12th Chemistry

Solution Chapter Class 12th Exam Most VVI Objective Type Question


2. विलयन (Solution)


1. परासरण दाब निम्नलिखित में से किस समीकरण द्वारा व्यक्त होते हैं

(A) P = CRT 

(B) P = CT / R

(C) P= RC / T

(D) P = RT / C

Ans. (D)


2. अर्द्धपरागम्य झिल्ली से परासरण क्रिया में निकल पाते हैं । 

(A) विलेय के अणु

(B) विलायक के अणु 

(C) जटिल आयन

(D) सरल आयन

Ans. (B)


3. आदर्श विलयन का निम्न में से कौन गुण है ?

(A) यह रॉउल्ट के नियम का पालन करता है

(B) यह रॉउल्ट के नियम का पालन नहीं करता है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


4. पहाड़ों पर जल का क्वथनांक कम हो जाता है, क्योंकि 

(A) वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम है

(B) वहाँ ताप कम है

(C) वहाँ दाब ज्यादा है

(D) वहाँ हवा ज्यादा है। 

Ans. (A)


5. निम्न में से विलयन के लिए कौन अणुसंख्यक गुण है? 

(A) परासरण 

(B) पृष्ठ तनाव

(C) चालकता 

(D) अर्द्ध-आयु

Ans. (A)


6. शुद्ध जल का pH होता है : 

(A) 1

(B) 4

(C) 3

(D)7

Ans. (D)


7. मानव रक्त का pH होता है : 

(A) 6.5

(B) 7.0

(C) 7.4

(D) 8.2

Ans. (C)


8. अगर n घुल्य पदार्थ के मोल की संख्या तथा N घोलक के मोल की संख्या है, तो घुल्य के मोल प्रभाज है : 

(A) n + N

(B) n / N + n

(C) N / N + n

(D) n / N

Ans. (B)


9. कौन-सी सान्द्रण इकाई ताप से स्वतन्त्र होती है : 

(A) मोललता 

(B) मोलरता

(C) नॉर्मलता 

(D) भार आयतन अनुपात 

Ans. (A)


10. दो द्रवों का एक मिश्रण जो स्थिर संघटन पर उबलता है, कहलाता हैं

(A) हिमांक मिश्रण

(B) ऐजोट्रोप 

(C) ठोस विलयन

(D) इनमें से सभी

Ans. (B)


11. समुद्र जल का परिसारक दाब लगभग होता है : 

(A) 30 atm 

(B) 10 atm

(C) 20 atm 

(D) 1 atm 

Ans. (A)


12. Ca (NO3)2 का वाण्ट-हॉफ गुणांक है : 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans. (C)


13. निम्नलिखित में से कौन अणु संख्याएँ गुण धर्म नहीं है : 

(A) हिमांक अवनमन

(B) क्वथनांक उन्नयन

(C) प्रकाशिक सक्रियता

(D) वाष्प दाब का सापेक्ष अवनमन 

Ans. (C)


14. परमाणु द्रव्यमान बराबर होता है : 

(A) परमाणु के इलेक्ट्रॉनों की संख्या के . 

(B) परमाणु के इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या के योगफल के 

(C) परमाणु के न्यूट्रॉनों की संख्या और प्रोटॉन के योगफल के 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (B)


15. निम्नलिखित में से कौन राउल्ट नियम है ? 

(A) p = p0X

(B) p° = pX

(C) p = kHX

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) 


16. निम्न में से ताप द्वारा प्रभावित नहीं होती है :

(A) नार्मलता

(B) फॉर्मलता 

(C) मोलरता 

(D) मोललता

Ans. (D)


17. परासरणी दाब बढ़ता है, जब : 

(A) तापक्रम बढ़ता है

(B) तापक्रम घटता है।

(C) आयतन बढता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


Solution Chapter Class 12th Exam Most VVI Objective Type Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *