12th Physics Electric Field & Electric Charge Chapter Objective Question | विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश
1. विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश
1. हवा में ∈r का मान होता है – (The value of ∈r in air is -)
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) 1
(D) 9 x 109
Ans. (C)
2. विद्युत-क्षेत्र में एक आवेशित कण पर लगने वाला बल का मान होता है :- (The value of the force acting on a charged particle in an electric field is 🙂
(A) qE
(B) q / E
(C) E / q
(D) √qE
Ans. (A)
3. विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है : – (S.I. of electric flux The unit is 🙂
(A) ओम मीटर
(B) एम्पीयर-मीटर
(C) वोल्ट-मीटर
(D) (वोल्ट)(मीटर)-1
Ans. (C)
4. संबंध Q = ne में निम्नलिखित में कौन n का मान संभव नहीं है? – (Which of the following is not a possible value of n in the relation Q = ne?)
(A) 4
(B) 8
(C) 4.2
(D) 100
Ans. (C)
5. आवेश का पृष्ठ-घनत्व बराबर होता है :- (The surface density of the charge is equal to:)
(A) कुल आवेश × कुल क्षेत्रफल
(B) कुल आवेश / कुल क्षेत्रफल
(C) कुल आवेश / कुल आयतन
(D) कुल आवेश × कुल आयतन
Ans. (B)
6. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता (∈r) होती है :- (The relative dielectric (∈r) of a medium is 🙂
(A) ∈ / ∈0
(B) ∈ × ∈0
(C) ∈ + ∈0
(D) ∈ – ∈0
Ans. (A)
7. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है :- (The dielectric constant of water is 🙂
(A) 80
(B) 60
(C) 1
(D) 42.5
Ans. (A)
8. 1 / 4π∈0 का मान होता है :- (The value of 1/4π∈0 is 🙂
(A) 9 x 109 Nm2c-2
(B) 9 x 10-9 Nm2c-2
(C) 9x 1012 Nm2c-2
(D) 9 x 10-12 Nm2c-2
Ans. (A)
9. आवेश का विमा होता है :- (The dimension of charge is 🙂
(A) AT
(B) AT-1
(C) A-1T
(D) AT
Ans. (A)
10. ∈0 का मात्रक है :- (The unit of ∈0 is 🙂
(A) Nm-1
(B) Fm-1
(C) CV-1
(D) F.m
Ans. (B)
11. किसी दूरी पर अवस्थित दो आवेशित कण के बीच विद्युत बल F है। यदि उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो विद्युत बल का मान होगा :- (The electric force between two charged particles located at a distance F is. If the distance between them is halved, then the value of the electric force will be 🙂
(A) 4F
(B) 2F
(C) 1/4F
(D) 1/2F
Ans. (A)
12. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान :- (When an object is charged, its mass is 🙂
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता है
Ans. (D)
13. विद्युत् शीलता का S.I. मात्रक होता है : – (S.I. of electronegativity The unit is 🙂
(A) N-1M-2C2
(B) NM2C-2
(C) N-1M2C-2
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
14. धातु के बने गोले A को धन आवेश दिया गया तथा गोले A के बराबर द्रव्यमान के दूसरे धातु के गोले B का उतने ही परिमाण का ऋण आवेश दिया गया जितना धन आवेश गोले A को दिया गया था, तो :- (A metal sphere A was given a positive charge and another metallic sphere B of equal mass to A was given a negative charge of the same magnitude as the positive charge was given to sphere A, then 🙂
(A) गोले A और B का द्रव्यमान अब भी बराबर ही रहेगा।
(B) गोले A का द्रव्यमान बढ़ जाएँगा।
(C) गोले B का द्रव्यमान घट जाएँगा।
(D) गोले B का द्रव्यमान बढ़ जाएँगा।
Ans. (D)
15. कूलम्ब बल है :- (Coulomb force is 🙂
(A) केन्द्रीय बल
(B) विद्युत बल
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
16. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम विभव होगा :-If a uniform electric field exists in the direction of the X axis, then the equal potential will be:-
(A) XY-तल की दिशा में
(B) XZ-तल की दिशा में
(C) Yz-तल की दिशा में
(D) कहीं भी
17. विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है :- (Quantum of electric charge e.s.u. Happens in the unit:-)
(A) 4.78 x 10-10
(B) 1.6 x 10-19
(C) 2.99 x 109
(D) – 1.6 x 10-19
Ans. (A)
18. स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है :- (The static electric field is:)
(A) संरक्षी
(B) असंरक्षी
(C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी
(D) इनमें से कोई नही
Ans. (A)
19. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है :- (Which of the following ratio is constant for a single conductor 🙂
(A) कुल आवेश/विभव
(B) दिया गया आवेश/विभवांतर
(C) कुल आवेश/विभवांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
20. 1 कुलॉम आवेश = ……. e.s.u. -(1 coulomb charge = …… e.s.u.)
(A) 3 x 109
(B) 9 x 109
(C) 8.85 x 10-12
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
21. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता :- (Electric field intensity at a point on the surface of a charged conductor 🙂
(A) शून्य होती है
(B) सतह के लम्बवत् होती है
(C) सतह के स्पर्शीय होती है
(D) सतह पर 45° पर होती है
Ans. (B)
22. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव :- (If a hollow spherical conductor is positively charged, then the potential inside it 🙂
(A) शून्य होगा
(B) धनात्मक और समरूप होगा
(C) धनात्मक और असमरूप होगा
(D) ऋणात्मक और समरूप होगा
Ans. (B)
23. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है, तो उसकी त्रिज्या : – (When a soap bubble is charged, its radius is 🙂
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) शून्य हो जाता है
Ans. (A)
24. विद्युत द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है :- (S.I. of electric dipole moment. The unit is 🙂
(A) कूलम्ब x मी. (C x m)
(B) कूलम्ब / मीटर (C / m)
(C) कूलम्ब-मी2 (C x m2)
(D) कूलम्ब2 x मीटर (C2 x m)
Ans. (A)
25. विद्युत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक इलेक्ट्रॉन का प्रारम्भिक वेग विद्युत क्षेत्र से भिन्न दिशा में है। विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा :- (The initial velocity of an electron entering an electric field is in a different direction from that of the electric field. The path of the electron in the electric field will be)
(A) सरल रेखीय
(B) वृत्त
(C) दीर्घ वृत्त
(D) परिवलय
Ans. (D)
26. मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता (∈0) होती है :- (The dielectric (∈0) of free space is-)
(A) 9 x 109 mF-1
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 8.85 x 10-12 Fm-1
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)
27 . किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है :- (The value of electric intensity inside a charged hollow spherical conductor is:-)
(A) E0σ
(B) σ / E0
(C) Zero
(D) Eo/2
Ans. (C)
28. दूरी से अलग दो आवेशों के बीच बल F लगता है। यदि आवेशो का मान दुगुना कर दिया जाए और उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो उनके बीच लगने वाला बल :- (A force F is applied between two charges separated by a distance. If the value of charges is doubled and the distance between them is halved, then the force between them is 🙂
(A) F
(B) 4 F
(C) 16 F
(D) 64F
Ans. (C)
29. एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व (σ)है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है : अथवा, आवेशित गोलीय चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र होता है :- (The field charge density (σ) of a charged conductor is. It has the value of electric field: or, the electric field inside a charged spherical conductor is 🙂
(A) σ / 2∈0
(B) σ / ∈0
(C) 2σ / 2∈0
(D) σ / 3∈0
Ans. (B)
30. 64 समरूप बूंदें जिनमें प्रत्येक की धारिता 5μF है मिलकर एक बड़ा बूंद बनाते हैं। बड़े बूँद की धारिता क्या होगी? (64 identical droplets each of capacitance 5μF combine to form a big drop. What will be the capacitance of the big drop?)
(A) 16μF
(B) 20μF
(C) 4μF
(D) 25μF
Ans. (B)
31. किसी गोलीय पृष्ठ के अन्दर यदि +q आवेश रख दिया जाए, तो संपूर्ण पृष्ठ से निकलने वाला विद्युत फ्लक्स कितना होगा ? (If a +q charge is placed inside a spherical surface, then what will be the electric flux coming out of the entire surface?)
(A) q × ∈0
(B) q / ∈0
(C) ∈0 / q
(D) q2 / ∈0
Ans. (B)
32. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक Volt / Metre होता है? (Volt / Metre is the unit of which of the following quantities?)
(A) विद्युतीय फ्लक्स
(B) विद्युतीय विभव
(C) विद्युत धारिता
(D) विद्युतीय क्षेत्र
Ans. (D)
33. इनमें से कौन विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है? (Which of the following is the unit of electric field intensity?)
(A) कूलाम (C)
(B) न्यूटन (N)
(C) वोल्ट (V)
(D) NC-1
Ans. (D)
34. किसी चालक की विद्युत् धारिता का व्यंजक है :- (The expression for the electric capacitance of a conductor is 🙂
(A) C = Q / V
(B) C = V / Q
(C) C = QV
(D) C = Q2 / V
Ans. (A)
35. किसी वस्तु का परावैद्युत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है :- (The dielectric constant of an object is always greater:-)
(A) शून्य से
(B) 0.5 से
(C) 1 से
(D) 2 से
Ans. (C)
36. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है :- (The unit of capacitance of a capacitor is:-
(A) वोल्ट (V)
(B) न्यूटन (N)
(C) फैराड (F)
(D) ऐम्पियर (A)
Ans. (C)
37. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा :- (Four capacitors each have a capacitance of 2μF. To make an 8μF capacitor, they must be combined:-
(A) श्रेणीक्रम में
(B) समानांतर क्रम में
(C) कुछ श्रेणी में, कुछ समानांतर क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
12th Physics Electric Field & Electric Charge Chapter Objective Question | विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश | Class 12th Physics Objective MCQ Question