10th Hindi Question

गोधूलि, भाग–2 

गद्य-खण्ड


1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा


1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं ? 

(a) डॉ. राममनोहर लोहिया

(b) बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर 

(c) महात्मा गाँधी 

(d) डॉ० सम्पूर्णानंद


2. लेखक की दृष्टि में विडंबना की बात क्या है ? 

(a) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है

(b) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं.

(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है 

(d) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है


3. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए?

(a) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो

(b) जिसमें सभी धनी हों

(c) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हो

(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो


4. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ? – 

(a) अशिक्षा को

(b) जनसंख्या को

(c) जाति प्रथा को

(d) उद्योग-धंधों की कमी को


5. अम्बेदकर की दृष्टि में, भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है? 

(a) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह

(b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(c) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह

(d) पानी और नमक के मिश्रण की तरह


6. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है ? 

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) ज्योतिबा फूले

(c) राजगोपालाचारी

(d) महात्मा गाँधी


7. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है? 

(a) जाति-प्रथा 

(b) श्रम-विभाजन

(c) अणु-बम 

(d) दूध-पानी


8. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी रचना डॉ. अम्बेदकर की है ?

(a) दं कास्ट्स इन इंडिया

(b) द अनटचेबल्स, यू आर दे ।

(c) हू आर शूद्राज 

(d) इनमें से सभी


 9. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?

(a) कार्य-कुशलता के लिए

(b) भाईचारे के लिए

(c) रूढ़िवादिता के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं


10. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ? 

(a) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म

(b) जेनेसिस एंड डेवपलमेंट

(c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट 

(d) हू इज शूद्राज


11. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?

 (a) इटली 

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) न्यूयार्क 

(d) दक्षिण कोरिया


12. अम्बेदकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे : 

(a) बुद्ध 

(b) कबीर

(c) ज्योतिबा फुले 

(d) इनमें से सभी


13. जाति-पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ? 

(a) 1942 ई. में 

(b) 1940 ई. में

(c) 1936 ई. में 

(d) 1938 ई. में


14. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है? 

(a) कहानी 

(b) भाषण

(c) निबंध 

(d) साक्षात्कार


15. अम्बेदकर के भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया ?

(a) ललई सिंह यादव

(b) किशोरी लाल 

(c) मोहन वाजपेयी 

(d) इनमें से कोई नहीं


16. अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था :

(a) ब्राह्मण 

(b) क्षत्रिय

(c) दलित 

(d) कायस्थ


17. लेखक को इस युग में कहाँ पर बिडंबना दिखाई दिया : 

(a) जातिवाद में

(b) नारीवाद में

(c) निर्विवाद में 

(d) परिवाद में


18. डॉ. अम्बेदकर के माता का नाम क्या था?

(a) रानीबाई 

(b) कुन्ती बाई

(c) शीला बाई

(d) भीमा बाई


19. डॉ. अम्बेदकर ने पी-एच. डी० की उपाधि कब धारण की? 

(a) 1920 ई. में 

(b) 1918 ई० में

(c) 1916 ई. में 

(d) 1914 ई. में


20. ‘द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है ?

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) राममनोहर लोहिया

(c) महात्मा गाँधी 

(d) सुखदेव 


21. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा’. किसने कहा? 

(a) मैक्स मूलर 

(b) भीमराव अम्बेदक

(c) बिरजू महाराज 

(d) अज्ञेय


22. …….. पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है : 

(a) श्रम-विभाजन 

(b) जाति-प्रथा

(c) प्रत्यक्ष 

(d) लोकतंत्र


23. जाति-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक …….. कारण बनी हुई है। 

(a) प्रत्यक्ष 

(b) प्रमुख

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


24. “मूक नायक’ क्या है? 

(a) अखबार 

(b) पत्रिका

(c) पुस्तक 

(d) कहानी संग्रह


25. डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई?

(a) 1956, दिल्ली 

(b) 1957, मध्यप्रदेश

(c) 1958, वाराणसी

(d) 1959, बिहार


26. डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म कब हुआ?

(a) 14 अप्रैल, 1988 

(b) 14 अप्रैल, 1989

(c) 14 अप्रैल, 1890

(d) 14 अप्रैल, 1891


27. डॉ. भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ? 

(a) महू, मध्यप्रदेश 

(b) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश

(c) डुमराँव, बिहार 

(d) दानकुनी, पश्चिम बंगाल


28, ‘डॉ. अम्बेदकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया? 

(a) उज्जवल भारत 

(5) उड़ता भारत

(c) बहिष्कृत भारत 

(d) पुरस्कृत भारत


29. भारतीय संविधान का निर्माता के रूप में हम किन्हें जानते हैं ? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) भीमराव अम्बेदकर

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) सुभाषचन्द्र बोस


30. डॉ अम्बेदकर का वाङमय हिन्दी के कितने खण्डों में प्रकाशित हो चुकी है?

(a) 15 खण्डों में 

(b) 17 खण्डों में

(c) 19 खण्डों में 

(d) 21 खण्डों में


31. आधुनिक सभ्य समाज ‘कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ?

(a) श्रम-विभाजन 

(b) धन-विभाजन

(c) जन-विभाजन 

(d) जाति-विभाजन


32. डॉ. अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था? 

| (a) रामदेव सकपाल

(b) रामजी सकपाल 

(c) रामकिशुन सकपाल

(d) राधेराम सकपाल


33. जाति प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए है? 

(a) स्वतंत्रता का 

(b) भ्रातृत्व का

(c) श्रमिक विभाजन का

(d) इनमें से कोई नहीं


34. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है ?

(a) सती-प्रथा 

(b) दहेज-प्रथा

(c) बाल-विवाह-प्रथा

(d) जाति-प्रथा


2. विष के दाँत


1. नलिन विलोचन शर्मा पहना विश्व विद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष कब बने?

(a) सन् 1958 ई० में

(b) सन् 1957 ई. में 

(c) सन् 1963 ई. में

(d) सन् 1959 ई. में


2. आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किसके कविताओं से हुआ?

(a) नलिन विलोचन के कविता से

(b)रामधारी सिंह के कविता से 

(c) बदरीनारायण के कविता से

(d) सुमित्रानंद पंत के कविता से


3. नलिन विलोचन शर्मा के कहानियों में किसके तत्त्व समग्रता से उभरकर आए ?

(a) राजनीतिकता का

(b) मनोवैज्ञानिकता का 

(c) सामाजिकता का

(d) इनमें से सभी


4. “विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है ?

(a) निम्न वर्ग का 

(b) उच्च वर्ग का

(c) मध्यम वर्ग का 

(d) व्यापारी वर्ग का


5. खोखा-खोखी किस भाषा का शब्द है? 

(a) तमिल का 

(b) भोजपुरी का

(c) बांग्ला का 

(d) हिन्दी का


6. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थी? 

(a) तीन

(b) छह

(c) पांच

(d) चार


7. शोफर शब्द का अर्थ है। 

(a) सभ्यता 

(b) संबंध

(c) निर्ममता 

(d) ड्राइवर


8. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं। यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?

(a) सेन साहब की धर्मपत्नी

(b) गिरधर

(c) सेन साहब 

(d) शोफर


9. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई? 

(a) 12 सितम्बर, 1961

(b) 14 सितम्बर, 1961 

(c) 16 सितम्बर, 1961

(d) 18 सितम्बर, 1961


10. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था? 

(a) माता 

(b) सेन साहब

(c) खोखा 

(d) पिता


13. विश के दाँत’ शीर्षक कहानी के.कहानीकार कौन हैं ? 

(a) मोहन राकेश 

(b) कमलेश्वर

(c) प्रेमचंद 

(d) नलिन विलोचन शर्मा


12. गिरधरलाल कौन है? 

(a) काशू का पिता

(b) मदन का पिता

(c) रजनी का पिता 

(d) शेफाली का पिता 


13. खोखा का क्या नाम है?

(a) किशू

(b) कुशु

(c) काशू

(d) केशू


14. सेन साहब अपने पुत्र (खोखा) को बनाना चाहते थे :-

(a) बिजनेसमैन या इंजीनियर

(b) वकील

(c) प्रोफेसर 

(d) डॉक्टर


15. मदन की उम्र क्या थी? 

(a) पाँच-छह साल 

(b) सात-आठ साल 

(c) तीन-चार साल 

(d) नौ-दस साल


16. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था? 

(a) फुटबॉल के खेल में

(b) हॉकी के खेल में

(c) बैडमिंटन के खेल में

(d) लटू के खेल में


17. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?

(a) तीन

(b) एक

(c) दो

(d) चार


18. गिरधरलाल किसकी फैक्टरी में किरानी था?

(a) मुखर्जी साहब की फैक्टरी में

(b) सिंह साहब की फैक्टरी में

(c) पत्रकार महोदय की फैक्टरी में

(d) सेन साहब की फैक्टरी में


19. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए?

(a) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से

(b) मुखर्जी साहब के व्यंग्य से 

(c) सिंह साहब के व्यंग्य से

(d) गिरधरलाल के व्यंग्य से


20, मदन किसका पुत्र था?

(a) सेन साहब 

(b) गिरधर

(c) शोफर 

(d) सिंह साहब


21. “विष के दाँत पाठ की विधा है। 

(a) निबंध 

(b) व्यक्तिचित्र

(c) कविता 

(d) कहानी


22. सेन साहब की कार की कीमत है: 

(a) साढ़े सात हजार

(b) साढ़े आठ हजा

(c) साढ़े नौ हजार 

(d) साढ़े सात लाख


23. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ?

(a) 14 जनवरी, 1915

(b) 18 फरवरी, 1916 

(c) 22 मार्च, 1917

(d) 24 अप्रैल, 1918


24. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ? 

(a) गाँधीघाट, पटना

(b) कृष्णाघाट, पटना

(c) बरघाट, पटना

(d) रानीघाट, पटना


25. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था?

(a) पंडित रामावतार शर्मा

(b) पंडित कृष्णावतार शर्मा 

(c) पंडित मृत्युंजय शर्मा

(d) पंडित दशावतार शर्मा


26. ‘नलिन विलोचन शर्मा के माताजी का क्या नाम था ?

(a) पद्मावती शर्मा 

(b) कलावती शर्मा 

(c) रत्नावती शर्मा 

(d) इन्द्रावती शर्मा


27. दृष्टिकोण किनकी रचना है? 

(a) रामावतार शर्मा

(b) नलिन विलोचन शर्मा

(c) मोहन राकेश 

(d) प्रेमचन्द 


28. ‘लडकियाँ क्या है, कठपुतलियाँ हैं’ किसे इस बात पर गर्व है ? 

(a) भाई-बहन को 

(b) चाचा-चाची को

(c) मामा-मामी को 

(d) माता-पिता को


29. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था? 

(a) काशू से 

(b) मदन से

(c) खोखा से 

(d) इंजनियर से


30. सेन साहब की आँखों का तार है: 

(a) कार 

(b) खोखा 

(c) खोखी

(d) उपर्युक्त सभी


31. खोखा के दाँत किसने तोड़े? 

(a) मदन ने 

(b) मदन के दोस्त ने

(c) सेन साहब ने

(d) गिरधर ने


32. “महल और झोपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते ‘ है, पर उसी हालत में, ‘जब दूसरे झोपड़ीवाले उनकी मदद अपने ही खिलाक करते हैं। किस पाठ की पंक्ति है?

(a) बहादुर 

(b) शिक्षा और संस्कृति

(c) मछली 

(d) विष के दाँत


33, सीमा, रजनी, आलो, शेकाली, आरती पाँचों किसकी बहनें थीं? 

(a) मदन की

(b) खोखा की

(c) लेखक की 

(d) सेन साहब की


3. भारत से हम क्या सीखें


1. मेघदूत नामक पुस्तक का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया ?

(a) ग्रीक भाषा में 

(b) लैटिन भाषा में

(c) हिन्दी भाषा में 

(d) जर्मन भाषा में


2. मैक्समूलर को “विंदांतियों का वेदांती’ किसने कहा ?

(a) गाँधी जी 

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) अम्बेदकर 

(d) गुणाकर मुले


3. संस्कृत भाषा और यूरोपियन भाषा का तुलनात्मक व्याख्यान किसने दिया?

(a) मैक्समूलर ने 

(b) गुणाकर मुले ने 

(c) नलिन विलोचन ने

(d) अमकरकांत ने 


4. महारानी विक्टोरिया नाइट की उपाधि प्रदान की :-

(a) मैक्समूलर को 

(b) अमरकांत को

(c) बिरजू महाराज को

(d) अशोक वाजपेयी को


5. ‘कठ और केन उपनिषद का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया ?

(a) ग्रीक में

(b) हिन्दी में

(c) जर्मन में

(d) लैटिन में


6. लिपजिंग विश्व विद्यालय में मैक्समूलर ने किस भाषा का अध्ययन किया ?

(a) हिन्दी का

(c) संस्कृत का

(b) जर्मन का

(d) ऊर्दू का


7. इग्निस’ किस भाषा का शब्द है: 

(a) संस्कृत

(b) अंग्रेजी

(c) लैटिन

(d) ग्रीक


8. जनरल कर्निघम का संबंध किससे है? 

(a) वनस्पति विज्ञान से

(b) भू-विज्ञान से

(c) पुरातत्त्व से 

(d) मनोविज्ञान से


9. 172 दारिस नामक सोने के सिक्का का घड़ा कहाँ मिला था ?

(a) दिल्ली में 

(b) गाँधी नगर में

(c) वाराणसी में 

(d) श्रीनगर में


10. नालंदा विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ? 

(a) बिहार में 

(b) उत्तर प्रदेश में

(c) मध्य प्रदेश में 

(d) गुजरात में


11. ‘भारत से हम क्या सीखें’ के रचनाकार कौन हैं? 

(a) विवेकानंद

(b) मैक्समूलर

(c) रवींद्रनाथ ठाकुर

(d) दयानंद सरस्वती


12. “नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है ?

(a) वनस्पति विज्ञान से 

(b) प्राणिविज्ञान से 

(c) मानव विज्ञान से

(d) अंतरिक्ष विज्ञान से


13. वारेन हेस्टिंग्स था:-

(a) भारत का गवर्नर जेनरल

(b) फारस का राजा

(c) महान दार्शनिक 

(d) प्रसिद्ध समाज सुधारक


14. ‘दारिस’ क्या है? 

(a) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का

(b) सोने की प्राचीनकालीन सिक्का

(c) एक देवता 

(d) एक धार्मिक ग्रंथ


15. प्लेटो का संबंध किस देश से है? . 

(a) इटली से

(b) स्पेन से

(c) भारत से

(d) यूनान से


16. ‘शाहनामा’ का रचनाकाल है : 

(a) सातवीं-आठवीं सदी

(b) दसवीं-ग्यारहवीं सदी 

(c) चौथी-पाँचवी सदी

(d) पाँचवी-छठी सदी


17.मुण्डा किस देश की जाति है ? 

(a) मंगोल

(b) चीन

(c) मुल्तान

(d) भारत


18. संस्कृत का ‘अग्नि’ शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है ? 

(a) एग्निस

(b) आग्निस

(c) इग्निस

(d) ओग्निस


19. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी? 

(a) 1957 ई० में 

(b) 1750 ई. में

(c) 1790 ई. में 

(d) 1783 ई. में


20. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ में ‘नए सिकंदर’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) भारत के वीरों के लिए

(b) यूरोप के वीरों के लिए

(c) युवा अँगरेज अधिकारियों के लिए 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


21. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते। यह उक्ति 

(a) विवेकानन्द की 

(b) रामकृष्ण परमहंस की

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(d) कालिदास की


22. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है ? 

(a) टी. एस. इलियट को

(b) दयानंद सरस्वती को 

(c) मैक्समूलर को 

(d) राजा राममोहन राय को


23. मैक्समूलर ने  ……… वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया :-

(a) पन्द्रह

(b) सोलह

(c) सत्रह

(d) अठारह


24. पारसियों के धर्म का क्या नाम है ? 

(a) बौद्ध धर्म 

(b) जैन धर्म

(c) वैदिक धर्म

(d) जरथुस्ट


25. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ? 

(a) 6 सितम्बर, 1823

(b) 6 अक्टूबर, 1823 

(c) 6 नवम्बर, 1823

(d) 6 दिसम्बर, 1823


26. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ? 

(a) रत्नापार्क, नेपाल

(b) डेसाउ, जर्मनी 

(c) वाशिंगटन, अमेरिका

(d) दिल्ली, भारत


27. ‘मैक्समूलर के पिता का नाम क्या था? 

(a) विल्हेल्म मूलर 

(b) हेस्टिंग्स मूलर

(c) जॉनसन मूलर 

(d) पीटर मूलर


28. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने किया था?

(a) कुमारगुप्त 

(b) अशोक

(c) कनिष्क 

(d) अजातशत्रु


29. कौन प्राचीनतम भाषा है? 

(a) हिन्दी 

(b) मराठी

(c) संस्कृत 

(d) उर्दू


30. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई? 

(a) 16 अक्टूबर, 1901

(b) 20 अक्टूबर, 1901

(c) 24 अक्टूबर, 1900

(d) 28 अक्टूबर, 1900


31. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीन का संचार हो| चुका है ? 

(a) विधिशास्त्र 

(b) नीतिकथा

(c) भाषा विज्ञान 

(d) दैवत विज्ञान


32. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था?

(a) हेकल 

(b) हकर्स

(c) वारेन हेस्टिंग्स 

(d) विलियम जोन्स


33. “मेघदूत’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया?

(a) ईश्वर पेटलीकर ने

(b) रूसो ने

(c) मैक्समूलर ने 

(d) सातकोड़ी होता ने


34. ‘भारत से हम क्या सीखें क्या है ? 

(a) निबंध 

(b) कहानी

(c) भाषण 

(d) व्यक्तिचित्र


35. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं ? 

(a) मुंबई में 

(b) दिल्ली में

(c) ग्रामीण भारत में

(d) कोलकाता में


36. प्लेटो और कान्ट थे महान :-

(a) वीर

(b) दार्शनिक

(c) नाविक

(d) सैनिक


 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *