12th Chemistry

Solid State Chapter Class 12th Exam Most VVI Objective Type Question


1. ठोस अवस्था


1. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है :

(A) 4

(B) 6

(C) 12

(D) 7

Ans. (C)


2. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड लौह-चुम्बकत्व प्रदर्शित करता 

(A) CrO2

(B) MnO2

(C) Fe3O4

(D) V2O5

Ans. (A)


3. क्रिस्टल होते हैं 

(A) चार प्रकार के

(B) तीन प्रकार के 

(C) सात प्रकार के

(D) इनमें से सभी

Ans. (A)


4. रवादार ठोस है-

(A) हीरा

 (B) काँच 

(C) रबर 

(D) इनमें से सभी

Ans. (A)


5. hcp संरचना में, पैकिंग-प्रभाज होता है :

(A) 0.68 

(B) 0.74

(C) 0.54

(D) 0.50

Ans. (B)


6. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होता है : 

(A) 4

(B) 7

(C) 14

(D) 8

Ans. (B)


7. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है : 

(A) 32%

(B) 34%

(C) 28%

(D) 30% 

Ans. (A)


8. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hcp) संरचना में होता हैं, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है : 

(A) 12

 (B) 8

(C) 4

(D) 6

Ans. (A)


9. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ? 

(A) bcc और fcc

 (C) hcp और सिम्पल क्यूबिक 

(A) hcp और ccp

(A) bcc और hep

Ans. (C)


10. ठोस क्षारीय धातु हैलाइडों का रंग किसके कारण होता है? 

(A) F-केन्द्रों के कारण

(B) शॉटकी दोष के कारण

(C) फ्रेंकेल दोष के कारण

(D) अन्तराकाशी स्थानों के कारण 

Ans. (A)


11. पोटैशियम का क्रिस्टलन होता है : अथवा, NaCl Crystal की संरचना होती है :

(A) फलक केन्द्रित घनीय जालक में

(B) अन्तःकेन्द्रित घनीय जालक में

(C) सरल घनीय जालक में

(D) त्रिनताक्ष क्रिस्टल में 

Ans. (A)


12. सोडियम क्लोराइंड का जालक है : 

(A) षट्कोणीय 

(B) अष्टफलकीय

 (C) चतुष्फलकीय

(D) वर्ग समतलीय

Ans. (B)


13. निम्नलिखित में से किस धातु की समन्वय संख्या 8 होती है? 

(A) K

(B) Fe

(C) Zn

(D) Au

Ans. (A)


14. बॉडी सेन्टर्ड क्युबिक एकक सेल में लैटिस बिन्दुओं की संख्या होती है: 

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1

Ans. (C)


15. सिम्पल क्युबिक एकक सेल की संकुलन क्षमता होती है : 

(A) 20%

(B) 30%

(C) 52%

(D) 62%

Ans. (C)


16. शॉट्की दोष के कारण ठोस का घनत्व : 

(A) बढ़ जाता है

(B) घट जाता है 

(C) शून्य हो जाता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


17. फ्रेंकेल तथा शॉटकी दोष होते हैं : 

(A) नाभिकीय दोष

(B) क्रिस्टल दोष 

(C) परमाणु दोष 

(D) अणु दोष

Ans. (C)


18. फलक केन्द्रित घनीय जालक में एक एकक कोष्ठिका कितनी एकक कोष्ठिकाओं के साथ सहभाजित होती है :

(A) 8

(B) 4

(C) 2

(D) 6

Ans. (A)


19. एक क्रिस्टल में कितने प्रकार के क्रिस्टल जालक सम्भव हैं : 

(A) 23

(B) 7

(C) 230

(D) 14

Ans: (D)


20. C6H6 कैसा पदार्थ है ? 

(A) अनुचुम्बकीय

(B) लौह चुम्बकीय 

(C) प्रति चुम्बकीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


21. fcc एक जालक में कितने परमाणु होते हैं? 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans. (D)


22. CsCl की क्रिस्टल संरचना है : 

(A) Scc

(B) fcc

(C) bcc

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


23. p-प्रकार के डोपित अर्द्ध-चालकों को प्राप्त करने में मिलाई गई। अशुद्धि में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी: 

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 5

Ans: (A)


24. Na2O में सोडियम की उप-सहसंयोजन संख्या है : 

(A) 6

(B) 4

(C) 8

(D) 2

Ans. (B)


25. अन्त केन्द्रित घनीय संरचना में उप-सहसंयोजन संख्या होती है :. 

(A) 8

(B) 6

(C) 4

(D) 12

Ans. (A)


26. ट्रांजिस्टर सेटों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला तत्व है: 

(A) AI

(B) Si

(C) Cu

(D) Zn

Ans. (B)


27. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता 

(A) SiO2

(B) Mg

(C) SO2 (S) 

(D) CrO2

Ans. (A)


28. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है? अथवा, निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस है ? 

(A) Graphite

(B) Quartz Glass (SiO2)

(C) Chrome Alum

(D) Silicon Carbide (SiC) 

Ans. (B)


Solid State Chapter Class 12th Exam Most VVI Objective Type Question, BSEB 12th Inter Board Exam Chemistry Important Objective MCQ Question on New Pattern

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *