Uncategorized

Class 10th History Chapter Wise Question 2022 कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा इतिहास के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन


1. यूरोप में राष्ट्रवाद


1. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं?

(a) उत्तरी अमेरिका

(b) दक्षिणी अमेरिका

(c) यूरोप

(d) पश्चिमी एशिया


 2. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की गई थी? 

(a) हैप्सबर्ग 

(b) आर्लिया वंश

(c) बूढे वंश 

(d) जारशाही


3. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था? 

(a) लाल सेना 

(b) कार्बोनरी

(c) फिलिक हेटारिया

(d) डायट


4. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था? 

(a) इंग्लैण्ड

(c) आस्ट्रिया 

(d) प्रशा


5. “काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया? 

(a) सेनापति

(b) फ्रांस में राजदूत 

(c) प्रधानमंत्री 

(d) गृहमंत्री


6. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?  

(a) सिपाही 

(b) किसान

(c) जमींदार

(d) नाविक


7. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था? 

(a) लुई 18वाँ 

(b) नेपोलियन बोनापार्ट

(c) नेपोलियन-III 

(d) बिस्मार्क


8. ‘जालवेरिन’ कैसी संस्था थी? 

(a) क्रांतिकारियों की

(b). व्यापारियों की

(c) विद्वानों की 

(d) पादरी एवं सामंतों की


9. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया? 

(a) मेजिनी 

(b) हिटलर

(c) बिस्मार्क

(d) विलियम-I


10. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई? 

(a) 1864 ई० 

(b) 1866 ई०

(c) 1870 ई० 

(d) 1871 ई०


11. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा?

(a) जर्मनी 

(b) यूनान

(c) तुर्की 

(d) इंग्लैण्ड


12. नेपल्स की क्रांति कब हुई थी? 

(a) 1820 ई० 

(b) 1821 ई०

(c) 1822 ई. 

(d) 1823 ई०


13. चार्टिस्ट आन्दोलन कहाँ हुआ? 

(a) फ्रांस

(b) ऑस्ट्रिया 

(c) हंगरी 

(d) इंग्लैण्ड


14. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया :-

(a) 1836 ई० 

(b) 1832 ई०

(c) 1842 ई० 

(d) 1830 ई०


15. ऐतिहासिक द्वन्द्ववाद की व्याख्या किसने की? 

(a) हीगेल 

(b) अन्डर्ट

(c) हम्बोल्ट 

(d) जैकब ग्रीम


16. एड्रियानोपुल की संधि कब हुई? 

(a) 1828 ई० 

(b) 1829 ई .

(c) 1830 ई० 

(d) 1931 ई०


17. एड्रियानोपुल की संधि किन दो देशों के बीच हुई? 

(a) तुर्की-रूस 

(b) यूनान-पोलैण्ड

(c) तुर्की-हंगरी 

(d) हंगरी-पोलैण्ड


 18. सेडॉन का युद्ध किनके बीच हुआ? 

(a) आस्ट्रिया और प्रशा

(b) ब्रिटेन और फ्रांस 

(c) फ्रांस और प्रशा

(d) प्रशा और रूस


10. किस देश का हंगरी पर पूर्ण आधिपत्य था? 

(a) फ्रांस 

(b) ऑस्ट्रिया

(c) ब्रिटेन 

(d) तुर्की


241, पोलैण्ड के विद्रोह को किसने कुचल दिया? 

(a) रूस 

(b) ब्रिटेन

(c) ऑस्ट्रिया 

(d) फ्रांस


21. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था? 

(a) सेडॉन

(b) सेडेवा 

(c) साइडान

(d) फ्रैंकपर्ट


22. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ? 

(a) क्रीमिया का युद्ध

(b) सेडोवा का युद्ध 

(c) प्रशा-डेनमार्क युद्ध

(d) सेडान का युद्ध


23. यंग युरोप का संस्थापक कौन था? 

(a) मेजिनी 

(b) गैरीबाल्डी

(c) विक्टर इमानुएल

(d) मुसोलिनी


24. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था?

(a) तुर्की 

(b) इटली

(c) इंग्लैंड

(d) फ्रांस


25. वियना काँग्रेस कब हुआ था? 

(a) 1815 ई. 

(b) 1818 ई.

(c) 1820 ई० 

(d) 1848 ई.


 

2. समाजवाद एवं साम्यवाद


1. रूस में कषक दास प्रथा का अंत कब हुआ? 

(a) 1861 ई० 

(b) 1862 ई.

(c) 1863 ई० 

(d) 1864 ई०


2. रूस में जार का अर्थ क्या होता था?

(a) पीने का बर्तन 

(b) पानी रखने का मिट्टी

(c) रूस का सामन्त

(d) रूस का सम्राट


3. कार्ल मावर्स का जन्म कहाँ हुआ था? 

(a) इंग्लैण्ड

(b) जर्मनी 

(c) इटली 

(d) रूस


4. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था? 

(a) रूस

(b) जापान

(c) चीन

(d) क्यूबा 


5. निम्नांकित में कौन यूरोपियन समाजबादी नहीं था?

(a) लुई ब्लॉ 

(b) सेंट साइमन

(c) कार्ल मार्क्स 

(d) रॉबर्ट ओवन


6. “वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है?

(a) कार्ल मार्क्स 

(b) टॉलस्टाय

(c) दोस्तोवस्की 

(d) एंजेल्स


7. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?

(a) फरवरी, 1917 ई.

(b) नवम्बर, 1917 ई० 

(c) अप्रैल, 1917 ई०

(d) 1905 ई०


8. लाल सेना का गठन किसने किया था? 

(a) कार्ल मार्क्स 

(b) स्टालिन

(c) ट्राटस्की 

(d) करेंसकी


9. लेनिन की मृत्यु कब हुई? 

(a) 1921 ई०. 

(b) 1922 ई.

(c) 1923 ई० 

(d) 1924 ई०


10. बेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी? 

(a) रूस और इटली

(b) रूस और फ्रांस 

(c) रूस और इंग्लैण्ड

(d) रूस और जर्मनी


11. रूस का पहला समाजवादी कौन था? 

(a) स्टालिन 

(b) प्लेखानोव

(c) लेनिन

(d) टॉलस्टाय


12. रासपुतिन कौन था? 

(a) भ्रष्ट पादरी 

(b) वैज्ञानिक

(c) समाज सुधारक 

(d) दार्शनिक


13. नई आर्थिक नीति कब लागू हुई? 

(a) 1921 ई. 

(b) 1923 ई०

(c) 1920 ई० 

(d) 1924 ई०


14. “दास कैपिटल’ की रचना किसने की? 

(a) एंजेल्स 

(b) दोस्तोवस्की

(c) टॉलस्टाय 

(d) कार्ल मार्क्स


15. रूस के सम्राट को क्या कहा जाता है? 

(a) फराओं 

(b) जार

(c) राजा

(d) रिजेंट 


16. मजदूर दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 1 अप्रैल

(b) 1 मई 

(c) 15 अप्रैल 

(d) 8 मार्च


17, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 4 जून 

(b) 1 दिसम्बर 

(c) 15 अप्रैल 

(d) 8 मार्च


18. ‘समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है? 

(a) दास कैपिटल 

(b) वार एण्ड पीस

(c) स्पार्क 

(d) कम्युनिष्ट घोषणापत्र


19. कार्ल मार्क्स ने किसके साथ मिलकर कम्युनिष्ट घोषणापत्र प्रकाशित किया? 

(a) जेन 

(b) दोस्तोवस्की

(c) एंजिल्स

(d) टॉलस्टाय


20. जार निकोलस द्वितीय की पत्नी जरीना किस देश की राजकुमारी थी?

(a) इटली

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) ऑस्ट्रिया


21. साम्यवादी घोषणा पत्र के लेखक थे : 

(a) लियो टॉल्सटॉय

(b) ट्रॉट्स्की 

(c) लेनिन 

(d) कार्ल मार्क्स और एंगल्स


22. निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है ? 

(a) लेनिन 

(b) स्टालिन

(c) जेडॉन्ग 

(d) कार्ल मार्क्स


23. “दास कैपिटल’ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?

(a) 1848 में

(b) 1864 में

(c) 1867 में

(d) 1883 में


 

 

3. हिंद-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन


1. हिंद-चीन क्षेत्र में कौन से देश आते हैं? 

(a) चीन, वियतनाम, लाओस

(b) हिंद-चीन, वियतनाम

(c) कंबोडिया, वियतनाम, लाओस 

(d). कंबोडिया, वियतनाम, चीन, थाईलैण्ड


2. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है? 

(a) वियतनाम 

(b) थाईलैंड

(c) लाओस 

(d) कम्बोडिया


3. हिंद-चीन पहँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे? 

(a) इंग्लैण्डवासी 

(b) फ्रांसीसी

(c) पुर्तगाली

(d) डच


 4. हिंदी-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे : 

(a) फ्रांसीसी 

(b) शासक वर्ग

(c) कोलोन 

(d) जेनरल


5. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे? 

(a) वियतनाम

(b) लाओस

(c) थाईलैण्ड 

(d) कम्बोडिया


9. ‘द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखा?

(a) हो-ची-मिन्ह 

(b) फान बोई-चाऊ

(c) कुआंग 

(d) त्रिथु 


7. मार्च 1946 ई० में फ्रांस व वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है? 

(a) जेनेवा समझौता

(b) हनोई समझौता

(c) पेरिस समझौता 

(d) धर्मनिरपेक्ष समझौता


8. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया?

(a) रसेल 

(b) हो-ची-मिन्ह

(c) नरोत्तम सिंहनुक 

(d) रूसो


9. हिंद-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?

(a) वाशिंगटन

(b) निकसन

(c) जार्ज बुश

(d) रुजवेल्ट


10. होआ-होआ आंदोलन किस प्रकृति का था? 

(a) क्रांतिकारी 

(b) धार्मिक

(c) साम्राज्यवादी समर्थक

(d) क्रांतिकारी धार्मिक


11. जेनेवा समझौता कब हुआ था? 

(a) 1954 

(b) 1960

(c) 1950 

(d) 1946


12. वियतनाम का एकीकरण कब पूर्ण हुआ? 

(a) 1970 

(b) 1980 

(c) 1979

(d) 1975


13. अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

(a) जोन्गुएन आई 

(b) हो-ची-मिन्ह 

(c) बाओदायी 

(d) फान-चू-त्रिन्ह


14. दिएन-विएन-फू के युद्ध में कौन बुरी तरह हार गया था? 

(a) पुर्तगाल 

(b) फ्रांस

(c) कम्बोडिया

(d) अमेरिका


15. क्रांतिकारी संगठन ‘दुई-तान-हुई’ के नेता कौन थे? 

(a) फान-बोई-चाऊ 

(b) हो-ची-मिन्ह

(c) कुआंग दें 

(d) सुवन्न फूमा


16. जापान ने हिन्द-चीन पर कब अधिकार जमा लिया? 

(a) 1939 ई० 

(b) 1940 ई०

(c) 1941 ई०

(d) 1942 ई.


17. स्कॉलर्स विद्रोह कब हुआ? 

(a) 1868 ई०

(b) 1872 ई.

(c) 1866 ई०

(d) 1864 ई.


18. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी? 

(a) 1907 ई० 

(b) 1908 ई०

(c) 1910 ई. 

(d) 1911 ई०


19. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया? 

(a) सूर्यवर्मन द्वितीय

(b) नोरोदोम सिहानॉक

(c) कुआंग 

(d) इनमें से कोई नहीं


 

 

4. भारत में राष्ट्रवाद


1. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ? 

(a) गुरदयाल सिंह, 1916 ई०

(b) चन्द्रशेखर आजाद, 1920 ई.

(c) लाला हरदयाल, 1913 ई. 

(d) सोहन सिंह भाखना, 1918 ई०


2. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड किस तिथि को हुआ? 

(a) 13 अप्रैल, 1919 ई०

(b) 14 अप्रैल, 1919 ई. 

(c) 15 अप्रैल, 1919 ई.

(d) 16 अप्रैल, 1919 ई.


3. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ? 

(a) 1916 ई०

(b) 1918 ई०

(c) 1920 ई०

(d) 1922 ई.


4. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ?

(a) सितम्बर 1920 ई०, कलकत्ता

(b) अक्टूबर 1920 ई०, अहमदाबाद

(c) नवम्बर 1920 ई०, फैजपुर

(d) दिसम्बर 1920 ई०, नागपुर


5. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ?

(a) 1920 ई०, तुर्की

(b) 1920 ई०, अरब

(c) 1920 ई०, फ्रांस

(d) 1920 ई०, नागपुर


6. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब और किस यात्रा से शुरू हुआ? 

(a) 1920 ई॰, भुज

(b) 1930 ई., अहमदाबाद

(c) 1930 ई०, दाण्डी

(d) 1930 ई०, रम्पा


7. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ? 

(a) 1929 ई०, लाहौर

(b) 1931 ई०, कराची 

(c) 1933 ई०, कोलकाता

(d) 1937 ई०, बेलगाँव


8. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ? 

(a) 1923 ई०, में गुरु. गोलवलकरन ने

(b) 1925 ई०, में के० बी० हेडगेवार ने

(c) 1926 ई०, में चितरंजन दास ने 

(d) 1923 ई०, में लाल चंद ने


9. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई? 

(a) बारदोली

(b) अहमदाबाद

(c) खेड़ा 

(d) चंपारण


10. रम्पा विद्रोह कब हुआ ? 

(a) 1916 ई. 

(b) 1917 ई.

(c) 1918 ई० 

(d) 1919 ई०


11. वेदों की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया? 

(a) स्वामी विवेकानन्द

(b) रामकृष्ण परमहंस 

(c) राजा राममोहन राय

(d) स्वामी दयानन्द सर


12. किसने 1920 ई. में ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किया?

(a) लाजपत राय 

(b) आई.एन. जोशी

(c) सत्यभक्त 

(d) एम. एन. राय


13. अली मुसालियार ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया। 

(a) संथाल विद्रोह

(b) मोपला विद्रोह

(c) रंपा विद्रोह

(d) खोंड विद्रोह


14. निम्न में से किसे सीमांत गांधी या बादशाह खान कहा जाता है?

(a) महात्मा गाँधी

(b) आगा खाँ

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) खान अब्दुल गफ्फार खाँ


15. चंपारण विद्रोह कब हुआ?

(a) 1916 ई.

(b) 1919 ई.

(c) 1918 ई.

(d) 1917 ई.


16. किस अधिनियम के द्वारा मुसलमानों को पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया?

(a) 1909 ई.

(b) 1919 ई.

(c) 1935 ई.

(d) 1926 ई.


17. मॉर्लो मिन्टो सुधार कब हुआ था ?

(a) 1917

(b) 1910

(c) 1908


18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

(a) ए० ओ० ह्यूम 

(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(c) बदरुद्दीन तैय्यब जी

(d) एनी बेसेंट


19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की ?

(a) ए. ओ० ह्यूम 

(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(c) बदरुद्दीन तैय्यब जी

(d) एनी बेसेंट


20. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) सुभाषचन्द्र बोस

(c) कैप्टन मोहनसिंह

(d) रविन्द्रनाथ टैगोर


21. किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया ? 

(a) 1922

(b) 1924

(c) 1927

(d) 1928


22. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन किस वर्ष हुआ था?

(a) 1921

(b) 1928

(c) 1929

(d) 1936


23. टीपू सुल्तान शासक थे :-

(a) मैसूर

(b) शिमला

(c) कश्मीर

(d) इनमें से कोई नहीं


24. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ? 

(a) मुंगेर

(b) खगड़िया

(c) पटना

(d) इनमें से कोई नहीं


25. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की? 

(a) राजा राममोहन राय

(b) दयानंद सरस्वती 

(c) विवेकानंद

(d) रामकृष्ण परमहंस


26. गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की? 

(a) 1895 

(b) 1900

(c) 1915

(c) 1916


27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई? 

(a) 1885 

(b) 1890

(c) 1895 

(d) 1900


28. सिपाही विद्रोह कब हुआ था? .. 

(a) 1855 ई०

(b) 1857 ई.

(c) 1885 ई.

(d) 1887 ई. 

 

 

5. अर्थव्यवस्था और आजीविका


1. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ? 

(a) 1769 ई.

(b) 1770 ई.

(c) 1773 ई.

(d) 1775 ई.


2. सेफ्टीलैंप का आविष्कार किसने किया? 

(a) जेम्स हारग्रीब्ज़

(b) जॉन के 

(c) क्राम्पटन

(d) हफ्री डेवी


3. बंबई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की स्थापना कब हुई? 

(a) 1854 ई.

(b) 1885 ई०

(c) 1907 ई.

(d) 1914 ई.


4. 1917 ई० में भारत में पहला जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ? 

(a) कलकत्ता

(b) दिल्ली

(c) बम्बई

(d) पटना


5. भारत में कोयला उद्योग का आरंभ कब हुआ? 

(a) 1907 ई.

(b) 1814 ई०

(c) 1916 ई०

(d) 1919 ई.


6. जमशेदजी टाटा ने टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना कब की? 

(a) 1854 ई०

(b) 1907 ई०

(c) 1915 ई.

(d) 1923 ई०


7. भारत में टाटा हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई? 

(a) 1910 ई.

(b) 1951 ई०

(c) 1955 ई.

(d) 1962 ई० 


8. इंग्लैण्ड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ? 

(a) 1838 ई०.

(b) 1881 ई.

(c) 1918 ई०

(d) 1932 ई.


9. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई? 

(a) 1848 ई.

(b) 1881 ई.

(c) 1885 ई०

(d) 1920 ई०


10. भारत के लिए पहला फैक्टरी एक्ट कब पारित हुआ? . 

(a) 1838 ई.

(b) 1858 ई.

(c) 1881 ई०

(d) 1911ई.


11. वैज्ञानिक समाजवाद का प्रतिपादन किसने किया? 

(a) लुई ब्लांक 

(b) कार्ल मार्क्स

(c) राबर्ट ओवन 

(d) लाला लाजपत राय 


12. रिचर्ड आर्काटने कौन सी मशान ने कौन सी मशीन बनाई थी?

(a) स्पिनिंग फ्रेम 

(b) स्पिनिंग जेनी

(c) रेल 

(d) पावरलूम 


13. द्वारकानाथ टैगोर कहाँ के उद्योगपति थे? 

(a) बंगाल

(b) बंबई

(c) मद्रास 

(d) कनाटक


14. AITU का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया? 

(a) मोतीलाल नेहरू 

(b) लाला लाजपत राय

(c) महात्मा गाँधी 

(d) चितरंजन दाम


15. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस वर्ष हई ? 

(a) 1917 

(b) 191

(c) 1921 

(d) 1923


16. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है: 

(a) ओडिशा में 

(b) झारखंड में

(c) मध्य प्रदेश में 

(d) पश्चिम बंगाल में


17. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था:

(a) अब्राहम डर्बी ने

(b) जेम्स वाट ने

(c) जार्ज स्टीफेंसन ने

(d) राबर्ट फुल्टन ने


 

6. शहरीकरण एवं शहरी जीवन


1. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी?. 

(a) प्रगतिशील प्रवृत्ति 

(b) आक्रामक प्रवृत्ति

(c) रूढ़िवादी प्रवृति

(d) शोषणकारी प्रवृत्ति


2. शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है? 

(a) सीमित. क्षेत्र 

(b) प्रभाव क्षेत्र

(c) विस्तृत क्षेत्र 

(d) सभी


3. स्थायी कृषि के प्रभाव से कैसा जमाव सम्भव हुआ? 

(a) संपत्ति 

(b) ज्ञान

(c) शांति 

(d) बहुमूल्य धातु


4. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई?

(a) जीवन-निर्वाह अर्थव्यवस्था

(b) मुद्राप्रधान अर्थव्यवस्था 

(c) शिथिल अर्थव्यवस्था

(d) सभी


5. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है? 

(a) ग्राम में 

(b) कस्बे में

(c) नगर में 

(d) महानगर में


6. 1810 से 1880 ई. तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?

(a) 20 लाख 

(b) 30 लाख

(c) 40 लाख 

(d) 50 लाख 


7. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई?

(a) 1850 ई०

(b) 1855 ई. 

(c) 1860 ई० 

(d) 1870 ई.


 8. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया? 

(a) उद्योगपति वर्ग 

(b) पूँजीपति वर्ग

(c) श्रमिक वर्ग 

(d) मध्यम वर्ग


9. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ? 

(a) श्रमिक वर्ग 

(b) मध्यम वर्ग

(c) कृषक वर्ग

(d) सभी वर्ग 


10. टेनेमेंट्स क्या था? 

(a) कामचलाऊ मकान

(b) महल

(c) पक्के मकान 

(d) बड़े मकान


11. सबसे पहले भूमिगत रेल कहाँ बनी? 

(a) लंदन की पैडिंग्टन और फैरिंग्अन स्ट्रीट के बीच 

(b) पेरिस में

(c) न्यूयॉर्क में 

(d) इनमें से कोई नहीं


12. सबसे पहली भूमिगत रेल कब बनी? 

(a) 1863 ई. में 

(b) 1864 ई. में

(c) 1865 ई० में 

(d) 1866 ई. में


13. गार्डन सिटी की अवधारणा किसने विकसित की थी? 

(a) एबनेजर हावर्ड

(b) विलियम 

(c) नेपोलियन तृतीय

(d) हॉसमन


14. खूनी रविवार किसे कहा जाता है? 

(a) 1887 ई. के नवम्बर माह के रविवार को

(b) 1888 ई० के रविवार को

(c) 1889 ई० के रविवार को 

(d) इनमें से किसी को नहीं


15. सिटी ऑफ बाम्बे इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्थापना कब हुई? 

(a) 1898 ई० 

(b) 1899 ई०

(c) 1995 ई. 

(d) 1892 ई.


16. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था? 

(a) सैनिक रखने के लिए

(b) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए

(c) अनाज रखने के लिए

(d) पूजा करने के लिए


17. पटना का प्राचीन नाम क्या था? 

(a) राजगीर 

(b) पाटलिपुत्र

(c) पावापुरी

(d) नालंदा


 

7. व्यापार और भूमण्डलीकरण


1. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?

(a) सूती मार्ग 

(b) रेशम मार्ग

(c) उत्तरा पथ

(d) दक्षिण पथ


2. पहले विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभर कर आया? 

(a) अलेक्जेण्ड्रिया 

(b) दिलमुन

(c) मैनचेस्टर 

(d) बहरीन


3. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रान्ति कौन-सी थी? 

(a) वाणिज्यिक क्रांति

(b) औद्योगिक क्रांति 

(c) साम्यवादी क्रान्ति

(d) भौगोलिक खोज


4. ‘गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे? 

(a) पूर्वी क्षेत्र 

(b) पश्चिमी क्षेत्र

(c) उत्तरी क्षेत्र 

(d) दक्षिणी क्षेत्र


5. विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरम्भ हुआ? 

(a) 15वीं शताब्दी

(b) 18वीं शताब्दी

(c) 19वीं शताब्दी 

(d) 20 वीं शताब्दी


6. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था? 

(a) 1914 ई० 

(b) 1922 ई०

(c) 1929 ई० 

(d) 1927 ई० 


7. आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ? 

(a) साम्यवादी शासन प्रणाली

(b) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली 

(c) फासीवादी-नाजीवादी शासन

(d) पूँजीवादी शासन प्रणाली


8. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ? 

(a) 1945 ई० 

(b) 1947 ई०

(c) 1944 ई० 

(d) 1952 ई०


9. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई? 

(a) 1990 के दशक में

(b) 1970 के दशक में 

(c) 1960 के दशक में

(d) 1980 के दशक में


10. ‘द्वितीय महायुद्ध के बाद में यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ? 

(a) सार्क 

(b) नाटो

(c) ओपेक 

(d) यूरोपीय संघ


11. चीन में क्रांति कब हुई थी? 

(a) 1949 ई. 

(b) 1947 ई०

(c) 1950 ई० 

(d) 1948 ई०


12. अमेरिका का पता किसने लगाया? 

(a) मैगलन 

(b) वास्कोडिगामा

(c) कोलंबस 

(d) हेनरी


13. आईएमएफ० और विश्व बैंक ने काम करना कब शुरू किया? 

(a) 1945 ई० 

(b) 1947 ई.

(c) 1951 ई० 

(d) 1950 ई.


14. कार्न ला किस देश का कानून था? 

(a) भारत का 

(b) चीन का

(c) अमेरिका का 

(d) ब्रिटेन का


15: वी० एस० नायपाल कौन थे? 

(a) नोबेल पुरस्कार विजेता

 (b) व्यापारी 

(c) इंजीनियर 

(d) मजदूर नेता


16. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है ? 

(a) अनुबंधित मजदूर

(b) रोगियों को

(c) छिपकली को 

(d) अंग्रेजों को


17. औद्योगिक क्रान्ति योजना के तहत पहले या शुरू में कौन-से उद्योग शामिल थे? 

(a) कोयला, कपास और लौह

(b) तांबा, मशीनें और ऊनी वस्त्र

(c) प्लास्टिक, लौह और मोटर वाहन 

(d) कोयला, मैंगनीज और विमानन


18. दुनिया के कितने देश संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य हैं?

(a) 100 

(b) 193

(c) 200 

(d) 210


 

8. प्रेस-संस्कृति एवं राष्ट्रवाद


1. महात्मा गाँधी ने किस पत्र का संपादन किया? 

(a) कॉमनवील

(b) यंग इंडिया

(c) बंगाली 

(d) बिहारी


2. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी? 

(a) हरिजन 

(b) भारत मित्र

(c) अमृत बाजार पत्रिका

(d) हिन्दुस्तान रिव्यू


3. 13वीं सदी में किसने ब्लॉक प्रिंटिंग के नमूने यूरोप में पहुँचाए? 

(a) मार्कोपोलो 

(b) निकितिन 

(c) इत्सिग 

(d) मेगास्थनीज


4. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था? 

(a) अमेरिका

(b) जर्मनी 

(c) जापान

(d) इंग्लैण्ड


5. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की? 

(b) गीता

(c) हदीस 

(d) बाइबिल


6. इंग्लैण्ड में मुद्रण कला को पहुंचाने वाला कौन था? 

(a) हैमिल्टन 

(b) कैक्सटन

(c) एडिसन 

(d) स्मिथ


7. किसने कहा, “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा’? 

(a) महात्मा गाँधी 

(b) मार्टिन लूथरं

(c) मुहम्मद पैगम्बर

(d) ईसा मसीह 


8. रूसो कहाँ का, दार्शनिक था? 

(a) फ्रांस 

(b) रूस

(c) अमेरिका 

(d) इंग्लैण्ड


9. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई? 

(a) भारत 

(b) जापान 

(c) चीन 

(d) अमेरिका


10. किस देश की सिविल सेवा परीक्षा ने मुद्रित पुस्तकों (सामग्रियों) की माँग बढ़ाई?

(a) मिस्त्र 

(b) भारत 

(c) चीन 

(d) जापान


11. मुद्रण तकनीक का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ था?

(a) भारत 

(b) चीन

(c) इंग्लैण्ड 

(d) इटली


12. मार्टिन लूथर कौन थे? 

(a) दार्शनिक  

(b) राजनीतिज्ञ

(c) धर्म सुधारक 

(d) समाज सुधारक


13. इन्क्वीजीशन क्या था? 

(a) धर्म अदालत 

(b) दीवानी अदालत

(c) फौजदारी अदालत 

(d) राजकीय अदालत


14. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट कब पास हुआ? 

(a) 1978 ई. 

(b) 1879 ई.

(c) 1778 ई० . 

(d) 1878 ई.


15. इनमें से कौन निम्न जातीय आन्दोलन के प्रणेता थे? 

(a) महात्मा गाँधी 

(b) ज्योतिबा फूले

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) भीमराव अम्बेडकर


16. “हिन्द स्वराज’ पुस्तक के लेखक कौन थे? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहरलाल नेहरू 

(c) सुभाष चन्द्र बोस

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर


17. ‘पंचानवे स्थापनाएँ’ किसकी रचना है ? 

(a) मार्टिन लूथर

(b) कार्ल मार्क्स

(c) मार्टिन लूथर किंग

(d) द्वारका नाथ टैगोर


18. ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया? 

(a) रामकृष्ण वर्मा

(b) श्रीकृष्ण सिंह 

(c) मजहरूल हक 

(d) सच्चिदानंद सिन्हा


19. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?

(a) चीन 

(b) जर्मनी

(c) जापान 

(d) रोम


20. ऐतिहासिक मुद्रण शोध कब शुरू हुआ था ? 

(a) 1430 

(b) 1440

(c) 1445 

(d) 1450


Class 10th History Chapter Wise Question 2022 कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा इतिहास के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *