a) 1869 ई. 

(b) 1867 ई.

(c) 1868 ई०

(d) 1968 ई.


22. भारत की सर्वप्रथम अनुमानित प्रति व्यक्ति आय थी : 

(a) एक सौ इक्कीस रुपये

(b) इक्कीस रुपये 

(c) एक सौ बीस रुपये

(d) बीस रुपये


23. राष्ट्रीय आय की गणना विधि है :

(a) व्यावसायिक गणना विधि

(b) उत्पादन गणना विधि 

(c) मूल्य योग विधि

(d) इनमें तीनों


24. विश्व विकास रिपोट (2005) में भारत की राष्ट्रीय आय थी: 

(a) 820 डॉलर 

(b) 620 डॉलर

(c) 720 डॉलर 

(d). 920 डॉलर


25. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?

(a) नालन्दा 

(b) रोहतास

(c) सीवान 

(d) शिवहर


26. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है ? 

(a) आय कर 

(b) उत्पाद कर

(c) बिक्री कर

(d) इनमें कोई नहीं


27. दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था?

(a) 1868 ई. 

(b) 1968 ई.

(c) 1878 ई० 

(d) 1998 ई०


28. योजनाकाल में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है

(a) 3.5 प्रतिशत 

(b) 4.2 प्रतिशत 

(c) 6.5 प्रतिशत 

(d) 7 प्रतिशत


29. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है :

(a) कृषि क्षेत्र का

(b) औद्योगिक क्षेत्र का 

(c) सेवा क्षेत्र का

(d) इनमें से कोई नहीं


30. उत्पादन एव आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है: 

(a) सहज 

(b) वैज्ञानिक

(c) व्यावहारिक 

(d) उपयुक्त तीनों


31. बिहार की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का मुख्य अंग है : 

(a) निर्माण 

(b) कृषि

(c) परिवहन 

(d) व्यापार


32. Y= C + I फार्मूले को बताया है : 

(a) प्रो० केन्स 

 (b) प्रो० फिशर

(c) प्रो० मार्शल 

(d) प्रो० पीगू


33. राष्ट्रीय आय का अर्थ है : 

(a) सरकार की आय

(b) सार्वजनिक उपक्रमों की आय 

(c) पारिवारिक आय

(d) उत्पादन के साधनों की आय


34. भारत में किस राज्य का प्रति-व्यक्ति आय सर्वाधिक है? 

(a) बिहार 

(b) चंडीगढ़

(c) हरियाणा 

(d) गोवा


35. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ? 

(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक 

(b) 1 जुलाई से 30 जून तक

(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक


3. मुद्रा, बचत एवं साख


1. प्लास्टिक मुद्रा है:

(a) ए. टी० एम० 

(b) ड्राफ्ट

(c) चेक 

(d) इनमें तीनों


2. “आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुद्रा को ही है,” यह कथन है? 

(a) मार्शल का 

(b) केमोरेन का

(c) ट्रेस्कॉट का 

(d) फ्राउथर का


3. विनिमय के रूप है: 

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार


4. वस्तु विनिमय प्रणाली में विनिमय होता है : 

(a) वस्तु-वस्तु

(b) मुद्रा-वस्तु

(c) वस्तु-मुद्रा

(d) मुद्रा-मुद्रा


5. नेपाल की मुद्रा है : 

(a) रुपया 

(b) टका 

(c) डॉलर 

(d) पौण्ड


6. ए टी एम का विस्तारित रूप है : 

(a) Auto Transfer Machine

(b) Auto Ticket Machine 

(c) Automatic Teller Machine

(d) Auto Transit Machine


7. चेक एक प्रकार की मुद्रा है: 

(a) शुद्ध मुद्रा

(b) ऋण मुद्रा 

(c) मिश्रित मुद्रा 

(d) साख


8. ए टी एम के द्वारा पैसे निकाले व जमा किए जा सकते है: 

(a) 24 घण्टे 

(b) 6 घण्टे

(c) 12 घण्टे

(d) 9 घण्टे


9. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण है: 

(a) जमीन 

(b) खेतों के कागजात

(c) मुद्रा 

(d) मालगुजारी की रसीद


10. आधुनिक युग में उद्योग मुद्रा रूपी वस्त्र धारण किए हुए हैं, कहा है? 

(a) मार्शल 

(b) क्राउथर

(c) केमोरेन 

(d) प्रो. पिंगू


11. ‘मुद्रा ने साख प्रणाली को बनाया : 

(a) सम्भव 

(b) जटिल

(c) असम्भव 

(d) इनमें कोई नहीं


12. मुद्रा एक अच्छा है? :

(a) रैयत

(b) सेवक

(c) राजा 

(d) मालिक


13. क्षणिक/तत्काल उपभोग में आने वाली वस्तुएँ होती हैं : 

(a) टिकाऊ 

(b) पुरानी

(c) चालू 

(d) नयी


14. साख का एक पक्ष है: 

(a) आय 

(b) ऋणी

(c) व्यय

(d) मुद्रा


15. प्रतीक्षा पत्र है एक प्रकार का : 

(a) चेक 

(b) ड्राफ्ट

(c) साख-पत्र 

(d) यात्री चेक


16. मुद्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने में जरूरत होती है : 

(a) किताबों की 

(b) संसाधनों की

(c) साख एवं ऋण की

(d) कागजों की


17. साख का क्या अर्थ है? 

(a) विश्वास करना 

(b) ऋण लौटाने की क्षमता

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


18. निम्न में कौन-सा आधुनिक मुद्रा का एक रूप है? 

(a) सोने के सिक्के 

(b) कागज का नोट

(c) चादा के सिक्के 

(d) इनमें कोई नहीं


19. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है? 

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(c) राष्ट्रपति

(d) संसद


20. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है ?. 

(a) मुद्रा

(b) जमा

(c) ड्राफ्ट

(d) इनमें कोई नहीं


21. रूस की मुद्रा है: 

(a) रूबल

(b) डॉलर

(c) रियाल

(d) इनमें कोई नहीं


22. निम्नलिखित में से मुद्रा का कार्य नहीं है: 

(a) मूल्य का मापन 

(b) मूल्य का संचय

(c) मूल्य हस्तांतरण 

(d) विनिमय का माध्यम


23. प्रारंभिक अवस्था में मनुष्य अपनी आवश्यकता की पूर्ति करते थे: 

(a) स्वयं उत्पादन करके

(b) वस्तुओं के आदान-प्रदान से

(c) मुद्रा से 

(d) इनमें कोई नहीं


24. इनमें कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ? 

(a) चेक 

(b) ड्राफ्ट

(c) 10 रुपये का नोट

(d) उपर्युक्त सभी


25. एक रुपये का नोट जारी किया जाता है : . 

(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा

(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा

(c) बैंक ऑफ इंडिया द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं 


26. विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है : 

(a) वस्तु

(b) चेक 

(c) मुद्रा 

(d) प्रतिज्ञा-पत्र


27. क्रेडिट कार्ड प्रसिद्ध है : 

(a) पत्र मुद्रा 

(b) धात्विक मुद्रा

(c) प्लास्टिक मुद्रा 

(d) साख मुद्रा


28. इनमें से कौन मुद्रा का साख-पत्र नहीं है : 

(a) चेक 

(b) ड्राफ्ट

(c) हुण्डी 

(d) चित्र मुद्रा


29. साख का संबंध है: 

(a) गरीबी से 

(b) उधार से

(c) दोनों से 

(d) विश्वास से


30. मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ? 

(a) मूल्या का संचय

(b) विलम्बित भुगतान का मान

(c) मूल्य का हस्तांतरण

(d) विनिमय का माध्यम


31. निम्नांकित में विधिग्राह्य मुद्रा कौन है? 

(a) नोट और सिक्के

(b) चेक 

(c) बैंक ड्राफ्ट 

(d) हुंडी


32. निम्नांकित में किस मुद्रा में वहनीयता अधिक होती है ? 

(a) धातु-मुद्रा 

(b) वस्तु-मुद्रा

(c) पत्र-मुद्रा 

(d) इनमें से तीनों ही


33. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ? 

(a) वस्तु-मुद्रा 

(b) साख-मुद्रा

(c) चेक 

(d) पत्र-मुद्रा


34. ‘मुद्रा के प्रयोग से किसको लाभ हुआ है? 

(a) उपभोक्ताओं को

(b) उत्पादकों को

(c) ‘A’ एवं ‘B’ 

(d) इनमें कोई नहीं


35. बचत को प्रभावित करनेवाला प्रमुख तत्त्व है: 

(a) बचत की क्षमता

(b) बचत की इच्छा

(c) बचत की सुविधाएँ

(d) इनमें से तीनों ही


36. मुद्रा के प्रयोग से किसको प्रोत्साहन मिला है ? 

(a) बचत 

(b) पूँजी निर्माण 

(c) ऋणों का लेन-देन

(d) इनमें तीनों ही


37. पूँजी का निर्माण होता है :

(a) उपभोग द्वारा

(b) विनियोग द्वारा

(c) बचत द्वारा 

(d) इनमें कोई नहीं


38. ‘मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान घूमता है।” यह किस अर्थशास्त्री का कथन है?

(a) पीगू 

(b) क्राउथर

(c) मार्शल 

(d) रॉबर्टसन


39. मुद्रा का प्राचीनतम रूप है : 

(a) धातु-मुद्रा 

(b) सिक्के

(c) वस्तु-मुद्रा 

(d) पत्र-मुद्रा


40. विनिमय की प्रारंभिक अवस्था में मनुष्य का व्यापार किस पर आधारित था?

(a) वस्तु-विनिमय पर

(b) मौद्रिक-विनिमय पर 

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


41. “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती हो ।’ मुद्रा की यह परिभाषा किसने दी है ?

(a) मार्शल ने 

(b) रॉबर्टसन ने

(c) हार्टले विदर्स ने

(d) सेलिगमैन ने


42. साख का प्रयोग होता है। 

(a) उपभोग के लिए

(b) विनियोग के लिए 

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों 

(d) इनमें कोई नही


43. व्यावसायिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण को कहते हैं : 

(a) साख-मुद्रा.

(b) बैंक-मुद्रा

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


44. मुद्रा की वैधानिक परिभाषा किसने दी है ? 

(a) प्रो. मार्शल ने 

(b) प्रो० पीगू ने

(c) प्रो० रॉबर्टसन ने

(d) प्रो० नैप ने


45. मुद्रा के प्रमुख कार्य है :

(a) विनिमय का माध्यम

(b) मूल्य का मापक 

(c) मूल्य का संचय 

(d) ये सभी


46. वस्तु-विनिमय प्रणाली की मुख्य कठिनाई थी। 

(a) मूल्य-मापन की कटिनाई

(b) आवश्यकताओं के दोहरे संयोग का अभाव

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


47. किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ? 

(a) लोहा 

(b) ताँवा

(c) पीतल 

(d) चाँदी और सोना 

 


4. हमारी वित्तीय संस्थाएँ


1. वित्तीय संस्थान पूरा करते हैं: 

(a) स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें

(b) खाद्यान संबंधी जरूरतें 

(c) ऋण संबंधी जरूरतें

(d) जल संबंधी जरूरतें


2. सरकारी वित्तीय संस्था नहीं है: 

(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया 

(c) साहूकार 

(d) इलाहाबाद बैंक


3. अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्था है । 

(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(b) भारतीय स्टेट बैंक

(c) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) पंजाब नेशनल बैंक


4. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है: 

(a) प्रो. इकबाल युनुस

(b) प्रो. मो. युनुस

(c) मो० रहीम युनुस

(d) मो. शफीक युनुस


5. वित्तीय संस्थाओं के प्रकार होते हैं :

(a) पाँच 

(b) चार

(c) तीन 

(d) दो


6. देश की संगठित बैंकिग प्रणाली के प्रकार हैं: –

(a) तीन 

(b) चार

(c) दो

(d) एक


7. भारत में एक संगठित पूँजी बाजार है : 

(a) पटना 

(b) कोलकाता

(c) मुंबई 

(d) दिल्ली


8. राज्य स्तरीय और संस्थागत वित्तीय संस्था है : 

(a) सहकारी बैंक 

(b) भूमि विकास बैंक

(c) व्यापारी 

(d) व्यावसायिक बैंक


9. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्तीय संस्था है : 

(a) सहकारी बैंक

(b) महाजन

(c) व्यापारी 

(d) सेट-साहुकार


10. आज भी ऋण प्राप्त करने का सबसे लोकप्रिय स्त्रोत है: 

(a) बैंक 

(b) रिस्तेदार एवं अन्य 

(c) महाजन

(d) इनमें कोई नहीं


11. ग्रामीण परिवारों द्वारा संस्थागत स्त्रोत से लिया गया ऋण प्रतिशत (है (साख के स्रोत, 2003)

(a) 52 प्रतिशत 

(b) 27 प्रतिशत

(c) 50 प्रतिशत 

(d) 25 प्रतिशत


12. बिहार में प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियों की संख्या है (ड्राफ्ट दसवीं पंचवर्षीय योजना)

(a) 6842 

(b) 6840

(c) 6841 

(d) 6843


13. बिहार में सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध सहकारी साख व्यवस्था है : 

(a) द्विस्तरीय 

(b) चार-स्तरीय

(c) त्रिस्तरीय 

(d) पाँच-स्तरीय


14. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है : 

(a) देशी बैंकर

(b) महाजन 

(c) व्यापारी 

(d) सहकारी बैंक


15. इनमें से कौन संस्थागत वित्त साधन है:

(a) सेठ-साहुकार 

(b) रिश्तेदार

(c) व्यावसायिक बैंक

(d) महाजन 


16. भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है?

(A) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 

की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(d) पंजाब नेशनल बैंक


17. बैंक का कार्य नहीं है। 

(a) लॉकर सुविधा 

(b) स्वयं सहायता समूह बनाना

(c) नगद साख 

(d) क्रेडिट कार्ड


18. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ?

(a) 1904 

(b) 1905

(c) 1907 

(d) 1920


19. व्यवसायिक बैंक निम्न राशि जमा नहीं करता : 

(a) चालू जमा 

(b) संचयी जमा

(c) स्थायी जमा 

(d) अग्रिम जमा


20. भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital) किस शहर को कहा गया है? 

(a) मुंबई 

(b) दिल्ली

(c) पटना 

(d) बंगलौर


21. बैंकिंग एवं वित्तीय क्रियाओं का संचालन होता है : 

(a) सहकारी बैंक द्वारा 

(b) वाणिज्य बैंक द्वारा

(c) केन्द्रीय बैंक द्वारा

(d) इनमें कोई नहीं


22. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है? 

(a) कृपक महाजन 

(b) प्राथमिक कषि सारा सामान

(c) भृमि विकास बैंक

(d) इनमें कोई नहीं


23. गैर संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ नहीं है: 

(a) सहकारी बैंक 

(b) महाजन

(c) व्यापारी . 

(d) रिश्तेदार


24. राज्य में सूखा वित्त कार्य करती है। 

(a) गरीब तबके के लिए

(b) सामान्य वर्ग के लिए 

(c) व्यापारिक वर्ग के लिए

(d) इनमें कोई नहीं


25. मैक्लेगन समिति बनाई गई: 

(a) 1911 में 

(b) 1914 में

(c) 1915 में 

(d) 1916 में


26. यह उत्पादक कार्यों के लिए अल्पकालीऋण देती है। 

(a) सहकारी बैंक 

(b) प्राथमिक सहकारी समिति

(c) केन्द्रीय बैंक 

(d) इनमें कोई नहीं


27. भूमि विकास बैंक किस प्रकार का ऋण प्रदान करते है। 

(a) अल्पकालीन ऋण

(b) मध्यकालीन ऋण 

(c) दीर्घकालीन ऋण

(d) ये सभी


28. संगठित बैंकिंग प्रणाली के अनर्गत आते हैं : 

(a) केन्द्रीय बैंक 

(b) वित्त बैंक

(c) वाणिज्य बैंक 

(d) सहकारी बैंक


29. भारतीय पूँजी बाजार का अंग नहीं है। 

(a) प्रतिभूति बाजार 

(b) औद्योगिक बाजार

(c) विकास वित्त संस्थान

(d) भारतीय मुद्रा बाजार


30. सूक्ष्म वित्त योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है:

(a) संस्थागत स्रोतों से

(b) गैर-संस्थागत स्रोतों से 

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों से

(d) इनमें कोई नहीं


31. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है?

(a) व्यावसायिक बैंक

(b) सहकारी साख समितियाँ 

(c) बीमा कम्पनियाँ


32. वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता होती है : 

(a) व्यक्तियों को 

(b) व्यावसायिक संस्थाओं को

(c) सरकार को 

(d) इनमें सभी को


33. मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?

(a) व्यावसायिक बैंक

(b) सहकारी समितियाँ

(c) महाजन 

(d) व्यापारी


31. भारतीय बैंकिंग प्रणाली के शीर्ष पर है: 

(a) व्यावसायिक बैंक

(b) सहकारी बैंक 

(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(d) रिजर्व बैंक


35. व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 

(a) 1900 ई. 

(b) 1980 ई.

(c) 196) ई. 

(d) 1975 ई.


36. देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या है: 

(a) 190

(b) 192

(c) 199

(d) 196


37.राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक की संख्या कितनी है?

(a) 50

(b) 75

(c) 35 

(d) 25


38. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई? 

(a) 1934 

(b) 1935

(c) 1948 

(d) 1951


39. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं? 

(a) 14 

(b) 19

(c) 20 

(d) 27


40. अभी देश में कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है: 

(a) 180 

(b) 185

(c) 192 

(d) 190


41. हमारे गज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंकों की संख्या है 

(a) 15 

(b) 20

(c) 25 

(d) 30


42. प्रारंभिक कृषि-साख समितियाँ किसके लिए ऋण प्रदान करती है?

(a) कृषि 

(b) व्यापार

(c) उद्योग 

(d) परिवहन


43. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई : .. 

(a) 1952 ई० 

(b) 1962 ई०

(c) 1972 ई. 

(d) 1982 ई.


44. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य है : 

(a). साख-मुद्रा का नियंत्रण

(b) बैंकिंग व्यवस्था का नियमन 

(c) सरकार का बैंकर

(d) ये सभी


45. कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था है: 

(a) महाजन

(b) प्राथमिक कृषि-साख समिति

(c) भूमि विकास बैंक

(d) व्यावसायिक बैंक


46. भारत में सहकारिता को प्रान्तीय विषय बनाया गया : 

(a) 1912ई 

(b) 1919 ई. 

(c) 1929 ई० 

(d) 1951 ई०


5. रोजगार एवं सेवाएँ –


1. इनमें रोजगार का क्षेत्र नहीं है : 

(a) कृषि 

(b) जमीन

(c) सेवा 

(d) उद्योग


2. कृषि क्षेत्र में पायी जाती है: 

(a) पूर्ण बेरोजगारी

(b) छिपी हुई बेरोजगारी

(c) बेरोजगारी 

(d) उग्र बेरोजगारी


3. उदारीकरण और वैश्वीकरण ने सेवा क्षेत्र में लायी है: 

(a) मध्यम प्रगति

(b) धीमी प्रगति

(c) काफी तेज प्रगति

(d) कोई प्रगति नहीं


4. नरेगा NAREGA बनाई गयी है: 

(a) शहरी क्षेत्र के लिए

(b) महानगरों के लिए 

(c) ग्रामीण क्षेत्र के लिए

(d) इनमें कोई नहीं


5. जवाहर रोजगार योजना लागू की गयी : 

(a) 1989 

(b) 1990

(c) 1988 

(d) 1987


5. नरेगा के पूरी तरह सफल नहीं होने का एक महत्त्वपूर्ण कारण है : 

(a) ईमानदारी

(b) सत्य एवं निष्ठा

(c) बिचौलिया . 

(d) इनमें सभी


7. भारत में कॉल सेन्टरों की संख्या : 

(a) स्थिर हैं 

(b) घटी है

(c) बढ़ी है 

(d) उपर्युक्त तीनों


8. आउटसोर्सिंग का सर्व-प्रमुख क्षेत्र है: 

(a) भारत 

(b) नेपाल

(c) श्रीलंका 

(d) पाकिस्तान


9. नागरिक सेवा के अन्तर्गत है : 

(a) सामाजिक चेतना एवं अन्य

(b) स्वास्थ्य

(c) शिक्षा 

(d) बैंकिंग


10. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है: 

(a) दो 

(b) चार

(c) छः 

(d) आठ


11. बाजार की व्यापकता का विस्तार भारत से गया है: 

(a) पूरा यूरोप 

(b) पूरा एशिया

(c) पूरी दुनिया. 

(d) इनमें कोई नहीं


12. मॉल उपलब्ध कराता है, वस्तुएँ: 

(a) एक ही स्थान पर

(b) कुछ वस्तुएँ

(c) अलग-अलग स्थान पर

(d) कुछ चुनी हुई वस्तुएँ


13. मानव पूंजी के प्रमुख घटक कितने हैं ? 

(a) 6 

(b) 4 

(c) 5 

(d) 8


14. रोजगार एवं सेवा एक-दूसरे के हैं : 

(a) विरोधी 

(b) पूरक

(c) परस्पर 

(d) B’ और ‘C’ दोनों


15. नरेगा एक कार्यक्रम है :

(a) जिला स्तर का 

(b) राष्ट्रीय स्तर का 

(c) प्रांतीय स्तर का

(d) विश्व स्तर का


16. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ? 

(a) कोयला

(b) पेट्रोलियम 

(c) विद्युत 

(d) इनमें से सभी


17. कौन-सी सेवा सरकारी है ? 

(a) शिक्षा सेवा 

(b) बैंगिक सेवा

(c) यातायात सेवा

(d) स्वास्थ्य सेवा


18. कौन-सी सेवा गैर सरकारी है ? 

(a) सैन्य सेवा

(b) वित्त सेवा 

(c) मॉल सेवा 

(d) रेल सेवा


19. आर्थिक आधारभूत संरचना नहीं है:

(a) वित्त 

(b) ऊर्जा

(c) संचार 

(d) शिक्षा


20. बिहार सम्पन्न है: 

(a) उद्योग 

(b) पशुपालन

(c) खनिज

(d) कृषि 


21. मानव पूँजी निर्माण के प्रमुख घटक नहीं है? 

(a) भोजन

(b) वस्त्र

(c) शिक्षा 

(d) कोई नहीं


22. आर्थिक विकास का दूसरा क्षेत्र है : 

(a) कृषि क्षेत्र 

(b) उद्योग क्षेत्र

(c) सेवा क्षेत्र 

(d) शिक्षा क्षेत्र


23. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है? 

(a) कृषि क्षेत्र 

(b) विज्ञान क्षेत्र

(c) शिक्षा क्षेत्र 

(d) सेवा क्षेत्र


24. कौन बीमारू (BIMARU) राज्य नहीं है ? 

(a) बिहार 

(b) उड़ीसा

(c) कर्नाटक 

(d) मध्य प्रदेश


25. जनसंख्या का लगभग कृषि क्षेत्र पर हिस्सा है: 

(a) 67% 

(b) 77%

(c) 68% 

(d) 87%


26. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है?

(a) प्रारंभिक शिक्षा

(b) माध्यमिक शिक्षा

(c) उच्च शिक्षा 

(d) तकनीकी शिक्षा


27. विगत वर्षों के अंतर्गत बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है?

(a) कृषि क्षेत्र 

(b) औद्योगिक क्षेत्र

(c) सेवा क्षेत्र 

(d) इनमें कोई नहीं


28. हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है ?

(a) दिल्ली 

(b) मुम्बई

(c) बंगलुरु 

(d) चेन्नई


29. भारत का पहला टेलीविजन केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ था? 

(a) मुम्बई 

(b) कोलकाता

(c) दिल्ली 

(d) चेन्नई


30. किस आयु वर्ग के बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना राज्य का दायित्व है?

(a) 4-12 वर्ष 

(b) 6-14 वर्ष

(c) 7-15 वर्ष 

(d) 8-16 वर्ष


31. ग्रामीण रोजगार योजना पंचायत प्रखंड में अधिक कारगर नहीं हो पाया है:

(a) बिचौलिया के कारण

(b) सुविधा के अभाव के कारण 

(c) सरकार के कारण

(d) इन सभी के कारण


32. ‘सरकार ने राष्ट्रीय पोषण सहयोग कार्यक्रम’ अथवा “मध्याहन भोजन योजना’ आरंभ किया है:

(a) जुलाई, 1990 से

(b) जलाई. 1991 से

(c) अगस्त, 1995 से

(d) जून 2001 से 


33. एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है ? –

(a) प्राथमिक क्षेत्र 

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र 

(d) इनमें से तीनों


34. सेवा क्षेत्र के विकास के लिए किसका विकास अधिक आवश्यक है ? –

(a) प्राकृतिक संसाधनों का

(b) भौतिक संसाधनों का 

(c) मानवीय संसाधनों का

(d) इनमें से कोई नहीं


35. भारत के कार्यबल अथवा कार्यशील जनसंख्या का कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र में संलग्न है ?

(a) 50-55 प्रतिशत

(b) 65-70 प्रतिशत 

(c) 70-75 प्रतिश

(d) 80-85 प्रतिशत


36. सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है :

(a) परिवहन सेवाओं द्वारा

(b) संचार सेवाओं द्वारा

(c) वाणिज्य सेवाओं द्वारा 

(d) इनमें से सभी के द्वारा 


37. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है ? 

(a) समाचार-पत्र 

(b) टेलीफोन 

(c) टेलीविजन 

(d) ये सभी


38. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ? –

(a) कम्प्यूटर हार्डवेयर

(b) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

(c) दोनों 

(d) इनमें कोई नहीं


39. एक अर्थव्यवस्था की आधार का निर्माण होता है: –

(a) कृषि द्वारा 

(b) उद्योग द्वारा

(c) सेवाओं द्वारा 

(d) इनमें तीनों ही


40. भारत की परिवहन सेवाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है 

(a) सड़कें 

(b) रेलवे

(c) जहाजरानी 

(d) नागर विमानन


41. मानवीय पूँजी निर्माण के मुख्य घटक हैं : 

(a) स्वास्थ्य सेवाएँ

(b) आवास

(c) शिक्षा एवं प्रशिक्षण

(d) उपर्युक्त सभी


42. ग्रामीण सड़कों का निर्माण किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है ? –

(a) राष्ट्रपति सड़क योजना

(b) प्रधानमंत्री सड़क योजना 

(c) मुख्यमंत्री सड़क योजना

(d) इनमें से सभी


43. विकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग कार्यरत रहता है :

(a) कृषि क्षेत्र में 

(b) औद्योगिक क्षेत्र में

(c) सेवा क्षेत्र में 

(d) इनमें कोई नहीं


44. निम्नांकित में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ? 

(a) कर्नाटक 

(b) छत्तीसगढ़

(c) आंध्र प्रदेश 

(d) बिहार


 45, भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किस क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है? 

(a) हार्डवेयर 

(b) डिस्क

(c) सॉफ्टवेयर 

(d) लैपटॉप


46. इनमें कौन आर्थिक विकास क्षेत्रों से सम्बन्धित नहीं है ? 

(a) कृषि क्षेत्र 

(b) उद्योग क्षेत्र

(c) सेवा क्षेत्र 

(d) सहकारी क्षेत्र


6. वैश्वीकरण


1. वैश्वीकरण ने देशों को किया है: 

(a) कुछ दूर 

(b) करीब

(c) अति दूर 

(d) दूर


2. उदारीकरण प्रतिबंधों को हटाती है : 

(a) परमिट संबंधी 

(b) लाइसेंस संबंधी

(c) कोटा संबंधी

(d) उपर्युक्त तीनों


3. आर्थिक सुधार लागू हुआ.

(a) वर्ष 1992 में 

(b) वर्ष 1990 में

(c) वर्ष 1991 में 

(d) वर्ष 1981 में


4. बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ बहुत हद तक अपने लागत मूल्य में लाती है 

(a) कमी 

(b) भारी वृद्धि 

(c) वृद्धि 

(d) साधारण वृद्धि


5. विकसित राष्ट्र श्रम के निर्बाध प्रवाह में उत्पन्न कर रहे हैं. : 

(a) सहयोग

(b) बाधा

(c) रियायत 

(d) सहूलियत


6. भारत सरकार ने निजीकरण की नीति अपनायी : 

(a) 1990 

(b) 2001

(c) 1991 

(d) 1992


7. निम्नांकित में निवेश की सुविधा नहीं है : . 

(a) बिजली बिल 

(b) भूमि

(c) भवन 

(d) मशीन


8. विदेशी निवेश का उद्देश्य होता है : 

(a), हानि 

(b) न लाभ न हानि

(c) लाभ 

(d) उपर्युक्त तीनों


9. प्रौद्योगिकीकरण के विकास से वैश्वीकरण की गति प्रभावित हुई है ? –

(a) तेज गति से 

(b) धीमी गति से

(c) मध्यम गति से 

(d) सुस्त गति से


9. W.T.O का विस्तारित रूप है :-

(a) Women trade organisation

(b) World trade organisation

(c) World tour organisation 

(d) Weak trade organisation


11. आज के पहले आए वैश्वीकरण के दौर का वर्ष था : 

(a) 1670-1714 

(b) 1770-1914

(c) 1870-1914 

(d) 1871-1924


12. वैश्वीकरण का नकारात्मक प्रभाव बिहार में पड़ा : 

(a) अपेक्षाकृत कम 

(b) साधारण

(c) अपेक्षाकृत ज्यादा

(d) इनमें कोई नहीं


13. भारत में आर्थिक सुधार आरम्भ हुआ:

(a) 1991 

(b) 1990

(c) 1992 

(d) 1993


14. बाजार व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण अंग है : 

(a) उपभोग 

(b) ब्याज

(c) सम्पत्ति 

(d) जमीन


15. उत्पादन संबंधी सारी क्रियाएँ निर्भर करती है : 

(a) विद्यार्थियों पर 

(b) किसानों पर 

(c) उपभोक्ताओं पर

(d) बच्चों पर


16. वैश्वीकरण के इस दौर में उपभोक्ताओं को होना चाहिए : 

(a) बेवकूफ 

(b) धूर्त

(c) जांगरूक 

(d) इनमें तीनों


17. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है? 

(a) विश्व बैंक 

(b) आई. एम. एफ०

(c) यू. एन० ओ०

(d) इनमें कोई नहीं


18. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ? 

(a) एक

(b) दो

(c) तीन 

(d) चार


19. इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है ? 

(a) फोर्ड मोटर्स 

(b) सैमसंग

(c) पारले 

(d) कोका कोला


20. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है? 

(a) विश्व बैंक 

(b) आई. एम. एफ. 

(c) यू. एन. ओ,

(d) डब्ल्यू टी. ओ.


21. निम्नांकित में कौन व्यापार अवरोधक है? 

(a) आयात कर 

(b) निर्यात कर

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


22. जनसंख्या के वितरण के आधार पर वंचित परिवार की प्रतिशतता है ?

(a) 51.3 प्रतिशत 

(b) 33.2 प्रतिशत

(c) 12.8 प्रतिशत 

(d) 1.7 प्रतिशत


23. वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को प्रोत्साहन मिला है ? 

(a) कृषि एवं पशुपालन

(b) पर्यटन उद्योग 

(c) विनिर्माण उद्योग

(d) इनमें कोई नहीं


24. वैश्वीकरण के फलस्वरूप विभिन्न देशों के बीच वृद्धि हुई है : 

(a) आयात में 

(b) निर्यात में

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों में

(d) इनमें कोई नहीं


25. राज्य-नियंत्रित उद्योगों को किस नाम से संबोधित किया जाता है?

(a) सार्वजनिक उपक्रम

(b) लोक उपक्रम

(c) राजकीय उपक्रम

(d) उपर्युक्त सभी


26. भारत में राज्य-नियंत्रित उद्योग के उदाहरण हैं : 

(a) डाक-तार विभाग

(b) रेलवे

(c) सुरक्षा उद्योग 

(d) ये सभी


27. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कम्पनी है? 

(a) फोर्ड मोटर्स 

(b) कोका कोला

(c) नोकिया 

(d) ये सभी


28. ग्राहक देखभाल सेवा के लिए प्रयोग किया जाता है : 

(a) बाजार 

(b) उत्पाद

(c) कॉल सेंटर

(d) इनमें कोई नहीं


29. पूरे विश्व में आर्थिक वर्चस्व बना हुआ है : 

(a) ब्रिटेन का

(b) अमेरिका का

(c) रूस का 

(d) फ्रांस का


30. पारले समूह के ‘थम्स अप’ ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया ?

(a) नोकिया 

(b) एल० जी०

(c) रिबॉक 

(d) कोका कोला


31. व्यापार अवरोधक का उपयोग किया जाता है: 

(a) विकास के लिए

(b) वृद्धि या कटौती के लिए 

(c) आयात की मात्रा के लिए

(d) इनमें कोई नहीं


32. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ? 

(a) उदारीकरण 

(b) निजीकरण

(c) वैश्वीकरण 

(d) इनमें सभी


33. निम्नांकित में कौन-सी संस्था वैश्वीकरण के विस्तार में सहायक है ? –

(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(c) विश्व व्यापार संगठन

(b) विश्व बैंक

(d) इनमें सभी


34. बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे सामान्य तरीका है:

(a) नये कारखानों की स्थापना

(b) स्थानीय कम्पनियों को खरीद लेना

(c) स्थानीय कम्पनियों से साझेदारी

(d) उपर्युक्त में से सभी


35. वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करने वाले कारकों में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?

(a) परिवहन प्रौद्योगिकी का विकास

(b) विपणन प्रणाली में सुधार

(c) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का विकास 

(d) बैंकिंग सेवाओं का विकास


36. वैश्वीकरण का अर्थ है : 

(a) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक

(b) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय

(c) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


37. भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति अपनाई गई:

(a) जुलाई, 1980 में

(b) जुलाई, 1985 में 

(c) जुलाई, 1991 में

(d) जुलाई, 2001 में


38. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई : 

(a) 1990 में 

(b) 1991 में

(c) 1995 में 

(d) 1997 में


39. वैश्वीकरण के फलस्वरूप दो देशों के उत्पादकों के बीच प्रतिस्पर्धा :

(a) कम होगी 

(b) बढ़ जाएगी।

(c) घटती-बढ़ती रहेगी

(d) कोई परिवर्तन नहीं होगा


40. सरकार की नवीन आर्थिक नीति का अंग है : 

(a) उदारीकरण 

(b) निजीकरण

(c) वैश्वीकरण 

(d) इनमें से सभी


41. वैश्वीकरण से भारत को क्या लाभ होने की संभावना है? 

(a) कुशलता में वृद्धि

(b) रोजगार के अवसरों में वृद्धि 

(c) उत्पादकता में वृद्धि

(d) ये सभी


42. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) जेनेवा 

(b) पेरिस

(c) न्यूयार्क 

(d) वाशिंगटन 


7. उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण


1. उपभोक्ताओं को जानकारी लेनी चाहिए किसी वस्तु के : 

(a) गुण की

(b) मात्रा की

(c) वस्तु बनाने में प्रयुक्त तत्त्वों की 

(d) उपर्युक्त तीनों


2. सामान खरीदते समय हमें प्राप्त करना चाहिए: 

(a) रसीद 

(b) वारण्टी कार्ड

(c) गारण्टी कार्ड 

(d) इनमें तीनों


3. सामान खरीदते समय हमें जाँचना चाहिए: 

(a) स्तर 

(b) मात्रा/ वजन 

(c) मूल्य

(d) इनमें तीनों


4. ‘जागो ग्राहक जागो’ एक नारा है :

(a) उद्योगपति जागरण का

(b) विक्रेता जागरण का 

(c) कृषक जागरण का

(d) उपभोक्ता जागरण का


5. भारतीय उपभोक्ताओं में अधिकांशतः हैं: 

(a) निष्क्रिय 

(b). जागरूक

(c) सक्रिय 

(d) अति जागरूक


6. मरीज देखने के लिए दिए जाने वाले फीस का रसीद डॉक्टर : 

(a) देते हैं 

(b) नहीं देते हैं

(c) कभी-कभी दे देते हैं

(d) कभी भी नहीं देते हैं ।


7. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित एवं लागू हुआ : 

(a) 1989 ई. में

(b) 1986 ई० में

(c) 1976 ई. में 

(d) 1979 ई. में


8. आई. एस. आई. चिह्न अंकित है: 

(a) 1500 उत्पादों पर

(b) 1550 उत्पादों पर 

(c) 1400 उत्पादों पर

(d) 1600 उत्पादों पर


9. उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु की गयी व्यवस्था : 

(a) द्विस्तरीय है 

(b) त्रिस्तरीय है

(c) चार स्तरीय है 

(d) पाँच स्तरीय है।


10. देश में जिला फोरमों की संख्या है : 

(a) 582 

(b) 482 

(c) 682 

(d) 382


11. ‘हॉलमार्क’ को किस वस्तु के लोगो के रूप में उपयोग किया जाता है ? 

(a) कृषि उत्पाद 

(b) सोने के आभूषण

(c) इलेक्ट्रिकल सामान

(d) इलेक्ट्रॉनिक सामान


12. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है? 

(a) ₹50 

(b) ₹70 

(c) ₹ 10 

(d) इनमें शुल्क नहीं


13. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर क्या है ? 

(a) 100 

(b) 1000-100

(c) 1800-11-4000

(d) 2000-11-4000


14. सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से की जाती है ? –

(a) ट्रेड मार्क 

(b) हॉल मार्क

(c) एगमार्क 

(d) उल मार्क


15. कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है?

(a) आई. एस. आई.

(b) एगमार्क

(c) बी० एस० ई. 

(d) इनमें कोई नहीं


16. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ? 

(a) वैधानिक

(b) ऐच्छिक 

(c) धार्मिक 

(d) परम्परागत


17. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार है:

(a) राज्य आयोग को

(b) राष्ट्रीय आयोग को 

(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों को

(d) इनमें कोई नहीं


18. सर्वोच्च न्यायालय ने चिकित्सा व्यवसाय को भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एक सेवा घोषित कर दिया :

(a) 1990 में 

(b) 1992 में

(c) 1995 में 

(d) 2001 में


19. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है, तो उपभोक्ता शिकायत करेगा: 

(a) जिला अदालत में

(b) राज्य आयोग में . 

(c) राष्ट्रीय आयोग में

(d) इनमें कोई नहीं


20. सर्वप्रथम किस देश में उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा हुई ? . 

(a) इंग्लैण्ड 

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) भारत 

(d) श्रीलंका


21. भारत में ‘मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ : 

(a) 1981 में

(b) 1991 में

(c) 1993 में 

(d) 1995 में


22. उपभोक्ता आन्दोलन के प्रवर्तक माने जाते हैं : 

(a) राष्ट्रपति रूजवेल्ट

(b) प्रो. मोहम्मद युनूस

(c) रॉल्फ नादर 

(d) डॉ. कलाम


23. उपभोक्ताओं के शोषण के मुख्य प्रकार है: 

(a) माप-तौल में कमी

(b) मिलावट

(c) भ्रामक प्रचार 

(d) इनमें तीनों ही


24. उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण हैं : 

(a) सूचना का अभाव

(b) वस्तुओं की सीमित आपूत्ति

(c) उपभोक्ताओं की अज्ञानता

(d) इनमें सभी


25.. उपभोक्ता जागरण के लिए भारत सरकार का सबसे प्रचलित नारा है ? –

(a) ‘जागो ग्राहक जागो

(b) ‘अपने अधिकारों को पहचानो’ 

(c) ‘धोखाधड़ी से बचो’

(d) सजग उपभोक्ता बनो’


26. उपभोक्ता जागरुकता का नारा नहीं है: 

(a) ग्राहक सावधान

(b) जागो ग्राहक जागो

(c) आज नगद कल उधार

(d) अपने अधिकारों को पहचानो


27. भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ? 

(a) 1986 

(b) 1980

(c) 1987 

(d) 1988


8. सूचना प्राप्त करने का माध्यम है: 

(a) उत्पादक 

(b) कंपनी

(c) उपभोक्ता 

(d) कोई नहीं


29. स्वर्णा भूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है.? 

(a) आईएसआई मार्क

(b) हॉलमार्क

(c) एगमार्क 

(d) इनमें कोई नहीं


30: गुणवत्ता का निदान नहीं है: 

(a) आईएसआई 

(b) एगमार्क

(c) बुलमार्क 

(d) मॉल मार्क


31. हॉलमार्क का शब्द चिह्न (लोगो) किस वस्तु की गुणवत्ता का प्रमाण है ? 

(a) बोतलबंद पेय 

(b) बिजली उपकरण

(c) सोने के आभूषण

(d) खाद्य पदार्थ


32. उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम में अपील कर सकता है: 

(a) 20 दिनों के अन्दर

(b) 30 दिनों के अन्दर 

.(c) 15 दिनों के अन्दर

(d) कभी नहीं


33. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? 

 (a) 17 मार्च 

(b) 15 मार्च

(c) 19 अप्रैल 

(d) 22 अप्रैल


34. उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु स्तरीय न्यायिक व्यवस्था बनाई गई है:

(a) एक स्तरीय 

(b) द्विस्तरीय

(c) त्रिस्तरीय 

(d) चर्तुस्तरीय


35. भारत में सूचना के अधिकार का अधिनियम पारित हुआ: 

(a) मार्च, 2001 में 

(b) अप्रैल, 2003 में

(c) अक्टूबर, 2005 में

(d) नवम्बर, 2007 में


36. उपभोक्ता जागरूकता आन्दोलन का प्रारंभ हुआ: 

(a) अमेरिका में 

(b) फ्रांस में

(c) इंग्लैण्ड में 

(d) जर्मनी में


37. बड़े पैमाने पर उत्पादित किन वस्तुओं के लिए मानक नियमों का पालन करना आवश्यक है ?

(a) बोतलबन्द पेय पदार्थ 

(b) मसाले

(c) शिशु आहार 

(d) ये सभी


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *